Video Call पर अच्छा दिखना है । तो इन टिप्स का रखे ख्याल

video call tips
Video Call पर अच्छा दिखना है । तो इन टिप्स का रखे ख्याल ।

 एक लम्बे समय से lockdown हमें देखने को मिल रहा है। 

सभी चीज़े ऑनलाइन हो गई है। स्कूल , कॉलेज , ऑफिस सबको

 बंद तो नहीं किया जा सकता। इसलिए ये सभी चीज़े ऑनलाइन 

चल रही है। जब ऑनलाइन आने की बात होती है। तो ज्यादातर 

लोग कैमरा फेस करना पसंद नहीं करते।

कुछ लोग ऐसे भी होते है जो पहली बार वीडियो कॉल पर आ रहे होते है। भले ही उन्होंने अपनी 

सेल्फी क्लिक की हो। अपने फोटोज क्लिक करे हो। लेकिन फिर भी कैमरा में लोगो के सामने 

आना एक अलग अनुभव होता है। लोग थोड़े से नर्वस होते है। कि पता नहीं मैं कैमरे पर कैसा दिख 

रहा हूँ। मेरी वौइस् कैसे आ रही है। मेरा बैकग्राउंड कैसा दिख रहा है। मेरा रूम का लाइटिंग तो 

ठीक है ना ? इस तरह के बहुत से सवाल मन में आने लगते है।

बात चाहे ऑफलाइन की हो या ऑनलाइन लोग हमेसा अच्छा और बेहतर दिखना चाहते है। हाँ कुछ

 स्कूल , कॉलेज या ऑफिस के मीटिंग ऐसे हो सकते है , जिनमे आपको अपना कैमरा on रखना 

जरुरी नहीं नहीं। इसमें आपको अपना फेस दिखाना जरुरी नहीं है। ऐसे में कैमरा फेस करने का 

झमेला ख़त्म हो जाता है। लेकिन जहाँ आपको फेस दिखाना जरुरी कर दिया गया है , वहां तो कोई

 उपाय नहीं है। लेकिन भले ही कुछ जगह पर आपको फेस दिखाने की जरुरत नहीं पड़ती , 

लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आपको Video Call में कभी भी किसी भी वीडियो कॉल में 

फेस दिखाना नहीं पड़ेगा।

Why you should face the camera

ऑफिसियल Video Call के आलावा भी जैसे अपने दोस्तों के साथ आप कॉल पर है। या अपने 

फॅमिली मेंबर्स के साथ या अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ तो आपको फेस तो दिखाना ही होगा। 

ऐसा नहीं होगा कि आप उनसे भी अनजान लोगो की तरह कैमरा off करके बात करे। फिर वीडियो 

कॉल का मतलब ही क्या रहा गया। इसलिए आज जो टिप्स हम आपको इस पोस्ट के जरिये देने जा

 रहे है। वो सब जगह और हमेशा आपके काम आएगा।


सबसे पहले अपने रूम पर लाइट का ध्यान दे।


वीडियो कॉल करने से पहले अपने रूम या ऑफिस या जहा कहीं से भी आप मीटिंग ज्वाइन करने

 वाले हो। उस जगह की लाइट को देख ले। यदि आप घर में है। तो घर के ऐसे रूम में या जगह पर 

चले जाए , जहाँ लाइट अच्छी मिल रही हो। लाइट पर आने के बाद भी आपको ये बात ध्यान में रखना 

है कि आप लाइट की तरफ फेस करके बैठे। लाइट आपके पीछे से नहीं आनी चाहिए। आपके फेस 

पर लाइट पड़नी चाहिए। बहुत ज्यादा भी नहीं बस नार्मल लाइट।

Video Call tips .video call me acche kaise dikhe 

यदि आप चश्मा पहनते है तो अपने फ़ोन या लैपटॉप जिससे आप वीडियो कॉल कर रहे है। उसकी 

ब्राइटनेस को काम कर दे। इससे आपके फ़ोन या लैपटॉप का रिफ्लेक्शन आपके चश्मे पर नहीं पड़ेगा।

कैमरा को अपने आँखों के समान्तर में रखे।
टेबल पर जब आप अपने फ़ोन या लैपटॉप को रखते है। तो उसे अपने आँखों के समान्तर में रखे।

 कैमरा आपके फेस से निचे नहीं रखा होना चाहिए या फेस से ऊपर भी नहीं होना चाहिए। ऐसा होने 

पर आप कैमरा पर अच्छे नहीं दिखोगे। इसलिए कैमरा हमेसा आपके आँखों के बराबर में रखे।

बैकग्राउंड पर भी ध्यान दे।
कही बार सब कुछ अच्छा होने के बावजूद बैकग्राउंड अच्छा ना होने की वजह से सारा इम्प्रैशन ख़राब 

हो जाता है। इसलिए एक बार बैकग्राउंड पर भी नजर दौड़ा ले। बहुत कुछ करने की जरुरत नहीं है। 

आपका बैकग्राउंड सिंपल और क्लीन ही रखे। पीछे की तरफ बहुत कुछ ताम जाम ना हो।

Preparation before going to live

ऑडियो क्वालिटी को भी चेक कर ले।
सब कुछ ठीक रहा लेकिन ऑडियो ही अच्छी नहीं आ रही आपकी तो सब कुछ बेकार सा लगता है। 

इसलिए ऐसे रूम में ना बैठे जहाँ आपकी आवाज eco ( गूंज ) हो रही हो। कोशिश करे ईरफ़ोन यूज़ 

करने की। जिससे आवाज की क्वालिटी अच्छी आएगी। और बाहर का शोर कम आएगा। ऑडियो प्रीव्यू 

