Google Pay account कैसे बनाये ?

Google Pay क्या है ?

 Google Pay  एक ऑनलाइन पेमेंट app है , जो पेमेंट के लिए ( UPI ) unified payments interface का इस्तेमाल करती है। 

आप जानते ही होंगे Google Pay   गूगल का अपना product है।  जिसकी वजह से हम इस पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते है। 

क्यूंकि हम और आप जानते है गूगल को , कि  कितनी बड़ी कंपनी है । 

पुरे दुनिये में काम करती है गूगल।  इसलिए Google Pay का इस्तेमाल सुऱक्षित और भरोसेमंद माना  जा सकता है। 

ऐसे बहुत से ऑनलाइन पेमेंट app है बाजार में।  लेकिन आए दिन कुछ ना कुछ डाटा चोरी को 

लेकर बहुत सी खबरे हमें सुनने  को मिलती है।  लेकिन Google Pay के साथ भरोसा दिखा सकते है। 

Google Pay account कैसे बनाये ?

 play store पर आपको Google Pay app आसानी से मिल जाएगी।  सबसे पहले इसे  डाउनलोड  ले। 

आप हमारा refferal code का इस्तेमाल कर सकते है , जिससे आपको 21 रु मिल जायेगे।    

        👇👇👇👇👇👇👇👇

                  2q0zh57

Google pay Download Link --  https://g.co/payinvite/2q0zh57

डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे।  ओपन होने के बाद आपको इसमें अपना

मोबाइल नंबर डालना है countru code के साथ।  उचित यही होगा कि आपके बैंक में

जो मोबाइल नंबर आपने दिया है , उसी नंबर को यहाँ भी डाले।  

इसके बाद अगले पेज पर पहुंच जायेगे जहाँ आपको अपना ईमेल अकाउंट select करने  कहा जायेगा। 

जिस ईमेल अकाउंट को आप देना चाहते है उसे यहाँ select कर ले।  

इसके बाद Google Pay के सारे term & conditions आपको देखने मिल जायेगे।

  यदि आप चाहे तो इसे पढ़ सकते है। इसके बाद accept and continue पर क्लिक कर देना है।  

accept and continue पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा। 

जो 6 अंको का होगा।  इसे भर दे।  OTP verify  होने के बाद अगले पेज पर पहुंच जायेगे।  

इस पेज पर आपको पासवर्ड लगाने का option मिलेगा।  यहाँ 2 option मिलेंगे पासवर्ड लगाने के लिए।  

1 . use your screen lock :  यदि आप चाहते है कि आपके फ़ोन में फ़ोन के screen को ऑन करने के लिए जो पासवर्ड आपने लगाया हुवा है, उसी पासवर्ड को Google Pay app को ऑन करने के लिए लगाना चाहते है।  तो पहले option पर  ( use your screen lock ) क्लिक करे।  

2. और यदि आप चाहते है कि  Google Pay app के लिए अलग से पासवर्ड बनाये , तो दूसरे option ( create google pay  ) पर क्लिक करेंगे।  

select करने के बाद  continue पर  क्लिक  करना है।  

continue करने के बाद फ़ोन के contact को allow करने के लिए आपसे परमिशन माँगा जायेगा।  इसपर allow पर क्लिक कर दे।  

और इस तरह आपका Google Pay अकाउंट बन चूका।  जिसका होम पेज कुछ इस तरह नजर आएगा। 

आप इसे भी पढ़ सकते है -   PAYTM से बैंक में पैसे कैसे TRANSFER करे  


google pay

आप youtube पर हमारा वीडियो भी देख सकते है।  



Google Pay का इस्तेमाल कैसे करें ?


जैसा कि आप जानते है Google Pay ऑनलाइन पेमेंट app है। तो
इसके जरिये आप हर तरह के पेमेंट कर सकते है। जैसे कि
मोबाइल रिचार्ज , बिजली बिल का पेमेंट वो भी घर बैठे अपने फ़ोन से।
बस , रेल और हवाईजहाज की टिकट भी बुक कर सकते है। साथ ही
अपने आस पास स्थानीय इलाको में भी किसी भी दुकान में खरीदारी के
बाद अपना बिल ऑनलाइन दे सकते है Google Pay से।


