JBL Flip 6 Bluetooth Speaker
इसलिए JBL Flip 6 Bluetooth Speaker को JBL Flip 5 Bluetooth Speaker की तरह ही Tubelar डिज़ाइन दिया गया है।
भारत में JBL flip 6 को 9 अलग अलग कलर में ख़रीदा जा सकता है। ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ग्रे, पिंक, स्क्वाड, टील, रेड और व्हाइट कलर JBL official website में लिस्ट किया गया है। जबकि एमेजॉन पर इसे तीन कलर वेरिएंट्स- ब्लैक, ब्लू और स्क्वाड में लिस्ट किया गया है।
JBL Flip 6 price in India
JBLकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको JBL Flip 6 की कीमत भारत में 14,999 रु देखने को मिल जाएगी। लेकिन अभी के समय में कंपनी कुछ बेहतर ऑफर के साथ इसे 11,999 रु में बेच रही है। ना केवल ऑफिसियल वेबसाइट में बल्कि दूसरे ecommerce कंपनी जैसे amazon पर भी ऑफर के साथ यही कीमत देखने को जाएगी।
JBL Flip 6 price specification
सबसे पहले बात करते है ब्लूटूथ की तो इसमें Bluetooth 5 . 1 कनेक्टिविटी दी गई है। जबकि JBL flip5 Bluetooth speaker में v 4. 2 कनेक्टिविटी दी गई है।
इसमें वाटर और डस्ट के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। जबकि JBL flip 5 Bluetooth speaker में वाटरफ्रूपिंग के लिए IPX7 रेटिंग दी गई थी।
जब्ल फ्लिप 6 पोर्टेबल स्पीकर two - way स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इसमें एक साथ 2 ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।
यह रेस ट्रैक शेप वाले ड्राइवर के साथ आता है।
डिवाइस JBL Flip 6 Bluetooth Speaker में एक ट्विटर और ड्यूल बेस रेडियेटर दिए गए है। जो कि वूफर के लिए 30W-20W की आउटपुट देते हैं।
इस डिवाइस में 63 HZ - 20 HZ फ्रीक्वेंसी रिस्पांस रेंज दी गई है।
इस डिवाइस में पार्टी बूस्ट नाम का एक फीचर दिया गया है , जिसकी मदद से आप एक से ज्यादा पार्टबूस्ट Compatable स्पीकर को pair कर सकते है। जिससे आप एक बढ़िया पार्टी वाला साउंड एक्सपेरिएंस कर सकते है। अलग अलग डिवाइस को रूम अलग अलग जगह पर रख कर भी जगह same साउंड की रेंज का मजा ले सकते है।
JBL flip 6 Bluetooth speaker battery
कंपनी की माने तो USB टाइप सी पोर्ट चार्जर की मदद से आप इस डिवाइस को 2. 5 घंटे में फूल चार्ज कर सकते है। JBL कंपनी का दावा है कि JBL Flip 6 Bluetooth Speaker एक सिंगल चार्ज में 12 घंटे का प्लेबैक टाइम से सकता है।
डिवाइस JBL flip 6 को my JBL app से कनेक्ट करके साउंड को अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। एंड्राइड और IOS दोनों पर ही my JBL app अवेलेबल है।
इसके वजन की बात करे तो ये 550 ग्राम है। जिसको आप कहीं पर भी आसानी से ले जा सकते है।