का भी ऑप्शन होता है , यहाँ भी आप वीडियो कॉल से पहले अपनी वौइस् चेक कर सकते है।

वीडियो कॉल से पहले वीडियो क्वालिटी चेक कर ले।
लाइव आने से पहले आप अपनी वीडियो क्वालिटी को चेक ले। ज्यादातर वीडियो कॉल एप्लीकेशन में 

वीडियो कॉल प्रीव्यू का ऑप्शन होता है। जिससे आप लाइव आने से पहले अपने आप को देख सकते है

 कि आप कैसे लग रहे है Video Call पर।

Make your online meeting more official

सुव्यवस्थित तरीके से बैठे।
यदि आप मीटिंग पर है तो जैसे ऑफलाइन मीटिंग पर आप बैठते है बिलकुल वैसे ही behave करे। 

ऐसा ना हो कि आप बार बार अपने कैमरे को सेट कर रहे हो। अपनी जगह से उठ कर कभी पानी के 

लिए तो कभी चार्जर के लिये उठ रहे हो। तो ऐसा ना करे। इससे लोगो का ध्यान बेमतलब बार बार 

आपकी तरफ जायेगा। जब आप कुछ ना बोल रहे हो तो अपनी माइक को बंद करके रखे। ताकी 

 आपके घर पर होने वाली बाते या शोर सबको सुनाई ना दे। मीटिंग में आने से पहले अपने साथ जो

 जरुरी चीज़े है , जिनकी जरुरत आपको मीटिंग के समय हो सकती है। सबको पहले ही अपने साथ रख ले। 

चाहे वो पानी की बॉटल हो , चार्जर हो या कॉपी पेन हो।


इन बातो का ध्यान रखे अपने वीडियो कॉल पर। यदि इन बातो का ख्याल रखते है तो यक़ीनन आप

 लोगो को ऑनलाइन भी इम्प्रेस कर पाएंगे। जिससे आपका व्यक्तित्व और भी निखर कर नजर आएगा

 लोगो के सामने। और आप अच्छे और attractive लगोगे वीडियो कॉल पर।


यकींन है आपको इस पोस्ट से कुछ मदद जरूर मिली होगी। कुछ पूछना या बताना चाहते है तो निचे कमेंट पर आ जाए।

you can read also this post :- google meet

WhatsApp पर अपनी Profile Photo को कैसे Hide करे।

 

how to hide WhatsApp profile photo
WhatsApp पर अपनी Profile Photo को कैसे Hide करे। 

सबसे बड़े messaging एप्प में आज WhatsApp का नाम 

सबसे पहले आता है। आज WhatsApp हर यूजर की जरुरत 

हो गई है। क्यूंकि ये सिर्फ एक messaging app की तरह ही

 इस्तेमाल में नहीं लाया जाता बल्कि Document  Share  में भी 

बहुत काम आता है। हर रोज WhatsApp को डाउनलोड करने 

वाले लोगो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। WhatsApp पर मैसेज के आलावा कॉल , वीडियो कॉल ,

 स्टेटस भी डाला जाता है। इसमें emoji भी बहुत अच्छे अच्छे होते है। जो लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

WhatsApp Privacy Setting


कुछ समय पहले WhatsApp प्राइवेसी पालिसी को लेकर काफी चर्चा में रही। इसके बाद से 

WhatsApp ने अपने प्राइवेसी पालिसी को लेकर बहुत सारे अपडेट किये है। कुछ अपडेट आपको 

\अच्छे लग सकते है। और कुछ ना भी पसंद आए।

आप लगभग व्हाट्सप्प की हर फीचर हो अपने हिसाब से बना सकते है। जैसे आप अपना 

last seen लोगो को दिखाना चाहते है या नहीं। यदि दिखाना चाहते है तो कौन देख सकता है 

और कौन नहीं। इन सबको आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है। आपके स्टेटस को कौन देख सकता है। 

और आप किसे नहीं दिखाना चाहते सब कुछ सेट हो जाता है। आप चाहे तो आपके द्वारा भेजे गए मैसेज

 को भी आप एक निश्चित समय बाद डिलीट कर सकते है। जिनको आपने भेजा है उनकी तरफ से भी। 

मतलब आप उनका फ़ोन लिए बिना उनके फ़ोन से अपने भेजे हुए मैसेज डिलीट भी कर सकते है। 

है ना कमाल की बात।


इसी तरह आप अपने व्हाट्सप्प में अपनी प्रोफाइल फोटो को भी अपने हिसाब से सेट कर सकते है। 

आप जिनको अपना प्रोफाइल फोटो दिखाना चाहते है , वही लोग आपका WhatsApp में प्रोफइल 

फोटो देख पाएंगे। इस प्राइवेसी सेटिंग को इसलिए लाया गया है कि बहुत बार ऐसे अनजान लोग

 जिनके पास गलती से ही सही आपका नंबर चला गया है। तो वो जैसे ही अपने फ़ोन में आपका 

नंबर save करता है। उनको WhatsApp में आपकी प्रोफाइल फोटो दिख जाती है। मतलब जिन 

अनजान लोगो के पास आपका नंबर है वो आपका फोटो भी देख सकते है। लेकिन अब की सेटिंग 

के बाद ऐसा नहीं हो पायेगा।

How to hide WhatsApp Profile Photo Hide


इस सेटिंग को करने के लिए आपको 
WhatsApp को open करना है। open करने के बाद 

आपको right साइड सबसे ऊपर 3 डॉट पर  click करना है।


क्लिक करने पर आपको सबसे निचे सेटिंग का ऑप्शन दिख जायेगा। इस पर 
 click कर दे।


इसके बाद नया पेज खुलेगा आपके सामने। यहाँ आपको Account का ऑप्शन देखने को मिल 

जायेगा इस पर  click कर दे।


इसके बाद आपको सबसे ऊपर ही प्राइवेसी का ऑप्शन दिखेगा , उस पर click करे।


उसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो पर सेटिंग के लिए प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे। जहाँ आपको 

