5 gaming tool app which will make your gaming experience a lot of fun

 5 गेमिंग टूल ऐप जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को काफी मजेदार बना देगा ( 5 gaming tool app which will make your gaming experience a lot of fun)

gaming
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम 5 ऐसे gaming tool 

एप्लीकेशन के बारे में जानेगे जिससे आपका मोबाइल पर

 गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत मजेदार हो जायेगा। 

फ़ोन का इस्तेमाल हम सब सिर्फ कॉल करने , मैसेज करने या 

वीडियो देखने मात्र के लिए नहीं करते। बल्कि जब भी हमें कुछ

 फुर्सत के लम्हे मिलते है, उस समय अपने माइंड को फ्रेश करने के लिए मोबाइल पर गेम खेल 

लेते है। हर किसी के फ़ोन में कोई ना कोई गेम जरूर से इनस्टॉल रहता है। 

हर किसी की पसंद अलग - अलग होती है। एक समय हुआ करता था जब कुछ गिने चुने

 गेम ही थे जिसे हम अपने फ़ोन में खेल सके।

gaming news

लेकिन आज में जैसे जैसे फ़ोन अपडेट हुए है। हम अपने फ़ोन में हर तरह के गेम खेल पाते है। 

अब गेम खलेना सिर्फ एक मनोरंजन का काम नहीं रह गया है। बल्कि अब गेमिंग करके आप पैसा 

भी कमा सकते है। लोग इससे अपना कैरियर बना रहे है। गेमिंग एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री हो गई है। 

गेम बनाने वाली कंपनी तो पैसे बना ही रही है। साथ में उस गेम को अच्छे तरीके से खेल कर भी

 लोग पैसा बना रहे है। आप आज के समय में यूट्यूब पर एक दो नहीं बल्कि दुनिया भर के गेमिंग

 चैनल देख सकते है। गेमिंग चैनल बना कर आप पैसे बना सकते है यदि आप गेम खेलने में 

रूचि रखते है। ऑनलाइन गेमिंग टूर्नामेंट करवा सकते है। फिजिकली अपने आस -पास गेमिंग 

स्टोर खोल सकते है। और ऐसे बहुत से तरीके है।


gaming tool


कहने का अर्थ ये है कि आज गेमिंग का बहुत बड़ा मार्किट है और इसका भविष्य उज्जवल है। 

लेकिन जब हम अपने फ़ोन पर गेमिंग करते है तो कुछ problems का हमें सामना करना पड़ता है। 

जैसे मोबाइल लैक करने hang करने लगता है। कोई छोटा मोटा गेम डाउनलोड रहने पर अक्सर 

ऐसा नहीं होता है। लेकिन कोई बड़ी गेम जो बहुत ज्यादा स्पेस आपके फ़ोन का यूज़ कर रही होती है। 

तो ऐसे में परेशानी आने लगती है। आपका फ़ोन सही तरीके से काम नहीं करता। स्लो हो जाता है 

और गेमिंग experience को ख़राब कर देता है।

Top 5 Best gaming tool

हम आपको इस पोस्ट में 5 ऐसे gaming tool एप्लीकेशन बतायेगे जो आपके गेमिंग एक्सपेरिएंस 

को बहुत मजेदार कर देंगे।
फ़ोन में आपका गेम कम स्पेस लेगी। बेकार की चीज़ो को बैकग्राउंड में चलने से रोखेगी। और फ़ोन 

को हैंग होने से बचाएगी। और आपका फोन smoothly चलेगा।


1 . Nox Cleaner : जंक क्लीनर , मेमोरी क्लीनर , ads क्लीनर जैसे टूल्स की मदद से ये आपके फ़ोन को पूरा स्मूथ बना देता है। 5 करोड़ से भी ज्यादा बार प्ले स्टोर पर इसे डाउनलोड किया जा चूका है।


