Things to keep in mind while buying a new mobile

  

 

  नया मोबाइल खरीदते समय किन बातो का ध्यान       रखना चाहिए।  


new smartphone
दोस्तों क्या आप जानना चाहते है कि  फोन खरीदते समय हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?  इस पोस्ट  में हम आपको पांच ऐसे टिप्स देंगे जो स्मार्टफोन खरीदते वक्त आपके बहुत काम आएंगे साथ ही यह जानकारी एक बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने में आपकी मदद करेगा। तो चलिए जानते हैं।  


 1. जब आप किसी स्टोर से या फिर ऑनलाइन खरीदते  हैं तो सबसे पहले आप उसकी स्क्रीन पर नजर रख सकते हैं कि हमें कौन सा स्क्रीन लेना है।  अक्सर लोग भ्रमित रहते हैं कि फोन की कौन सी स्क्रीन अच्छी रहती है एलसीडी या फिर एमोलेड। दरअसल एलसीडी डिस्प्ले में ब्राइटनेस ज्यादा होती है , लेकिन एमोलेड पैनल बैटरी की बचत करता है साथ ही इसमें कलर काफी अच्छे दिखते हैं। ऐसे में अगर एलसीडी और एमोलेड में से किसी एक को चुनना हो तो हमेशा एमोलेड को चुनाव करें। 


 2. दूसरी  बहुत इंपोर्टेंट चीज़ है मोबाइल खरीदते  समय वह है मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम।  फोन करते समय ध्यान रखें कि फोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है ,  लोकल बाजार में दो तरह की ऑपरेटिंग सिस्टम है।   एक एंड्राइड सिस्टम है और दूसरा है आईओएस।  एंड्रॉयड गूगल का है जिसका लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड वन है,  जबकि आईओएस एप्पल का ऑपरेटिंग सिस्टम है।  एंड्रॉयड के मुकाबले ऑपरेटिंग सिस्टम ज्यादा सुरक्षित होता है. 


3. तीसरा जो आपको देखना है फोन खरीदते  समय वह फोन का प्रोसेसर।  प्रोसेसर मोबाइल का दिल होता है ,  ऐसे में फोन खरीदते समय प्रोसीजर पर जरूर ध्यान दें। बाजार में क्वालकॉम , मीडियाटेक , हेलिओ,  एप्पल , बावनी जैसी कंपनियों के प्रोसेसर मौजूद हैं।  लेकिन इन प्रोसेसर के नाम के बजाय इसके चिपके साइज पर ध्यान देना चाहिए।  बता दे , कि चिप का साइज  जितना छोटा होता है उसके परफ़ॉर्मेन्स  उतनी ही अच्छी होती है।   चिप साइज को नैनोमीटर में नापा जाता है 12 एमएम ,7 एमएम, 5 एमएम साइज में आते हैं।  अगर आप महंगा स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो 5 एमएम चिपसेट वाले स्मार्टफोन को खरीदना बेहतर होगा। 


4. आपको इसके बाद  देखना है मोबाइल का कैमरा।  फोन के कैमरे का  चुनाव ज्यादा मेगापिक्सल और ज्यादा लेंस के आधार पर नहीं करना चाहिए , अगर ऐसा होता तो कम  मेगापिक्सल वाले आईफोन से इतनी अच्छी फोटो नहीं क्लिक होती।  कैमरे की गारंटी ज्यादा मेगापिक्सल से नहीं होती है बल्कि कैमरे के सेंसर साइज ,एपर्चर ,शटर स्पीड और प्रोसेसर से होता है।  ऐसे में फोन खरीदते  समय कैमरे से जुड़ी इन बातों पर ज्यादा ध्यान दें , बजाए मेगापिक्सल के। 


 5. और आखरी जो बहुत इंपोर्टेंट चीज होती है वह है मोबाइल की बैटरी।  ज्यादा ऐप और डेली यूज़ करने के चलते फोन में बड़ी बैटरी का होना जरूरी हो गया है। बेहतर होगा कि फोन में हमेशा 4000 एमएच बैटरी का चुनाव करें।  आजकल के फोन ज्यादा ब्राइटनेस और ज्यादा रेगुलेशंस के साथ आते हैं जो ज्यादा तेजी से बैटरी की खपत भी करते हैं , इसलिए बैटरी का चुनाव हमेशा 4000mh के ऊपर ही रखे। 

 

तो यह थी 5 चीजें जो  स्मार्टफोन खरीदते  समय आपको खास ध्यान रखना है। इसके अलावा बाकी चीजों पर भी आप ध्यान दे सकते हैं ,  पर इन चीजों के साथ कोई भी समझौता ना करें।  उम्मीद है आपको फोन खरीदते समय यह  जानकारी काम आने वाले हैं।  यदि आपको  हमारा यह पोस्ट पसंद आई हो तो एक कमेंट जरूर कर दीजिएगा।  


Friends, do you want to know what things we should keep in mind while buying the phone? In this post, we will give you five such tips that will help you a lot when buying a smartphone, as well as this information will help you in buying a best smartphone. So let's know.


 When you buy from a store or online, first of all you can keep an eye on its screen which screen we have to take. Often people are confused about which screen of the phone is good LCD or AMOLED. Actually the LCD display has more brightness, but the AMOLED panel saves the battery as well as the colors look quite good in it.

In such a situation, if you have to choose between LCD and AMOLED, then always choose AMOLED.


 Another very important thing when buying mobile is the operating system of mobile. While making a call, keep in mind that it is necessary to have the latest operating system in the phone, there are two types of operating systems in the local market. One is Android system and the other is iOS. Android is Google's latest version, Android One, while iOS is Apple's operating system. Operating system is more secure than Android.


The third thing you have to look for when buying a phone is the processor of the phone. Processor is the heart of mobile, so when buying a phone, pay attention to the processor.

 Processors of companies like Qualcomm, MediaTek, Helio, Apple, Bavni are present in the market. But instead of the name of these processors, attention should be paid to its sticking size. Explain that the smaller the chip size, the better its performance. The chip size is measured in nanometers and comes in 12 mm, 7 mm, 5 mm sizes. If you are going to buy expensive smartphone then it would be better to buy a smartphone with 5mm chipset.


After this for you, you have to see the mobile camera. The camera of the phone should not be chosen on the basis of more megapixels and more lenses, if it were, then a low-megapixel iPhone would not have clicked such a good photo. The camera is not guaranteed by more megapixels, but the camera's sensor size, aperture, shutter speed, and processor. In such a situation, while buying the phone, pay more attention to these things related to the camera, rather than megapixels.


 And the last thing that is very important is the mobile battery. Due to more apps and daily use, it has become necessary to have a large battery in the phone.

 It is better to always choose 4000 MH battery in the phone. Today's phones come with more brightness and more regulations which also consume the battery more quickly, so always keep the battery selection above 4000mh.

 

So these were the 5 things that you have to take special care while buying a smartphone.

 Apart from this, you can also pay attention to other things, but do not compromise with these things. Hopefully, this information will come in handy when you buy the phone. If you liked our post, then definitely do a comment.

you can read also this post : - SAMSUNG GALAXY A32