3 option देखने को मिल जायेगा।


पहला : everyone


दूसरा : my contacts


तीसरा : nobody


पहले ऑप्शन पर आप टिक करोगे तो आपका प्रोफाइल फोटो हर कोई देख सकेगा। दूसरे option 

पर टिक करके रखोगे तो आपके फ़ोन में जितने लोगो का नंबर आपने save करके रखा है। सिर्फ 

उन सबको आपका प्रोफाइल फोटो दिखेगा।


और तीसरे ऑप्शन पर टिक करने से आपका प्रोफाइल फोटो कोई भी नहीं देख पायेगा।

 WhatsApp पर अपनी Profile Photo को कैसे Hide करे।
उम्मीद है आपको सेटिंग करने में कोई असुविधा नहीं होगी। किसी भी सवाल निचे कमेंट कर सकते है। 

हम जरूर से आपको रिप्लाई करेंगे।

how to delete google search history

 How to delete google search history

How to delete google search history
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे कि गूगल 

सर्च हिस्ट्री को कैसे डिलीट करे। आज के समय में

 हम सब जानते है कि गूगल दुनिया की सबसे बड़ी 

सर्च इंजन है। जिसे दुनिया के हर कोने से यूज़ किया 

जाता है। गूगल पर हर रोज हर सेकंड लाखो keyword

 सर्च किया जाता है। जितनी देर में आप यह पोस्ट पढ़ 

रहे है इतने में लाखो चीज़े गूगल पर सर्च हो चुकी होंगी। गूगल के आलावा भी और बहुत से सर्च 

इंजन है इंटरनेट की दुनिया में , लेकिन गूगल इन सब पर राज कर रहा है ।

Why you should delete google search history

वीडियो कंटेंट के तेजी से फैलने के बावजूद text content की डिमांड काम नहीं हुई है। 

आज भी लोग टेक्स्ट content को काफी ज्यादा सर्च करते है। ऐसे में आप भी जरूर से गूगल 

के यूजर होंगे। आप भी गूगल में बहुत कुछ सर्च करते होंगे। तो आपको भी ये जान लेना चाहिए कि

 गूगल पर हम जो कुछ भी सर्च करते है वो सब गूगल के सर्च history वाले section में save होता 

जाता है। जिसे आप खुद भी अपने फ़ोन या लैपटॉप पर देख सकते हो कि आज दिन भर मैंने क्या 

क्या सर्च किया है। कल मैंने क्या सर्च किया था।

इस तरह आप पुरे महीने का डिटेल देख सकते है हर दिन का। ये सारी डिटेल जब तक आप देख 

रहे है तब तक तो ठीक है , लेकिन क्या होगा जब आप अपना फ़ोन किसी के मांगने पर उसे दोगे। 

ऐसे में हो सकता है कि वो भी आपके सर्च हिस्ट्री को देख ले। और वो भी देख पाए कि आप गूगल पर

 क्या - क्या सर्च करते हो। ऐसे में आप असहज महसूस कर सकते है। क्यूंकि हर किसी की अपनी 

प्राइवेसी होती है। कई बार हम नहीं चाहते कि हमारी प्राइवेसी को पब्लिक क्या जाए।

Google search history delete

ऐसे में सबसे अच्छा तरीका यही हो सकता है कि आप अपने गूगल सर्च हिस्ट्री को ही डिलीट कर दे।

 इससे कोई भी ये पता नहीं लगा पायेगा कि आप गूगल पर क्या - क्या सर्च करते हो। इसके बाद 

आप अपना फ़ोन किसी को भी बेफिक्र होकर सौंप सकते है। तो चलिए जल्दी से सीख लेते है कि

 गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट कैसे करे ( how to delete google search history )

इसके लिए आप अपने फ़ोन पर गूगल के सर्च बॉक्स पर जाए। या आप chrome browser यूज़ करते 

है तो उस पर जा कर भी सर्च बॉक्स पर क्लिक करे।


क्लिक करते ही आपने अभी कुछ समय पहले जो कुछ भी सर्च किया था , वो सर्च बॉक्स के निचे 

suggestion में दिख रहा होगा। यदि आप एक एक करके सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है 

तो जिसे आप डिलीट करना चाहते है। उस पर लॉन्ग प्रेस करके होल्ड करे। जैसे ही आप लॉन्ग 

प्रेस करेंगे आपके सामने एक pop -up खुल कर आएगा। जहाँ ऊपर लिखा होगा delete this 

search from your history ? और निचे Cancel और delete का ऑप्शन होगा।


आपको डिलीट पर क्लिक कर देना है और इस तरह आपका वो पर्टिकुलर सर्च हिस्ट्री जो 

आपने सेलेक्ट करके लॉन्ग प्रेस किया था वो डिलीट हो चूका।

Google search history ko kaise delete kare


लेकिन क्या करेंगे जब आपने बहुत कुछ सर्च किया है आज , कल और पिछले पुरे महीने का 

सर्च हिस्ट्री डिलीट करना है। ऐसे में यदि आप एक एक करके डिलीट करेंगे तो बहुत समय 

निकल जायेगा। इन सबको एक साथ डिलीट करने का दूसरा तरीका है। इसके लिए आपको 

गूगल के एप्प पर जाना है। आपके फ़ोन में गूगल का एप्प जरूर से होता है।

इसे ओपन करे। ओपन करने के बाद निचे की तरफ मैनेज हिस्ट्री का ऑप्शन दिख जायेगा। इस पर