2 . : Game Booster : Play Game Faster :- यह एप्लीकेशन आपके फ़ोन की CPUऔर RAM को clean up करता है। और एक tap पर आपके फ़ोन की परफॉरमेंस को बूस्ट कर देता है। यह एप्लीकेशन 2009 से सही फ़ोन के लिए फायदेमंद साबित हो रही है।


3 .Dr Booster : - इस एप्प का स्मार्ट बूस्टर और डायरेक्ट बूस्टर फीचर गेमिंग परफॉरमेंस को बूस्ट करता है। यह एप्प 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।


4 . Game booster perfor max :- यह एप्प बैकग्राउंड से फालतू की चीज़ो को किल करता है। Game booster perfor max के अंदर से आप गेम प्ले कर सकते है।


5 . DU Speed Booster :- यह एप्प आपके फ़ोन के ram को क्लीन करता है , और बैकग्राउंड डाटा को भी मैनेज करता है। जिससे आपके फ़ोन की बैटरी भी save होती है।

you can read also this post : - असली और नकली चार्जर में कैसे करे पहचान ?

How to get back a stolen phone?

    चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?



चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?
अगर आपका फ़ोन चोरी हो जाए तो आप उसे वापस जरूर पा सकते है। चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?

और ऐसा करने के लिए गूगल खुद आपकी मदद करेगा। फ़ोन चोरी होने के बाद हमें क्या करना है ? 

और चोरी होने से बचाने के लिए क्या करना चाहिए सारी बाते जानेगे इस पोस्ट में।आज के

 समय में हम सब जानते है कि हम सब के लिए हमारा फ़ोन कितना महत्वपूर्ण है।फ़ोन में 

हमारी कितनी important चीज़े होती है। हमारे बैंक हमारे फ़ोन से लिंक होता है।


हम मान सकते है कि फ़ोन हमारे लिए एक छोटा बैंक है। इतना ही नहीं बल्कि फ़ोन में हम

अपनी बहुत से जरुरी डाक्यूमेंट्स रखते है। जिनके गुम हो जाने पर हमारा चिंतित होना लाजमी है।

हमारा फ़ोन यदि किसी और के हाथ में लग जाए तो आप समझ सकते है हमारी कितनी बड़ी

जानकारियां हम किसी और के हाथ में दे देते है। हमारी डॉक्यूमेंट का बहुत गलत इस्तेमाल हो सकता है।

और हमारी हमारी बैंकिंग के साथ छेड़ - छाड़ की जा सकती है ।

मतलब हमारी प्राइवेसी की पूरी तरह दाजिया उड़ सकती है। सिर्फ हमारे फ़ोन के चोरी या गम हो जाने से।

चोरी या गुम हुए फ़ोन को खोजने में गूगल करेगा आपकी मदद।

जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना खुद गूगल हमारी मदद करेगा हमारे चोरी किये हुए फ़ोन को 

वापस लाने में। आपको गूगल की इस सर्विस को जरूर लेना चाहिए। जो की बिलकुल मुफ्त है 

और बहुत बड़े जोखिम से आपको बचा सकता है। इसके लिए क्या करने की जरुरत है ?

आपको अपने फ़ोन में गूगल की एक बहुत ही जरुरी और कमाल की एप्लीकेशन इनस्टॉल 

करने की जरुरत है। इस एप्प का नाम है गूगल find my device .ये एप्लीकेशन आपको प्ले 

स्टोर में आसानी से मिल जायेगा। जो सिर्फ 1.8 Mb का एप्लीकेशन है।

google find my device को प्ले स्टोर पर १०० मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

आप भी इस एप्लीकेशन को जरूर से डाउनलोड करे।


Google find my device कैसे काम करता है ?


आपका फ़ोन चोरी या गुम होने पर आप Google find my device अप्प के जरिये अपने 

चोरी या गुम हुए फ़ोन का लोकेशन ट्रैक कर सकते है साथ ही आपके फ़ोन में कितनी बैटरी है

 इसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी। चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?

