Samsung Galaxy A32


samsung galaxy a32
Samsung galaxy A32 , samsung के A सीरीज की एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। आज की इस पोस्ट में हम इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से देखेंगे। इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे कि Samsung galaxy A32 फ़ोन कैसा है ? इसकी कीमत क्या है ? फ़ोन में क्या खास है , जो इसे दूसरे फ़ोन से अलग बनाती है ? और फ़ोन में क्या कमी नजर आती है। क्या ये फ़ोन आपको लेना चाहिए या नहीं ? ये सारी बाते हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है।


साथ ही सैमसंग गैलेक्सी a ३२ की unboxing भी हमने अपने youtube चैनल पर कर दिया है। तो आप इसकी unboxing वाली वीडियो भी देख सकते है।
वीडियो का लिंक मैं आपको निचे दे दूंगा।



                samsung galaxy A32 स्पेसिफिकेशन


आइये जानते है samsung galaxy A32 के स्पेसिफिकेशन के बारे में। सबसे पहले बात करेंगे फ़ोन के लुक ,

डिज़ाइन और डिस्प्ले की।
फ़ोन के लुक की बात करे तो , फ़ोन काफी कूल और प्रीमियम लुक देता है।

फ़ोन आपके हाथ में होगी तो देखने लायक होगा। हाँ , लेकिन इसमें बैककवर लगाने के बाद इसकी

खूबसूरती ढक जाती है। बैक कवर लगाने के बाद ये बाकि के सामान्य फ़ोन की तरह दिखने लगता है।
फ़ोन की डिज़ाइन भी काफी अच्छी नजर आती है। फ़ोन के चारो किनारे curve है।

जिससे फ़ोन का बेहतरीन लुक बनता है।
इसके डिस्प्ले की बात करे तो , samsung galaxy A32 display 6.4 इंच की है।

इसमें amoled डिस्प्ले आपको देखने को मिल जायेगा , जिससे इमेज और वीडियो Quality

का experiance मजेदार होता है। इसमें आपको गोरिला गिलास भी मिलता है जो

आपके फ़ोन के स्क्रीन को हलकी - पुलकी चोट से बचाता है।
फ़ोन के बैक साइड पर नजर गुमाये तो पीछे की तरफ प्लास्टिक का मटेरियल है।

ऐसे भी सैमसंग अपने सभी फ़ोन में प्लास्टिक का ही मटेरियल फ़ोन के बैक में use करती है। samsung galaxy s 21 जैसे सैमसंग के महंगे फ़ोन में भी सैमसंग प्लास्टिक बॉडी ही देती है।

samsung galaxy A32 storage


RAM की बात करे तो samsung galaxy A32 में सिर्फ एक ही वेरिएंट है , और वो है 6 Gb RAM वाली। storage आपको 128 G b मिल जाएगी। फ़ोन के storage को ओवरआल देखा जाए तो ठीक - ठाक है। लेकिन और ज्यादा RAM इसमें दिया जा सकता था। ऐसा होता तो फ़ोन की डिमांड अच्छी - खासी हो सकती थी।

samsung galaxy A32 Processor


MediaTek Helio G80 प्रोसेसर samsung galaxy A32 में देखने को मिलता है। जो कि काफी निराश करती है। MediaTek Helio G80 प्रोसेसर तो 10 - 12 हजार रूपए वाले स्मार्टफोन में मिल जाता है। जबकि इसकी कीमत बहुत अधिक है। तो कीमत के हिसाब से ये प्रोसेसर बिलकुल भी justify नहीं करता। samsung galaxy A32 की प्रोसेसर इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है। क्यूंकि हम सब जानते है प्रोसेसर किसी भी फ़ोन का दिल होता है। प्रोसेसर अच्छा है तो पूरा फ़ोन अच्छा माना जाता है। इसमें कम से कम octa core processor तो मिलना ही चाहिए था। फ़ोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती करती है।


samsung galaxy A32 camera


कैमरा की बात करे तो samsung galaxy A32 में quad rear camera setup है। इसमें आपको रेयर कैमरा 5 मेगापिक्सेल का मिलेगा साथ में अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सेल का होगा। मैं कैमरा 64 मेगापिक्सेल मिल जाता है।