 आपको क्लिक है। क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाओगे। यहाँ आपको अपनी 

सभी सर्च की हुई हिस्ट्री मिल जाएगी। today वाले सेक्शन में आज जो भी सर्च हुआ है वो सब मिल 

जायेगा। आज की पूरी सर्च हिस्ट्री को डिलीट के लिए जहाँ today लिखा हुआ है उसके ठीक बगल में 

क्रॉस का चिन्ह बना होगा। उस पर क्लिक कर दीजिये। आपकी आपकी पूरी सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी


इसी तरह आप yesterday और उसके पहले ही तारीख के सभी history डिलीट कर सकते है। 

यहाँ आपको फ़िल्टर भी दिया गया है। यहाँ आपको डिलीट लिखा हुआ ऑप्शन दिख रहा होगा।

 इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने 4 ऑप्शन दिखेंगे। जिसमे केवल आज का डिलीट करने 

का ऑप्शन है। या अपने से तारीख set करके डिलीट कर सकते है , कब से कब तक का डिलीट करना है। 

delete all times पर क्लिक कर के अब तक की सारी हिस्ट्री को एक साथ डिलीट कर सकते है। और ऑटो

 डिलीट का ऑप्शन पर क्लिक करके टाइम पीरियड set कर सकते है। उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि

 How to delete google search history

Instagram पर online स्टेटस को कैसे hide करे

 Instagram पर online स्टेटस को कैसे hide करे

instagram
दोस्तों आप में से Instagram तो हर कोई 

जरूर यूज़ करते होंगे। Instagram अभी के 

समय में सबसे ज्यादा शार्ट वीडियो देखने के लिए 

इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे तो Instagram के

 बहुत से uses है। हर कोई अपने तरीके से इसे 

यूज़ करते है। कोई इसमें creater बनकर वीडियो 

अपलोड करते है तो कोई उस वीडियो को सिर्फ मनोरंजन के लिए देखते है। कोई Instagram 

को बिज़नेस की तरह इस्तेमाल कर रहा है तो कोई इसके द्वारा लोगो में अपनी पहचान बना रहा है। 

सबका अपना मकसद है ।

Instagram पर लोग सिर्फ रील या IGTV videos देखने के लिए नहीं आते बल्कि यहाँ से लोग

 chatting भी करते है। फेसबुक और व्हाट्सप्प की तरह यहाँ से आप वीडियो कॉल भी कर सकते है। 

इतना ही नहीं यहाँ लोग लाइव भी आ कर बाते करते है। फेसबुक की तरह यहाँ स्टोरी और पोस्ट 

भी कर सकते है। इन सब बातो से आप सब वकीप है। लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको 

ये बताने जा रहे है कि Instagram पर online स्टेटस को कैसे hide करे। कई बार ऐसा होता

 है कि आप Instagram यूज़ कर रहे होते है ऐसे में लोग जब आपको ऑनलाइन देख पाते है तो

 आपको मैसेज करने लगते है।

Why you should hide online status on Instagram

लेकिन आप उस समय बात नहीं करना चाहते किसी से। आपका मूड नहीं होता उस समय 

और फिर कोई भी और वजह हो सकती है ना बात करने की। आप Instagram पर कुछ काम 

कर रहे होते हो , ऐसे में भी आपको ऑनलाइन देखकर लोग मैसेज करने लगते है। और आप

 उनका रिप्लाई नहीं दे पाते हो। ऐसे में मैसेज भेजने वाले को बुरा feel होता है। कि मानो आप 

उन्हें ignore कर रहे हो। एक गलत भावना पहुँचती है सामने वाले तक।

इसलिए ऐसे में आपको चाहिए कि जब भी आप Instagram पर आओ। चाहे आप कुछ भी कर 

रहे हो , लोग आपको ऑनलाइन ना देख पाए। इसके लिए आपको अपने Instagram के ऑनलाइन 

स्टेटस को हाईड करके रखना होगा। ये आपके प्राइवेसी का एक हिस्सा है। चलिए आइये जल्दी से 

सीख लेते है कि कैसे Instagram पर online स्टेटस को कैसे hide करे ।

How to hide online status on Instagram

इसके लिए सबसे पहले आपको Instagram एप्प को ओपन कर लेना है। ओपन करने के बाद 

दाहिने तरफ सबसे निचे अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।


क्लिक करने पर आप अपने प्रोफाइल पर पहुंच जायेगे।


यहाँ आपको दाहिने तरफ हेमबेर्गेर मेनू ( 3 dot ) पर क्लिक करना है।


इसके बाद आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।


ऊपर से निचे की तरफ आएंगे तो तीसरे नंबर पर आपको प्राइवेसी का ऑप्शन दिख रहा होगा 

इस पर आपको क्लिक कर देना है।


इस पर क्लिक करने के बाद निचे की तरफ आना है। यहाँ आपको activity status पर क्लिक कर

 देना है। इसके बाद आपको show activity status का ऑप्शन दिख जायेगा। जो by default off 

रहता है। इसे on कर दीजिये।


इसके बाद आपको और कुछ नहीं करना है। सीधे back आ जाना है। और इस तरह आपके सवाल 

का जवाब आपको मिल गया होगा कि Instagram पर online स्टेटस को कैसे हाईड करे।

Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज करे

 


Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज करे
Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज करे . आज के समय

 में जब से covid ने दस्तक दी है। सब कुछ ऑनलाइन हो गया है।

 चाहे वो पढ़ाई हो या काम। खरीदारी हो या कुछ बेचना हो। 

सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। ऐसे में ऑनलाइन भी हम किसी 

ना किसी एप्प ही जरिये ही आते है। तो अलग अलग कामो के लिए 

अलग अलग एप्प इस्तेमाल में आते है। आपने देखा होगा कि किसी भी ऑनलाइन पढ़ाई या काम में 

ऑनलाइन मीटिंग के लिए सबसे ज्यादा गूगल मीट का ही इस्तेमाल होता है।

covid के बाद गूगल मीट में users सबसे ज्यादा आने लगे है। सभी शिक्षण संस्थान भी गूगल

मीट ही recomment करते है। ऐसे में लाजमी है कि सभी विद्यार्थी भी गूगल मीट ही डाउनलोड करेंगे।

सभी ऑफिस के कामो में भी employe को गूगल मीट पर ही meetings दी जा रही है। जिसकी

वजह से पिछले कुछ सालो में गूगल मीट प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने

वाला एप्प बन गया है।

Google Meet


लेकिन गूगल मीट सबके लिए नया है। ऑनलाइन classes और काम सबके लिए नया है।

इस वजह से गूगल मीट को डाउनलोड करने के बाद भी लोगो को इसमें कुछ परेशानियां आ रही है।

जैसे गूगल मीट में अपना प्रोफाइल फोटो कैसे लगाए। मीटिंग कैसे ज्वाइन करे। मीटिंग create

कैसे करे ? गूगल मीट में स्क्रीन शेयर कैसे करे। Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज करे।

इस तरह की तमाम परेशानियां आ रही है। जिसको लेकर लोगो के पास सवाल रहते है।

इसलिए आज की इस पोस्ट में हम ऐसे ही एक समस्या का समाधान आपको बताने जा रहे है।


अक्सर जब हम गूगल मीट में पहली बार sign up करते है तो हमें email id माँगा जाता है।

ऐसे में हमने अपने email id जिस नाम से बनाया हुआ है। वही नाम हमारे गूगल मीट के

प्रोफाइल में भी शो करता है। हो सकता है हमने किसी और के email id से गूगल मीट में

sign up किया हो। तो हमें उसी का नाम प्रोफाइल में शो होता है। या हम एक से ज्यादा

multiple email id इस्तेमाल करते है , और सब email में अलग अलग नाम रखा है तो

ऐसे में जिस ईमेल से हमने log in कर लिया है गूगल मीट में वही नाम दीखता है।

ऐसे में हमें प्रोफाइल में नाम चेंज करने की जरुरत पड़ती है। क्यूंकि हम ऑनलाइन क्लास

करते है तो वहां attendence बनती है और यदि हमारा सही नाम प्रोफाइल पर ना दिखाया

जाए तो attendence में दिक्कत आ सकती है। और यही दिक्कत हमारे ऑफिस वाले मीटिंग

में भी हो सकती है। इसलिए हमें नाम चेंज करने की जरुरत पड़ती है। तो आज हम यहाँ

अपने पोस्ट के जरिये इसको जानेगे कि

Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज करे

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल मीट एप्प को ओपन करना है।

ओपन करने के बाद दांये तरफ सबसे ऊपर आपको अपना प्रोफाइल दिख रहा होगा उस

पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको आपका नाम और ईमेल

दिख जायेगा। उसके निचे manage your google account का ऑप्शन दिखा रहा होगा।

उस पर क्लिक करना है


आप google account के पेज पर पहुंच जायेगे। यहाँ निचे की तरह आपको होम के बगल

में personal information का ऑप्शन दिखा रहा होगा। उस पर क्लिक करना है।


फिर आप एक नए पेज पर होंगे यहाँ आपकी बेसिक information दी गई होगी , जैसे name ,

date of birth , gender . आपको name वाले option को क्लिक करना है।


उसेक बाद आपके सामने आपका first name और last name लिखा दिख जायेगा।

यहाँ पर आपको आपका नाम चेंज करना है। पहले के नाम को डिलीट करके अभी जो आप

नाम रखना चाहते है। उसको लिख दे। उसके बाद निचे save के option पर क्लिक कर दे।

बस इतना ही करना है और back आ जाना है। कुछ समय wait करना है15 - 20 मिनट।


इस तरह आपका गूगल मीट में नाम चेंज हो गया। और Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज

करे ये परेशानी ख़तम हुई।

goole meet me screen share kaise kare



How to create telegram channel

 Friends, in today's post we will learn how to create telegram channel. This is a very easy way and creating a channel on Telegram is very beneficial in today's time.


Everyone of you must be using Telegram. There are many advantages of Telegram, like we can create a group on Telegram. You will say that groups can be created on WhatsApp too. Right now most of the people are active on WhatsApp, so why do we create a group on Telegram? Let us tell you that there are limits to adding group members on WhatsApp. Where only a group of 250 people can be formed. But unlimited members can be added to Telegram. There is no limit in this.

You can watch this video how to create telegram channel. 



That's why Telegram is used for many things. But mainly you can use Telegram in 4 ways.

What is telegram ?


First like a chat application. Like WhatsApp, Facebook and Instagram, we can talk to anyone through chat on Telegram too. Actually it is mainly a chat application.


Secondly, we can use Telegram as a search engine i.e. Google. By searching in Telegram, we can download movies, web series, videos and APK etc.
Thirdly, Telegram can be used as cloud storage. Here we can store many of our photos and videos.


