e sim क्या है ?

 e sim क्या है ?

दोस्तों सिम कार्ड को तो हम सब अच्छे से जानते है। 

बिना सिम कार्ड के फ़ोन का कोई मतलब ही नहीं रह जाता है।

 किसी भी टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क इस्तेमाल करने के

 लिए हमें उस टेलीकॉम कंपनी का सिम खरीद कर अपने 

फ़ोन में लगाना होता है। तभी हम उस कंपनी की सारी 

सुविधाएं ले पाते है। कॉल कर सकते है , इंटरनेट यूज़ कर सकते है। 

फ़ोन के शुरुआती समय में एक फ़ोन में एक ही सिम कार्ड लगाया जा सकता था। लेकिन समय

 के साथ अभी के सभी फ़ोन में ड्यूल सिम का स्लॉट दिया जाता है। जिसकी वजह से हम एक

 साथ 2 टेलीकॉम कंपनी का इस्तेमाल कर पाते है। लेकिन एक साथ नहीं बल्कि एक एक करके स्विच करके।


अब सिम कार्ड का नया generation आ गया है e sim card . e sim card एक वर्चुअल sim 

होता है। इसे आप physically खुद से नहीं लगा पाएंगे। इसे आपको खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी। 

मोबाइल manufacturing कंपनी आपके फ़ोन में पहले से सिम चिप लगा कर आपको देगी।

 जिसे सॉफ्टवेयर के जरिये आपके फ़ोन में इनस्टॉल कर दिया जायेगा। जिसे आप खुद से 

निकाल या लगा नहीं पाएंगे। e sim card के होते हुए भी आप फिजिकल सिम का भी इस्तेमाल

 कर सकते है। e sim card के होते हुए भी फिजिकल सिम के लिए फ़ोन में सिम इन्सर्ट के 

लिए स्लॉट छोड़ दी जाती है।

e sim card के फायदे

हर सिक्के के 2 पहलू होते है। इसी तरह e sim card के भी फायदे और नुकसान दोनों है। 

चलिए एक एक करके दोनों को देखते है। सबसे पहले देखेंगे इसके फायदे क्या क्या है।


सबसे बड़ा फायदा जो दिखता है e sim card का वो ये है कि आप एक फ़ोन में बिना सिम बदले 

एक ही सिम से एक से ज्यादा टेलीकॉम कंपनी की नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है। एक से 

ज्यादा यानि 1 - 2 नहीं बल्कि आप 10 सिम कार्ड को एक ही फ़ोन में यूज़ कर सकते है e sim card के द्वारा ।


दूसरी चीज़ आपका सिम खोने या गुम हो जाने या damage होने की चिंता ख़त्म हो जायेगी ।


तीसरा अलग अलग टेलीकॉम कंपनी का सिम इस्तेमाल करने के लिए आपको हर बार अलग 

सिम खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

e sim card के नुकसान


इसका पहला नुकसान तो ये होगा कि अगर आपका फ़ोन ख़राब हो गया तो आपका सिम भी 

आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। फिर से आपको दूसरा फ़ोन खरीदना होगा।


दूसरा स्विच ऑफ होने पर आप अपना सिम निकाल कर दूसरे फ़ोन में लगाकर इस्तेमाल में नहीं ला

 सकते है। जब तक आपका फ़ोन स्विच on नहीं हो जाता आप इस्तेमाल नहीं कर सकते। ऐसे में 

इमरजेंसी के समय में ये तकलीफ दे सकती है।


फ़ोन के चोरी या गुम होने पर भी ये आपके फोन के साथ ही चला जायेगा।


फ़ोन के e sim card को अलग अलग नेटवर्क में रजिस्टर करने के लिए अलग अलग टेलीकॉम 

कंपनी में जा कर रजिस्टर करना पड़ेगा।

उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि e sim क्या है ? 

YouTube Shorts कितना फायदेमंद ?

 

YouTube Shorts
YouTube Shorts कितना फायदेमंद ? आज के समय

 में यूट्यूब को कौन नहीं जानता। हर रोज हर कोई दिन में 

एक ना एक बार अपने फ़ोन में यूट्यूब को जरूर से चलाते 

ही है। या तो कोई जानकारी लेने के लिए या मनोरंजन के लिए। 

आज यूट्यूब सिर्फ एक सोशल मीडिया और वीडियो 

uploading प्लेटफार्म नहीं रहा। बल्कि आज ये एक बिज़नेस मॉडल हो गया है। नॉलेज लेने की 

जगह हो गई है। प्रमोशन करने का प्लेटफार्म हो गया है। टेलीविज़न की जगह अब यूट्यूब पर

 लोग न्यूज़ देखना पसंद करते है। यूट्यूब यूट्यूब creaters के लिए पैसे छापने की मशीन हो गई है।


YouTube Shorts क्यों असफल है ?

लेकिन जब से यूट्यूब ने यूट्यूब शॉर्ट्स को लांच किया है। शॉर्ट्स वीडियो का यूट्यूब पर 

जगह दी है और उसका प्रमोशन किया है। तब से यूट्यूब पर अब मजा आना बंद हो गया। 

अब यूट्यूब पर वो पहले वाली क्वालिटी और content वाली बात नहीं रही। creaters भी 

इससे काफी नाराज है। यूट्यूब भी बंद हो चुके tik tok की तरह होता जा रहा है। ऐसे में यूट्यूब

 पर सिर्फ कचरा ही मिलेगा और कुछ नहीं। क्यूंकि देखा गया है कि यूट्यूब में नए creaters 