तीन मुख्य ऑप्शन होते है google find my device में। चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?

पहला play sound , दूसरा : - secure device और तीसरा :- erase डिवाइस। यदि आपने 

अपने फ़ोन में google find my device अप्प को इंस्टॉल कर रखा है और आपका फ़ोन चोरी हो जाता है।

या फिर आपका फ़ोन गुम हो जाता है। तो ऐसे में आपको अपना दूसरा फ़ोन या अपने किसी 

दोस्त का फ़ोन लेकर उसमे google find my device अप्प को इनस्टॉल करना है और उसी 

ईमेल से sign up करना है जिस ईमेल id से आपने अपने फ़ोन में इस अप्प को इनस्टॉल किया हुआ है।


कैसे करे इस्तेमाल ? चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?


इसके बाद प्ले साउंड के ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें जाकर आपको अपने 

फ़ोन नंबर को डायल करना है। जिससे आपका फ़ोन रिंग होने लगेगा। चाहे आपका फ़ोन बंद हो तब भी।

इससे यदि अभी तुरंत आपका फ़ोन चोरी या गुम हुआ है , और आप किसी क्लास में या हॉल में है तो 

आपको आपके फ़ोन की रिंग सुनाई दे देगी। चाहे चोर ने आपका फ़ोन स्विच ऑफ ही क्यों ना कर दिया हो।

दूसरा ऑप्शन है सिक्योर डिवाइस का : इसके जरिये आप चोर को मैसेज भेज सकते है कि

 वह आपके फ़ोन को वापस कर दे।

तीसरा तरीका है erase डिवाइस का : यदि सारी कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है तो 

आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके जरिये आप अपने फ़ोन के सभी जरुरी 

डाक्यूमेंट्स और फ़ोल्डर्स को डिलीट कर सकते है।

आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है : - नया मोबाइल खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

what is google drive

 


Friends, in today's post we will see what is google drive? How to use google drive. All of you must have heard about google drive, or you must have used it. I think everyone who has a smartphone has definitely used drive at some point or the other.

Still, those who are still unaware of it, or have little information. But there was never a need to know in details. Today, through this post, we will all become well acquainted with google drive.


Google Drive is Google's own product. Which was launched by Google on 24 April 2012. Google Drive is actually a cloud storage. Cloud storage means that Google provides you a storage, in which you can store your files, documents, photos, videos etc. And the storage is cloud. That is, you can use this storage from any corner of the world if you are using the same email address from which you have created an account in drive.

You can use it from any corner of the world, even if you don't have your phone or laptop with you. Can be accessed from any device. Only you need to have the email address and password from which you have created the account for google .


If you are in one corner of the world, and you want that your friend sitting in the other corner of the world can also use the things stored in your google drive. So you can give him your email address and password. So that your friend will be able to access it from there. That's why it is called cloud storage.

How to use google drive




All types of documents can be uploaded and kept in Google Drive. Like audio, video, image, pdf, file etc.


15 GB of storage is available in your Drive.


You will get Google Drive pre-installed in all Android phones. If you don't have it on your phone then you can download it from play store. Will get easily.


drive has 5 billion plus downloads from this it can be estimated that how much Drive is used.

To use Google Drive, open Google Drive. On opening you will get to see its home screen. In which you will get to see the documents uploaded by you so far. If you haven't uploaded anything to your Drive yet, you will get it blank.


In this on the top right side you will find your profile. In the same way, at the top left, you will get the option of 3 dots. From where you will be able to manage your Drive.
At the bottom you will see 4 icons. The first icon will be of Home. Next to it is the option of starred. After that, you will get the option of shared and finally files.


Home -- From here you'll be able to see your Google Drive home screen.

how to use drive to share files


starred --- If you have uploaded many documents in your Drive, and there are some documents that you need again and again. And it's hard to find him.

So by searching for that document and you will get the option of 3 dot under that document so click on it and click on add to starred.