We can use it like the fourth earning application. Here we can list our product or service by creating a channel. And you can earn a lot. That's why it is important to know that how to create telegram channel


We can also make calls via Telegram. You can chat with anyone. One special thing about Telegram is that in Telegram we get the username. Which we can make according to our own. Anyone can easily find you in Telegram with your username. Even if they don't have your mobile number. Telegram which you can run in laptop and pc apart from mobile.


Also, multiple accounts can be created and managed from one Telegram app. The most important thing about Telegram is that a channel can be created in Telegram. Which is being used more in today's time.
You can invite people to your channel by creating a Telegram channel. And this is how subscribers come to your channel.

Today Telegram channel has become a good source of business. Where people are promoting different types of services and products on their channel. You can share all kinds of things in Telegram channel. Like text, image, video, audio, gif, pdf, link, emoji etc. how to create telegram channel for business it is also important topic .

So let's quickly learn

How to make Telegram channel



First of all you have to open Telegram. If you haven't downloaded Telegram to your phone yet, then download it. You will easily find it in play store.


After this, that is, after opening it, the interface of Telegram will look something like this in front of you.
Here you are seeing a pencil icon on the bottom right side. You have to click on this icon. After clicking, a page like this will open in front of you. Here you can see from top to bottom in the third number. The option of new channel will be visible. Click on this.


After this you have to give the name of your Telegram channel. Below you can also write a description related to your channel. And you can also put profile photo of your channel from here. After everything is done, the icon of the right will be found on the top right side. Have to click on this. And thus your telegram channel was ready.
Now you can see it in your Telegram home page. And you can invite people to your channel from your phone contact.


So you saw how easy the channel of Telegram got ready. If you want to ask anything, you can ask us in the comment box below. If you have any opinion you are welcome.


You can also read this :-How to make money online . 

How to delete YouTube search history

 Friends, in today's post we will see how to delete YouTube search history. Along with this, you will also learn to delete YouTube's watch history through this post.

In today's time, whoever has a smartphone, there will be hardly any of them who have not yet played YouTube on their phone. Every one of you must be using YouTube. And should also do. Because today YouTube has become a huge social media platform. Nothing much needs to be said about this. You all already know everything.

According to a report from YouTube, when someone comes to watch a video on YouTube, then that person sees that one video. Along with that, he watches 5 more videos. It is true that whenever we see any one video for information or entertainment on YouTube, we do not go back without watching 5 more videos along with it. You must have noticed this too.



YouTube Channel and videos


Millions of videos are being watched on YouTube every day. And every day thousands of videos are being uploaded. Now not only small creaters but also big companies are sitting on YouTube making their own channels. No company is now dependent solely on television for the promotion of its product or service. But now YouTube has also become a part of it. Because everyone knows that now people use mobile more than television. In such a situation, now the company gets a good audience on YouTube.

We and you also watch so many videos on YouTube every day. In such a situation, whatever video we watch on YouTube, it keeps getting added to the watch history section of YouTube.

And in the same way, whatever we search on YouTube, they keep getting added to the search history section of YouTube.
In such a situation, when we give our phone to someone else i.e. to any of our friends or family members, they can also see what you watch on YouTube. What do you search on YouTube? And this is not a very difficult task to see.
We all always take great care of privacy in our phones. In such a situation, many times we wish that no one else can see our YouTube's watch history and search history. For this we should delete YouTube search history before giving our phone to anyone.

So let's quickly know how to delete YouTube search history on phone


How do I delete all my YouTube search history?


How do I delete my YouTube search history on Google?

There are 2-3 ways to delete the search history of YouTube.


first way


For this, first you have to open YouTube. After opening you have to go to your profile, which is on the top right side.
go to the profile, click on the setting option at the bottom.
After going to the setting, click on the option of History and Privacy.
After on the option of History and Privacy, the option of both clear watch history and clear search history will be found on the next page. You can delete what you want to delete by clicking on it.
You can also pause watch history and search history from here.

How to delete YouTube watch history and search history

second way


YouTube has to be opened the option of library will be found on the bottom right side. You have to click on it.
After clicking on library, the option of history will appear on the next page. You have to click on it.
After going to History, you will get a complete list of what you have seen so far.
From here, if you want, you can delete each video by shift shift. By clicking on the three dot on the right side of the video. Or click on the three dot on the top right side. After clicking on it, go to History controls.
After going to the history controls, you will get the option of both clear watch history and clear search history.
From here you can delete whatever you want.


third way


YouTube has to be opened After this, the search icon is visible next to your profile at the top. Have to click on it.
Whatever you searched till now as soon as you click. All of them will be visible in front of you in the form of a list below.
Click and hold on the search history you want to do. On holding, you will see the option to remove. You can delete that search history by clicking on Remove.

Hope this post helped you in deleting YouTube search history. If you have any question then you can ask us in the comment box below. If you have any other opinion then you are welcome.
Thank you.

You can read this post also : how to make money online

WhatsApp call recording app

 Friends, in today's post we will know about WhatsApp call recording app. How to record WhatsApp calls, WhatsApp call record kaise kare . We will learn in this post.

Friends, this must have happened with you too that sometimes you are talking to someone on WhatsApp call. And you may have felt that this is an important call. I should record it. This can work for me. But as we all know WhatsApp is end to end encrypted. That is, no one can find out even after wanting to talk about what is happening between two people on WhatsApp. Even WhatsApp itself will not be able to know what is happening between 2 people or a group of more than 2 people.


That's why there is no option for call recording on WhatsApp. WhatsApp has been in the news a lot in the past regarding its privacy. This means that you and I can never record WhatsApp calls through WhatsApp. Then

How to record WhatsApp call ?


