Jio ka sabse sasta recharge plan

 


 दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे jio ka sabse sasta recharge plan 

रिलाइंस इंडस्ट्री हमेशा से न्यूनतम और मध्यम वर्ग के लोगो तक इंटरनेट की सुविधा 


सबसे किफायती दामों में पहुचाने में लगी रहती है।  जिओ ने जब से सबसे सस्ता इंटरनेट का प्लान शुरू किया है ,


 भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।  जिओ ने ना केवल सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान की सुविधा दी ,


 बल्कि  सबसे सस्ता जिओ फ़ोन भी भारतीय बाजार में लेकर आई।  जिस से भारत का हर एक आम नागरिक


 इंटरनेट से जुड़ पाया और अब भी बहुत से लोग जुड़ रहे है।  jio ka sabse sasta recharge plan निचे दी गए है।


 विस्तार से पूरी जानकारी निचे की पंक्तियों में मिलेगी।

jio ka sabse sasta recharge plan



jio recharge plan 2021 list 




  •  Jio ka sabse sasta recharge plan 39 रु 
  • 69 रु वाला प्लान है जिओ फ़ोन का दूसरा सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान
  • जिओ फ़ोन का तीसरा सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान 75 रु


हालाँकि जिओ टेलीकॉम के आने से सिर्फ भारतीय मध्यम वर्ग के लोगो का जितना फायदा हुआ।

 उससे कहीं ज्यादा जिओ कंपनी को हुआ।  


भले ही रिलाइंस इंडस्ट्री ने सस्ते इंटरनेट की सुविधा  अपने फायदे के लिए दी , लेकिन इससे कहीं ना कहीं 


देश की आम जनता इंटरनेट की सेवा लेने में सक्षम हो पाया है। 


रिलाइंस इंडस्ट्री में जिओ ने ना केवल सस्ते इंटरनेट की सुविधा प्रधान कराई , 


बल्कि सबसे सस्ता कॉलिंग और मैसेज की सुविधा भी दी।  इससे दूसरे टेलीकॉम कंपनी जैसे एयरटेल ,


 वोडाफोन की कमर तो टूटी लेकिन लोगो ने जिओ का इस्तेमाल कमर कस कर किया।  


जिओ के रिचार्ज प्लान हमेशा से दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते ही होते है।  चाहे 28 दिन का 


प्लान हो या 84 दिन का।  जिओ प्रीपेड के पास 2 तरह की रिचार्ज प्लान है।  पहला जिओ फ़ोन के लिए 


और दूसरा सभी फ़ोन के लिए।  


यानि कि  यदि आपके पास जिओ का सिम है और आप उसे जिओ के ही फ़ोन में चलाते है तो


 आपको अलग और सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान मिलेंगे।  और आप दूसरे स्मार्टफोन में जिओ का सिम चलाते है


 तो आपको अलग रिचार्ज प्लान मिलेगा।  दूसरे स्मार्टफोन के रिचार्ज प्लान के मुकाबले जिओ फ़ोन के


 रिचार्ज प्लान सस्ते होते है . चलिए सबसे पहले देखते है 


Jio phone ke sabse saste recharge plan 

 


यदि आपके पास जिओ फ़ोन है और आप jio ka sabse sasta recharge plan खोज रहे है ।


तो ये आपको मिल जायेगा 39 रु में।  


इस प्लान में आपको अनलिमिटेड  कॉलिंग मिलेगी वो भी सभी नेटवर्क पर।  इसके साथ ही आपको 1400 mb डाटा मिलेगा।  यानि की एक दिन में आपको 100 mb डाटा की सुविधा मिलेगी।  डाटा समाप्त होने के बाद आपके इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 kbps हो जाएगी। इसमें आपको जिओ के सभी एप्प का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।    जिओ फ़ोन के 39 रु वाले इस प्लान की वैधता 14 दिनों की होगी।  


   इसके बाद जिओ फ़ोन के लिए जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 69 रु में मिल जायेगा।  इस प्लान में भी आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा  मिलेगी।  और 500 mb डाटा मिलेगा।  और साथ ही जिओ के सभी एप्प का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।  लेकिन इसकी वैद्यता भी सिर्फ 14 दिनों की होगी।  


यदि आप इसे 28 दिनों के लिए लेना चाहते है तो , इसके लिए आपको 75 रु का प्लान लेना होगा।  इसमें 500 mb डाटा के साथ + 200 mb  एक्स्ट्रा मिलेगा। और कॉलिंग की सुविधा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड ही रहेगी।  और जिओ के सभी एप्प  के सब्सक्रिप्शन की भी चिंता ना करे , ये भी आपको मिल जाएगी।  

यह भी पढ़े >> TRUECALLER में अपना नाम कैसे चेंज करे