Due to which your important documents will be saved in your this starred icon. Which you can use whenever you want and you will not have to search for it again.


shared -- In this icon you will find a list of documents that people have shared with you in Drive . Or have you shared with someone.


files - In this you will find all your files.


You will be able to see the plus + icon just above the files. By clicking on it, you can upload whatever you want to upload to Drive. Whatever is on your phone, you can upload it to Google Drive from here. Here you will get the upload option. If you have some hard copy, you can scan and upload it by clicking on the scan option from here.

You can also create a new folder by clicking on the folder option from here.

also you can read this post :- how to make money online

Google Pay account कैसे बनाये ?

Google Pay क्या है ?

 Google Pay  एक ऑनलाइन पेमेंट app है , जो पेमेंट के लिए ( UPI ) unified payments interface का इस्तेमाल करती है। 

आप जानते ही होंगे Google Pay   गूगल का अपना product है।  जिसकी वजह से हम इस पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते है। 

क्यूंकि हम और आप जानते है गूगल को , कि  कितनी बड़ी कंपनी है । 

पुरे दुनिये में काम करती है गूगल।  इसलिए Google Pay का इस्तेमाल सुऱक्षित और भरोसेमंद माना  जा सकता है। 

ऐसे बहुत से ऑनलाइन पेमेंट app है बाजार में।  लेकिन आए दिन कुछ ना कुछ डाटा चोरी को 

लेकर बहुत सी खबरे हमें सुनने  को मिलती है।  लेकिन Google Pay के साथ भरोसा दिखा सकते है। 

Google Pay account कैसे बनाये ?

 play store पर आपको Google Pay app आसानी से मिल जाएगी।  सबसे पहले इसे  डाउनलोड  ले। 

आप हमारा refferal code का इस्तेमाल कर सकते है , जिससे आपको 21 रु मिल जायेगे।    

        👇👇👇👇👇👇👇👇

                  2q0zh57

Google pay Download Link --  https://g.co/payinvite/2q0zh57

डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे।  ओपन होने के बाद आपको इसमें अपना

मोबाइल नंबर डालना है countru code के साथ।  उचित यही होगा कि आपके बैंक में

जो मोबाइल नंबर आपने दिया है , उसी नंबर को यहाँ भी डाले।  

इसके बाद अगले पेज पर पहुंच जायेगे जहाँ आपको अपना ईमेल अकाउंट select करने  कहा जायेगा। 

जिस ईमेल अकाउंट को आप देना चाहते है उसे यहाँ select कर ले।  

इसके बाद Google Pay के सारे term & conditions आपको देखने मिल जायेगे।

  यदि आप चाहे तो इसे पढ़ सकते है। इसके बाद accept and continue पर क्लिक कर देना है।  

accept and continue पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा। 

जो 6 अंको का होगा।  इसे भर दे।  OTP verify  होने के बाद अगले पेज पर पहुंच जायेगे।  

इस पेज पर आपको पासवर्ड लगाने का option मिलेगा।  यहाँ 2 option मिलेंगे पासवर्ड लगाने के लिए।  

1 . use your screen lock :  यदि आप चाहते है कि आपके फ़ोन में फ़ोन के screen को ऑन करने के लिए जो पासवर्ड आपने लगाया हुवा है, उसी पासवर्ड को Google Pay app को ऑन करने के लिए लगाना चाहते है।  तो पहले option पर  ( use your screen lock ) क्लिक करे।  

2. और यदि आप चाहते है कि  Google Pay app के लिए अलग से पासवर्ड बनाये , तो दूसरे option ( create google pay  ) पर क्लिक करेंगे।  

select करने के बाद  continue पर  क्लिक  करना है।  

continue करने के बाद फ़ोन के contact को allow करने के लिए आपसे परमिशन माँगा जायेगा।  इसपर allow पर क्लिक कर दे।  

और इस तरह आपका Google Pay अकाउंट बन चूका।  जिसका होम पेज कुछ इस तरह नजर आएगा। 

आप इसे भी पढ़ सकते है -   PAYTM से बैंक में पैसे कैसे TRANSFER करे  


google pay

आप youtube पर हमारा वीडियो भी देख सकते है।  



Google Pay का इस्तेमाल कैसे करें ?