Can WhatsApp calls be recorded?

Is there any app to record WhatsApp calls?

Which app is best for WhatsApp call recording?

How can I record WhatsApp calls automatically?


You can watch this video and subscribe us on YouTube channel . 


So let's know. We cannot record WhatsApp calls through the WhatsApp application, so for this we have to take the help of a third party application. That is, you have to go to the Play Store. But as soon as we search for an application to record WhatsApp calls on the Play Store, then we get to see many apps.


From which we download the app? Which app works best? Are all these apps secure? Such questions start coming to mind. And such questions should also come.

Today we will tell you about one such application which you can use as WhatsApp call recording app. For this you have to go to play store. And to search call recorder cube ACR. You will get to see something like this in this application. 

WhatsApp call recording app


You can see its rating is 4.1 out of 5. More than 10m people have downloaded. And there is only 10MB application.

WhatsApp call recording app for android

Install this app. After that open it. On opening you will be asked for some permissions like all the others are asked on the app. Proceed by allowing them, but allow only those permissions which you want to allow.

 Do not allow the permissions you do not want to allow. So looking at it do it your way. After giving permission, you will be able to use this application. From now on you will be able to record any WhatsApp call.


But at the same time, if it is not so important for you to record WhatsApp calls, then my advice would be that you avoid using any such third party application. Always try that at least third party application is used. 

So those who are more strict about their privacy, and it is not necessary for them to use WhatsApp call recording app. So he can avoid them. That is to say, when it is necessary for you to record WhatsApp calls, then only take the help of any app.


In today's post we saw WhatsApp call record kaise kare . Hope this post proved helpful for you. If you have any question then you can comment us below. You can also tell us your opinion.

You can also read this post : नया मोबाइल खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

 

बिना True caller के कैसे पता करे कि नंबर किसका है ? telegram bot। how to use telegram bot.


telegram bot


 Friends, in today's post we are going to tell about telegram bot। how to use telegram bot and how to get the details of any number without using True caller app. If you do not have True caller app installed and you get calls from many unknown numbers. In such a situation, if you want to know whose number is this? Where is the phone coming from? Which company number is it? Is this not a spam call? All such questions will be answered without using True caller.


There are many people who do not have True caller app installed in their phone. Many people deliberately keep away from True caller , they do not want to install at all. One reason for this is that many people do not consider it secure. And some want to be more conscious about their privacy, such people also want to avoid using truecaller app. There may be other different personal reasons for not using truecaller.

This post like this can help you a lot. You will not even have to install truecaller and you will also get the details of unknown numbers.

how to get the details of any number without using True caller app.


So let's tell how, what to do.
If you do not want to use truecaller app, then you have to use Telegram app for this. All of you must be using Telegram. And Telegram has no complaints about privacy like truecaller. Nor is there any alternative to Telegram truecaller. Telegram is a completely different application.

If you are already using Telegram on your phone, then you will know that many things can be done with Telegram.

And this is a wonderful application. We can also run Telegram like a search engine Google. It is also used as a chat application. It is also used like cloud storage. Here you can also create a channel like YouTube. Not only this, you can also earn money through online marketing and money. Maybe you know all these things.

When so much can be done with Telegram, the details of an unknown number can also be taken. And all this will happen via Telegram Boot. You must be thinking that this would be a very difficult and complicated method. but it's not like that. It is quite easy to get information about an unknown number through Telegram Bot.

you can watch this video



So let's understand telegram bot। how to use telegram bot . step by step.


1. First of all you have to open Telegram. If you do not have Telegram app, then install it from Play Store. You will get this easily.








2. After this you have to go to the search icon at the top. And that is to search truecaller bot.
On searching, many options of truecaller bot will come in front of you. Click on any one of them.
After clicking, a page like this will open in front of you. Where the beginning is written at the bottom. Have to click on start.




3. After this, a message like this written in front of you will pop up. In which it is written send me a number to search in truecaller database. Below this you will see the option to write a message. In that you have to type the unknown number whose information you want to get.



4. After typing and sending the number, truecaller bot will take full details of that number for you from the database of truecaller and put it in front of you.



what is the name of the sim ? Where is his location?
What is his nick name, if he has saved in truecaller then he will also tell. His date of birth will also be seen, if he has saved it. Which company the SIM belongs to, this information will also go to you.


So in this way by telegram bot। how to use telegram bot . you can easily get information about any unknown number without using trucaller.
Do tell your opinion about this trick in the comment box below.

you can also read this useful post : -  TRUECALLER में अपना नाम कैसे चेंज करे


Thank you.

Paytm से बैंक में पैसे कैसे transfer करे

 नमस्कार दोस्तों , आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि paytm से किसी के बैंक अकाउंट में 

पैसे कैसे ट्रांसफर करे।

अब समय ऑनलाइन payment और ऑनलाइन transaction का है।

ऐसे में यदि आप अभी भी manually payment और transcations करते है तो

कहीं ना कहीं आप इस तेज़ रफ़्तार वाली जिंदगी में बहुत पीछे रह जायेगे।


जिन कामों के लिए पहले लम्बी लम्बी लाइनें लगनी होती थी ,

अब वही काम लोग घर बैठे अपने मोबाइल से बहुत आसानी से कर लेते है।

यदि आपके हाथ में भी एक स्मार्टफोन है तो आप भी इसका इस्तेमाल करके बहुत सारी

सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

Paytm ka use kaise kare


यदि आप paytm का इस्तेमाल कर रहे है अपने मोबाइल पर , तो आपको पता ही होगा कि

paytm में कितनी सारी सुविधाएं मिल जाती है। आप घर बैठे बिजली का बिल भर सकते है।

मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। बस , ट्रैन , फ्लाइट की टिकेटे खरीद सकते है।