और depth कैमरा 5 मेगापिक्सेल का मिल जायेगा। और फ्रंट कैमरा यानि सेल्फी कैमरा के रूप में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। samsung galaxy A32 के कैमरे में कोई शिकायत नहीं है। कैमरा अच्छा है। लेकिन बावजूद इसके इमेज और वीडियो की क्वालिटी दूसरे 64 मेगापिक्सेल वाले फ़ोन के क्वालिटी के हिसाब से थोड़ी काम लग सकती है। क्यूंकि इसका प्रोसेसर काफी कम है। इसमें कैमरा अच्छा है लेकिन इसके प्रोसेसर की वजह से इसके कैमरा क्वालिटी में भी फर्क पड़ सकता है।




samsung galaxy A32 battery



इसमें 5000 mah की बैटरी आपको इस्तेमाल करने को मिलेगी। जो कि काफी अच्छा है। साथ ही आपको 15 w का फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा। बैटरी को लेकर एक अच्छी चीज देखने को मिलती है कि 5000 mah की बैटरी होने के बावजूद फ़ोन काफी slim और light weight ( हल्का ) है। इसके weight की बात करे तो ये 180 g का फ़ोन है।

samsung galaxy a32 price in india

 आप हमारे इस पोस्ट को पढ़  सकते है --  BEST SMARTPHONE UNDER 15000


ऐसा कहा जाता है कि सैमसंग के A सीरीज के फ़ोन बाजार में ऑफलाइन मिल जाते है। लेकिन बाकि के सीरीज जैसे m सीरीज और s सीरीज ऑफलाइन बाजार में नहीं मिलते। कंपनी इनको सिर्फऑनलाइन बेचती है , जिसकी वजह से इसके दाम भी बहुत ज्यादा होते है। लेकिन ये सिर्फ कहने की बात है , सभी फ़ोन में हमें launch होने के कुछ दिनों बाद अपने नजदीकी फ़ोन स्टोर पर मिल ही जाते है। ऐसा करके कम्पनिया ग्राहक को लूटने का काम करती है। उनका कहना है हम अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच रहे है जो सीधे हमारे पास से आपके हाथो में जायेगा। इससे आपको डुप्लीकेट प्रोडक्ट मिलने जैसे फ्रॉड से बचा रहे है , और ऑनलाइन प्रोडक्ट में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी ऐड कर रहे है।


लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ नहीं होता। फ़ोन launch होने के कुछ दिन बाद ही कंपनी अपने डीलर्स को m और s सीरीज के फ़ोन भी बेच देती है। और एक्स्ट्रा फीचर्स के नाम पर अपने एप्लीकेशन भर देते है।
इसलिए जब आप फ़ोन ऑफलाइन बाजार में जाकर ख़रीदे तो तोल - मोल जरूर करे। अब samsung galaxy a32 price in india 21,244 रु है। जो आपको 20000 रु तक में मिल सकता है।ये फ़ोन आपको 4 अलग - अलग कलर में मिलेंगे।

samsung galaxy a32 Review

अब पारी हमारे रिव्यु की samsung galaxy a32 value for money है या नहीं ?
तो हमारा जवाब है --
यदि आप सैमसंग का ही फ़ोन लेना चाहते है , और एक अच्छा डिज़ाइन और लुक वाला फ़ोन चाहते है

तो आप इसे जरूर ले सकते है। यदि आपको एक अच्छा कैमरा वाला सैमसंग का फ़ोन चाहिए तब भी

आप यह फ़ोन ले सकते है। आज के समय में फ़ोन हर कोई बहुत ज्यादा इस्तेमाल में लाते है।

और यदि आप एक अच्छा बैकअप वाले सैमसंग फ़ोन देख रहे है तब भी आप इसे ले सकते है।


लेकिन यदि आप मोबाइल में गेमिंग करते है या एक अच्छे प्रोसेसर की उम्मीद करते है

तो ये फ़ोन आपके उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगी। फ़ोन का प्रोसेसर बेशक निराश करता है।

और दूसरी कमी इसकी जो हमें लगती है वो है इसकी कीमत। इसकी कीमत काफी ज्यादा है।

दूसरे कंपनी के फ़ोन इससे कम कीमत में ये सारी फीचर्स आपको दे देते है। इस हिसाब

से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। लेकिन यदि आपके लिए प्रोसेसर उतना महत्वपूर्ण नहीं है।

और 20000 के अंदर में सैमसंग का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो , आप इसे ले सकते है.

निचे मैं आपको फ़ोन का लिंक दे रहा हूँ।  आप इसपर क्लिक करके officially खरीद सकते है।  

Samsung Galaxy A 32 Buy Link