Instagram पर online स्टेटस को कैसे hide करे
दोस्तों आप में से Instagram तो हर कोई
जरूर यूज़ करते होंगे। Instagram अभी के
समय में सबसे ज्यादा शार्ट वीडियो देखने के लिए
इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे तो Instagram के
बहुत से uses है। हर कोई अपने तरीके से इसे
यूज़ करते है। कोई इसमें creater बनकर वीडियो
अपलोड करते है तो कोई उस वीडियो को सिर्फ मनोरंजन के लिए देखते है। कोई Instagram
को बिज़नेस की तरह इस्तेमाल कर रहा है तो कोई इसके द्वारा लोगो में अपनी पहचान बना रहा है।
सबका अपना मकसद है ।
Instagram पर लोग सिर्फ रील या IGTV videos देखने के लिए नहीं आते बल्कि यहाँ से लोग
chatting भी करते है। फेसबुक और व्हाट्सप्प की तरह यहाँ से आप वीडियो कॉल भी कर सकते है।
इतना ही नहीं यहाँ लोग लाइव भी आ कर बाते करते है। फेसबुक की तरह यहाँ स्टोरी और पोस्ट
भी कर सकते है। इन सब बातो से आप सब वकीप है। लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको
ये बताने जा रहे है कि Instagram पर online स्टेटस को कैसे hide करे। कई बार ऐसा होता
है कि आप Instagram यूज़ कर रहे होते है ऐसे में लोग जब आपको ऑनलाइन देख पाते है तो
आपको मैसेज करने लगते है।
Why you should hide online status on Instagram
लेकिन आप उस समय बात नहीं करना चाहते किसी से। आपका मूड नहीं होता उस समय
और फिर कोई भी और वजह हो सकती है ना बात करने की। आप Instagram पर कुछ काम
कर रहे होते हो , ऐसे में भी आपको ऑनलाइन देखकर लोग मैसेज करने लगते है। और आप
उनका रिप्लाई नहीं दे पाते हो। ऐसे में मैसेज भेजने वाले को बुरा feel होता है। कि मानो आप
उन्हें ignore कर रहे हो। एक गलत भावना पहुँचती है सामने वाले तक।
इसलिए ऐसे में आपको चाहिए कि जब भी आप Instagram पर आओ। चाहे आप कुछ भी कर
रहे हो , लोग आपको ऑनलाइन ना देख पाए। इसके लिए आपको अपने Instagram के ऑनलाइन
स्टेटस को हाईड करके रखना होगा। ये आपके प्राइवेसी का एक हिस्सा है। चलिए आइये जल्दी से
सीख लेते है कि कैसे Instagram पर online स्टेटस को कैसे hide करे ।
How to hide online status on Instagram
इसके लिए सबसे पहले आपको Instagram एप्प को ओपन कर लेना है। ओपन करने के बाद
दाहिने तरफ सबसे निचे अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
क्लिक करने पर आप अपने प्रोफाइल पर पहुंच जायेगे।
यहाँ आपको दाहिने तरफ हेमबेर्गेर मेनू ( 3 dot ) पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
ऊपर से निचे की तरफ आएंगे तो तीसरे नंबर पर आपको प्राइवेसी का ऑप्शन दिख रहा होगा
इस पर आपको क्लिक कर देना है।
इस पर क्लिक करने के बाद निचे की तरफ आना है। यहाँ आपको activity status पर क्लिक कर
देना है। इसके बाद आपको show activity status का ऑप्शन दिख जायेगा। जो by default off
रहता है। इसे on कर दीजिये।
इसके बाद आपको और कुछ नहीं करना है। सीधे back आ जाना है। और इस तरह आपके सवाल
का जवाब आपको मिल गया होगा कि Instagram पर online स्टेटस को कैसे हाईड करे।