ऐसे बहुत से काम आप आसानी से घर बैठे कर लेंगे जिनके लिए पहले आपको

कितना मेहनत और समय देना पड़ता था।


इस कड़ी में आप paytm से किसी को भी पैसे भेज सकते कुछ सेकंड में वो भी अपने मोबाइल से घर बैठे।

इसके लिए आपको बैंक का चक्कर काटने की जरूर ही नहीं है। आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।

अब आप अपनों से कितनी ही दुरी पर क्यों ना हो , दुनिया के किसी भी कोने में हो।

पैसे लेन -देन की समस्या अब ख़त्म हो चुकी है।

paytm से बैंक में पैसे कैसे transfer करे ?


किसी को भी paytm से पैसे भेजना बहुत आसान है। जब सामने वाला यानि ,

जिनको आप पैसा भेजना चाहते है यदि वो भी अपने फ़ोन में paytm इस्तेमाल करता हो तो।

लेकिन यदि जिनको आप पैसा भेजना चाहते है उनके पास paytm नहीं है तो थोड़ी सी दिक्कत आ जाती है।

ऐसे में आपको उनके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने पड़ जाते है। तो चलिए जान लेते है कि paytm

से किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे कैसे transfer करे।




बैंक अकाउंट में पैसे transfer करने के लिए आपको इस चीज़ो की जरुरत पड़ेगी।

1 . आपके फ़ोन में paytm का app होना चाहिए। और paytm में आपने अपने
    बैंक अकाउंट का डिटेल भरा हो।


   यदि आपने अभी तक paytm अपने फ़ोन में डाउनलोड नहीं किये है , तो इस लिंक पर क्लिक करके अभी             डाउनलोड कर ले। 

                   👇👇👇

  Download Paytm  


   इस लिंक से डाउनलोड करेंगे तो आपको 100 रूपए का कैशबैक मिलेगा ।

  जब आप अपने paytm से पहला transaction पूरा कर लेते है। जैसे ही पहली बार आप अपने paytm से किसी    को भी पेमेंट करेंगे , वैसे ही आपको कैशबैक के जरिये 100 रूपए आपके paytm अकाउंट में आपको मिल           जायेगे।

2 . जिनको आप पैसा भेजना चाहते है , उनका बैंक अकाउंट नंबर आपके पास होना चाहिए।

 
3 . जिस किसी बैंक में भी आप पैसा भेजना चाह रहे है, उस बैंक का आई एफ एस सी कोड आपके पास होना              चाहिए।


4 . जिस व्यक्ति के नाम से आप पैसा भेजना चाहते है ,यानि कि जिस व्यक्ति का अकाउंट नम्बर आपके पास है             उनका नाम आपको पता होना चाहिए।


5 . उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए , हालाँकि यह बिलकुल भी जरुरी नहीं है। यदि नंबर है         तो अच्छी बात है और यदि नहीं तो भी कोई दिक्कत नहीं है।

Paytm से बैंक अकाउंट में पैसे transfer करे step by step

ये सारी चीज़े होने के बाद अब आपको Paytm ओपन करना है।

ओपन करने के बाद कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा , जैसे कि आप निचे देख सकते है।
यहाँ आपको send money to bank A /C पर क्लिक करना है।

paytm se bank me paise kaise transfer kare


इसके बाद कुछ इस तरह का पेज खुल कर आएगा। यदि आप अपने ही किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजना चाहते है तो

paytm se bank me paise kaise transfer kare


to your own A /C पर क्लिक करे। ☝☝
यदि दूसरे किसी के अकाउंट में भेजना चाहते है तो to bank account के ऑप्शन पर क्लिक करे।☝☝

इस बाद कुछ इस तरह का पेज खुल कर आएगा , जैसा आप निचे देख रहे है।👇👇

paytm se bank me paise kaise transfer kare


यहाँ आपको उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर डालना है जिनको आप पैसे भेजना चाहते है। उसके निचे IFSC कोड डाले।
उसके निचे मोबाइल नंबर। यही है तो दे सकते है अन्यथा छोड़ दे , ये जरुरी नहीं है।
उसके निचे अकाउंट होल्डर का नाम , जिनके नाम से अकाउंट है उनका नाम डालना है।

ठीक उसके निचे proceed पर क्लिक कर देना है।


अब नए पेज पर पहुंच जायेगे , यहाँ दुबारा से आपको वही बैंक अकाउंट नंबर डालना है . फिर confirm पर क्लिक करना है।

paytm se bank account me paise kaise bheje


इसके बाद आपको amount (रकम ) डालना है , जितना पैसा आप भेजन चाहते है।

paytm se paise kaise bheje



उसके बाद निचे pay पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जायेगे। जहाँ आपको आपने password डालना होगा।

अपने paytm का upi pin डालना है। जैसे ही आप पिन डालते हो आपका पैसे कुछ सेकंड में

उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में चला जायेगा , जिनको आप पैसे भेजना चाहते हो।

paytm se kisi ke bank account me paise kaise daale


तो देखा आपने कितनी आसानी से घर बैठे आप अपने फ़ोन से

कुछ step follow करके किसी के भी बैंक में पैसे भेज सकते है।
उम्मीद है ये पोस्ट ( Paytm से बैंक में पैसे कैसे transfer करे )आपके काम आई होगी।

यह भी पढ़े -   TRUECALLER में अपना नाम कैसे चेंज करे