जैसा कि आप जानते है Google Pay ऑनलाइन पेमेंट app है। तो
इसके जरिये आप हर तरह के पेमेंट कर सकते है। जैसे कि
मोबाइल रिचार्ज , बिजली बिल का पेमेंट वो भी घर बैठे अपने फ़ोन से।
बस , रेल और हवाईजहाज की टिकट भी बुक कर सकते है। साथ ही
अपने आस पास स्थानीय इलाको में भी किसी भी दुकान में खरीदारी के
बाद अपना बिल ऑनलाइन दे सकते है Google Pay से।


आप Zomato , Swiggy जैसे aap से अपना पसंदीता खाना आर्डर कर
सकते है। आप amazon , flipkart जैसे वेबसाइट से मनचाहा खरीदारी
कर के Google Pay से पेमेंट कर सकते है।
आप किसी को भी घर बैठे अपने मोबाइल से Google Pay के जरिये पैसे
भेज सकते है। जिसे आप पैसा भेजना चाह रहे है , यदि वो व्यक्ति
Google Pay का इस्तेमाल नहीं करता , तौभी आप उसे पैसे भेज सकते
है। ऐसे में आपको उसके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने पड़ेगे। जिसे
आप Google Pay के जरिये ही बहुत आसानी से घर बैठे ही भेज सकते है।

Google Pay से पैसे कैसे कमाए ?

online payment app ( Google Pay ) से पैसे कमाने के ऐसे तो बहुत से
तरीके है। लेकिन मैं यहाँ आपको सिर्फ वही तरीका बताउंगा जो सबसे आसान
, उचित और ज्यादा फायदेमंद है। बाकि तरीके इतने विश्वासजनक नहीं है , इसलिए उन तरीको की बात यहाँ नहीं करेंगे। मैं जो तरीके आपको बताने जा रहा हूँ , वो तरीका खुद Google Pay हमें देता है। ताकि उसके यूजर भी Google Pay से कुछ पैसे कमा सके।


1 . पहला तरीका है - Google Pay app को अपने दोस्तों को share करके। आपको Google Pay एक invitation लिंक देगी , जिसके जरिये आप अपने
दोस्तों को invite कर सकते हो। जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए लिंक से
Google Pay को डाउनलोड करेगा। और डाउनलोड करने के बाद जैसे ही वो व्यक्ति अपना पहला पेमेंट किसी को भी Google Pay के जरिये करता है ,

तो आपको आपके Google Pay अकाउंट में 125 रु तुरंत मिल जायेगे। आप सोच सकते है एक व्यक्ति के डाउनलोड से आपको 125 रु मिल रहे है। तो आप कितना ज्यादा कमा कर सकते है। इसके लिए सिर्फ आपके पास बहुत से लोग होने चाहिए।


2 . दूसरा तरीका है --- Google Pay reward . जब भी किसी को अपने Google Pay से पेमेंट करते हो , जैसे आपने बिजली का बिल ऑनलाइन भर दिया। किसी दुकान पर कुछ भी खरीदने के बाद cash पैसो का इस्तेमाल करने के बजाएं ऑनलाइन आपने भुगतान कर दिया। किसी को आपने पैसे भेज दिए। मतलब जितनी बार आप Google Pay का इस्तेमाल करके ऑनलाइन कुछ भी भुगतान
करेंगे , उतनी बार हर भुगतान पर हमें Google Pay की तरफ से कैशबैक मिलेगा।
या कैशबैक की जगह कुछ न कुछ reward मिलते रहेंगे। तो इस तरह आप जितना ज्यादा Google Pay का इस्तेमाल करेंगे , उतना ज्यादा पैसे बना सकते है।