आप Zomato , Swiggy जैसे aap से अपना पसंदीता खाना आर्डर कर
सकते है। आप amazon , flipkart जैसे वेबसाइट से मनचाहा खरीदारी
कर के Google Pay से पेमेंट कर सकते है।
आप किसी को भी घर बैठे अपने मोबाइल से Google Pay के जरिये पैसे
भेज सकते है। जिसे आप पैसा भेजना चाह रहे है , यदि वो व्यक्ति
Google Pay का इस्तेमाल नहीं करता , तौभी आप उसे पैसे भेज सकते
है। ऐसे में आपको उसके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने पड़ेगे। जिसे
आप Google Pay के जरिये ही बहुत आसानी से घर बैठे ही भेज सकते है।

Google Pay से पैसे कैसे कमाए ?

online payment app ( Google Pay ) से पैसे कमाने के ऐसे तो बहुत से
तरीके है। लेकिन मैं यहाँ आपको सिर्फ वही तरीका बताउंगा जो सबसे आसान
, उचित और ज्यादा फायदेमंद है। बाकि तरीके इतने विश्वासजनक नहीं है , इसलिए उन तरीको की बात यहाँ नहीं करेंगे। मैं जो तरीके आपको बताने जा रहा हूँ , वो तरीका खुद Google Pay हमें देता है। ताकि उसके यूजर भी Google Pay से कुछ पैसे कमा सके।


1 . पहला तरीका है - Google Pay app को अपने दोस्तों को share करके। आपको Google Pay एक invitation लिंक देगी , जिसके जरिये आप अपने
दोस्तों को invite कर सकते हो। जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए लिंक से
Google Pay को डाउनलोड करेगा। और डाउनलोड करने के बाद जैसे ही वो व्यक्ति अपना पहला पेमेंट किसी को भी Google Pay के जरिये करता है ,

तो आपको आपके Google Pay अकाउंट में 125 रु तुरंत मिल जायेगे। आप सोच सकते है एक व्यक्ति के डाउनलोड से आपको 125 रु मिल रहे है। तो आप कितना ज्यादा कमा कर सकते है। इसके लिए सिर्फ आपके पास बहुत से लोग होने चाहिए।


2 . दूसरा तरीका है --- Google Pay reward . जब भी किसी को अपने Google Pay से पेमेंट करते हो , जैसे आपने बिजली का बिल ऑनलाइन भर दिया। किसी दुकान पर कुछ भी खरीदने के बाद cash पैसो का इस्तेमाल करने के बजाएं ऑनलाइन आपने भुगतान कर दिया। किसी को आपने पैसे भेज दिए। मतलब जितनी बार आप Google Pay का इस्तेमाल करके ऑनलाइन कुछ भी भुगतान
करेंगे , उतनी बार हर भुगतान पर हमें Google Pay की तरफ से कैशबैक मिलेगा।
या कैशबैक की जगह कुछ न कुछ reward मिलते रहेंगे। तो इस तरह आप जितना ज्यादा Google Pay का इस्तेमाल करेंगे , उतना ज्यादा पैसे बना सकते है।

Paytm से बैंक में पैसे कैसे transfer करे

 नमस्कार दोस्तों , आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि paytm से किसी के बैंक अकाउंट में 

पैसे कैसे ट्रांसफर करे।

अब समय ऑनलाइन payment और ऑनलाइन transaction का है।

ऐसे में यदि आप अभी भी manually payment और transcations करते है तो

कहीं ना कहीं आप इस तेज़ रफ़्तार वाली जिंदगी में बहुत पीछे रह जायेगे।


जिन कामों के लिए पहले लम्बी लम्बी लाइनें लगनी होती थी ,

अब वही काम लोग घर बैठे अपने मोबाइल से बहुत आसानी से कर लेते है।

यदि आपके हाथ में भी एक स्मार्टफोन है तो आप भी इसका इस्तेमाल करके बहुत सारी

सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

Paytm ka use kaise kare


यदि आप paytm का इस्तेमाल कर रहे है अपने मोबाइल पर , तो आपको पता ही होगा कि

paytm में कितनी सारी सुविधाएं मिल जाती है। आप घर बैठे बिजली का बिल भर सकते है।

मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। बस , ट्रैन , फ्लाइट की टिकेटे खरीद सकते है।

ऐसे बहुत से काम आप आसानी से घर बैठे कर लेंगे जिनके लिए पहले आपको

कितना मेहनत और समय देना पड़ता था।


इस कड़ी में आप paytm से किसी को भी पैसे भेज सकते कुछ सेकंड में वो भी अपने मोबाइल से घर बैठे।

इसके लिए आपको बैंक का चक्कर काटने की जरूर ही नहीं है। आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।

अब आप अपनों से कितनी ही दुरी पर क्यों ना हो , दुनिया के किसी भी कोने में हो।

पैसे लेन -देन की समस्या अब ख़त्म हो चुकी है।

paytm से बैंक में पैसे कैसे transfer करे ?


किसी को भी paytm से पैसे भेजना बहुत आसान है। जब सामने वाला यानि ,

जिनको आप पैसा भेजना चाहते है यदि वो भी अपने फ़ोन में paytm इस्तेमाल करता हो तो।

लेकिन यदि जिनको आप पैसा भेजना चाहते है उनके पास paytm नहीं है तो थोड़ी सी दिक्कत आ जाती है।

ऐसे में आपको उनके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने पड़ जाते है। तो चलिए जान लेते है कि paytm

से किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे कैसे transfer करे।




बैंक अकाउंट में पैसे transfer करने के लिए आपको इस चीज़ो की जरुरत पड़ेगी।

1 . आपके फ़ोन में paytm का app होना चाहिए। और paytm में आपने अपने
    बैंक अकाउंट का डिटेल भरा हो।


   यदि आपने अभी तक paytm अपने फ़ोन में डाउनलोड नहीं किये है , तो इस लिंक पर क्लिक करके अभी             डाउनलोड कर ले। 

                   👇👇👇

  Download Paytm  


   इस लिंक से डाउनलोड करेंगे तो आपको 100 रूपए का कैशबैक मिलेगा ।

  जब आप अपने paytm से पहला transaction पूरा कर लेते है। जैसे ही पहली बार आप अपने paytm से किसी    को भी पेमेंट करेंगे , वैसे ही आपको कैशबैक के जरिये 100 रूपए आपके paytm अकाउंट में आपको मिल           जायेगे।

2 . जिनको आप पैसा भेजना चाहते है , उनका बैंक अकाउंट नंबर आपके पास होना चाहिए।

 
3 . जिस किसी बैंक में भी आप पैसा भेजना चाह रहे है, उस बैंक का आई एफ एस सी कोड आपके पास होना              चाहिए।


4 . जिस व्यक्ति के नाम से आप पैसा भेजना चाहते है ,यानि कि जिस व्यक्ति का अकाउंट नम्बर आपके पास है             उनका नाम आपको पता होना चाहिए।


5 . उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए , हालाँकि यह बिलकुल भी जरुरी नहीं है। यदि नंबर है         तो अच्छी बात है और यदि नहीं तो भी कोई दिक्कत नहीं है।

Paytm से बैंक अकाउंट में पैसे transfer करे step by step

ये सारी चीज़े होने के बाद अब आपको Paytm ओपन करना है।

ओपन करने के बाद कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा , जैसे कि आप निचे देख सकते है।
यहाँ आपको send money to bank A /C पर क्लिक करना है।

paytm se bank me paise kaise transfer kare


इसके बाद कुछ इस तरह का पेज खुल कर आएगा। यदि आप अपने ही किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजना चाहते है तो

paytm se bank me paise kaise transfer kare


to your own A /C पर क्लिक करे। ☝☝
यदि दूसरे किसी के अकाउंट में भेजना चाहते है तो to bank account के ऑप्शन पर क्लिक करे।☝☝

इस बाद कुछ इस तरह का पेज खुल कर आएगा , जैसा आप निचे देख रहे है।👇👇

paytm se bank me paise kaise transfer kare


यहाँ आपको उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर डालना है जिनको आप पैसे भेजना चाहते है। उसके निचे IFSC कोड डाले।
उसके निचे मोबाइल नंबर। यही है तो दे सकते है अन्यथा छोड़ दे , ये जरुरी नहीं है।
उसके निचे अकाउंट होल्डर का नाम , जिनके नाम से अकाउंट है उनका नाम डालना है।

ठीक उसके निचे proceed पर क्लिक कर देना है।


अब नए पेज पर पहुंच जायेगे , यहाँ दुबारा से आपको वही बैंक अकाउंट नंबर डालना है . फिर confirm पर क्लिक करना है।

paytm se bank account me paise kaise bheje


इसके बाद आपको amount (रकम ) डालना है , जितना पैसा आप भेजन चाहते है।

paytm se paise kaise bheje



उसके बाद निचे pay पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जायेगे। जहाँ आपको आपने password डालना होगा।

अपने paytm का upi pin डालना है। जैसे ही आप पिन डालते हो आपका पैसे कुछ सेकंड में

उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में चला जायेगा , जिनको आप पैसे भेजना चाहते हो।

paytm se kisi ke bank account me paise kaise daale


तो देखा आपने कितनी आसानी से घर बैठे आप अपने फ़ोन से

कुछ step follow करके किसी के भी बैंक में पैसे भेज सकते है।
उम्मीद है ये पोस्ट ( Paytm से बैंक में पैसे कैसे transfer करे )आपके काम आई होगी।

यह भी पढ़े -   TRUECALLER में अपना नाम कैसे चेंज करे




truecaller में अपना नाम कैसे चेंज करे

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि truecaller में हम अपना नाम कैसे बदल सकते है। आज के समय में लगभग हर कोई truecaller एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में जरूर इस्तेमाल में लाता है। truecaller में हमें नॉर्मल कॉल लॉग की जगह एडवांस कॉल लॉग मिल जाता है जो बहुत काम आता है। और इस बढ़ते आधुनिक समय में हर कोई कुछ नया और ज्यादा इनफार्मेशन मिलने वाली चीज़ो का शौक़ीन रखता है।


truecaller कैसे काम आता है ?


नॉर्मल कॉल लॉग की जगह truecaller में हमें एडवांस फीचर्स मिलते है। truecaller को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद हमें किसी का भी कॉल आता है , तो हमें उसका नाम और लोकेशन truecaller में दिख जाता है। भले ही हमने उस कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर अपने फ़ोन में सेव नहीं किया हो फिर भी।


इससे हमें कोई भी नए नंबर से कॉल करता है तो हमें पता चल जाता है की किसने हमें कॉल किया था , और उसका लोकेशन क्या है।
दूसरा , इसमें हम देख सकते है कि हमारे फ़ोन के contact में जितने भी नंबर हमने सेव कर रखे है , उसमे से कौन अभी किसी दूसरे कॉल पर किसी से बात रहा है। truecaller के जरिये हम जान सकते कि कौन अभी कॉल पर busy है और कौन नहीं।
truecaller के जरिये हमें  यह भी पता चल जाता है कि किसने अपना फ़ोन silent पर रखा है और किसने normal mode पर।

अब तो आप truecaller के जरिये लोन भी ले सकते है। जी हाँ truecaller लोन की भी सुविधा देता है।

आइए देखते है कि truecaller में अपना नाम कैसे चेंज करे

आप इस विषय में यूट्यूब पर हमारा वीडियो भी देख सकते है  👇👇👇




इसके लिए आपको truecaller को अपने फ़ोन में open कर लेना है। open करने के बाद truecaller का home पेज कुछ इस तरह का दिखाई देता है। आप आपको सबसे ऊपर बाईं तरफ ( left side ) सबसे ऊपर तीन लकीर वाला चिन्ह दिखाई दे रहा होगा इसपर क्लिक करना है।


truecaller में अपना नाम कैसे चेंज करे

इसपर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का ऑप्शन आपको खुल जायेगा। इसमें आपको सबसे ऊपर ही आपका मोबाइल नंबर और नाम दिख रहा होगा।
टिक उसके बगल में पेंसिल का चिन्ह मिलेगा। truecaller पर अपना नाम चेंज करने के लिए इस पर क्लिक कर दे।


truecaller में अपना नाम कैसे चेंज करे


क्लिक करने का बाद कुछ इस तरह का पेज आपके सामने आ जायेगा। यहाँ पर आपको first name , last name , phone number , email आदि का ऑप्शन दिख जाएगा। यहाँ पर आप अपना नाम बदल कर कुछ भी लिख सकते है।  यह भी जान ले 👉  नया मोबाइल खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

truecaller में अपना नाम कैसे चेंज करे


इस तरह truecaller में आपका नाम बदल जाएगा। इसके बाद से जब भी आप किसी को कॉल करोगे तो आपका असली नाम की जगह यही नाम दिखाएगा जो आपने यहाँ पर लिखा है।

इस तरह truecaller का इस्तेमाल करते हुए भी कोई भी आपका असली नाम पता नहीं कर पाएगा।