को जो सही तरह से काम करना चाह रहे है। किसी एक टॉपिक को लेकर काम कर रहे है वो 

ग्रो नहीं कर पाते।  जब कि ऐसे चैनल जल्दी ग्रो कर जाते है जो किसी के भी 

वीडियो को या कुछ भी अपने चैनल में डाल देते है। साथ ही YouTube Shorts को लेकर 

काफी नाराजगी है, जो YouTube के quality को गिरा रही है। 

आज के समय में YouTube एक बिज़नेस मॉडल है। information source है , जहाँ 

लोग अपनी एक ब्रांड बिल्ड कर सकते है , YouTube पर काम करने वाले youtubers को 

समाज में एक अच्छा दर्जा मिल रहा है। यहाँ एक छोटे individual creaters से लेकर बड़े ग्रुप 

ऑफ़ कंपनी भी YouTube पर अपना चैनल बना रहे है। जिसकी वजह से YouTube एक 

अच्छे पॉजिटिव way में ग्रो कर रहा है।

आपको क्या लगता है YouTube Shorts कितना फायदेमंद ?


YouTube Shorts tik tok से कुछ कम नहीं है। जिसको बहुत troll किया गया था। 

short video यदि यूट्यूब काम करना चाहती है तो मुझे लगता है कि YouTube Shorts 

 कोमें YouTube के content में नहीं मिलाना चाहिए। इसके लिए गूगल अलग से कुछ कर 

सकती थी। YouTube शॉर्ट्स धीरे धीरे पुरे YouTube के quality और content और 

brand को ख़त्म कर देगी। यूट्यूब शॉर्ट्स creaters ,viewers और खुद YouTube  के 

लिए धीरे धीरे विनाश का काम कर रही है। और पता नहीं क्यों यूट्यूब खुद इसको प्रमोट 

करने में लगा हुआ है ?

आपको क्या लगता है YouTube Shorts कितना फायदेमंद ?

Masked Aadhaar क्या है ? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?

Masked Aadhaar
Masked Aadhaar क्या है ? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?

हम सब आधार कार्ड से अच्छी तरह से वाकिब है। और हो भी क्यों ना , आज के

 समय में आधार को इतना महत्वपूर्ण बना ही दिया है। हर जगह हर काम में आपको

 आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी। मोबाइल के लिए सिम कार्ड खरीदने से लेकर 

जमीन जायदाद खरीदने तक हर जगह आधार कार्ड चाहिए। बैंक में अकाउंट खोलना हो

 या स्कूल में एडमिशन लेनी हो। हॉस्पिटल में भर्ती होना हो या ट्रैन का टिकट बुक करना हो 

हर जगह हमें इसकी जरुरत पड रही है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति भारत में होगा जिसे 

आधार कार्ड के बारे में जानकारी नहीं होगी।
हम समझ चुके है कि आज के समय में आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण हो चूका है हम सभी के

 लिए। इस वजह से इसके गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर हमारी हालत ख़राब हो सकती है।

 साथ ही हर काम में आधार कार्ड की जरुरत को देखते हुए हम लगभग हर छोटी बड़ी 

जगहों पर अपना आधार नंबर शेयर कर देते है। इससे हमारी प्राइवेसी को भी खतरा हो सकता है।

 क्यूंकि हमारा बैंक हमारी सारी जानकारियां आधार से जुडी होती है इसलिए हम अपना आधार 

किसी के साथ भी जल्दी साझा करने से हिचकिचाते है। और हो भी क्यों ना आज के समय में 

फ्रॉड के मामले बढ़ते ही जा रहे है। Masked Aadhaar क्या है ? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?

Masked Aadhaar क्या है ?

इसी हिचकिचाहट और डर को दूर करने के लिए ही Masked Aadhaar बनाया गया है। 

Masked Aadhaar बिलकुल आधार कार्ड की ही तरह होता है , सिर्फ इसमें फर्क ये होता है

 कि Masked Aadhaar में जो आधार नंबर होता है वो पूरा नहीं दिखता। आधार नंबर 12 

अंको का होता है , Masked Aadhaar में 12 में से 8 अंको पर मास्क लगा होगा। केवल

 आखरी के 4 नंबर ही दिखेंगे। Masked Aadhaar को अब कहीं पर शेयर करेंगे तो 

आपको डरने की जरुरत बिलकुल भी नहीं होगी। क्यूंकि सामने वाले को पूरा आधार नंबर

 दिखेगा ही नहीं। जिससे वो इसका मिसयूज नहीं कर पायेगा।


अब आप सोच रहे होंगे कि अगर आधार नंबर पूरा दिखेगा ही नहीं तो क्या इसे 

एक्सेप्ट किया जायेगा। तो इसका जबाव है जी हाँ बिलकुल किया जायेगा। क्यूंकि Masked 

Aadhaar भारत सरकार की तरफ से ही निकला गया है। इसका इस्तेमाल आप हर जगह 

कर सकते है। एयरपोर्ट से लेकर किसी सरकारी या गैर सरकारी जगहों पर आप इसका 

इस्तेमाल कर सकते है।

Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?


इसको डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। 

या आप इसे आधार सेंटर से भी ले सकते है।


इसे डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI के वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।


यहाँ आपको My Aadhaar का option मिलेगा। इस पर जाना है।


आपके सामने dropdown होकर option आएगा जिसमे आपको download आधार के ऑप्शन को

 सेलेक्ट करना है।


यहाँ पर आपको 12 अंको का आधार नंबर या Vartual ID या Enrollment number माँगा जायेगा।


इसके बाद आपको Masked Aadhaar के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।


फिर Captcha code भरने को कहा जायेगा। इसके बाद OTP वेरिफिकेशन होगा।


आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।


इसके बाद आप Masked Aadhaar को डाउनलोड कर सकते है।

Masked Aadhaar क्या है ? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?

असली और नकली चार्जर में कैसे करे पहचान ? original and duplicate charger

 

original and duplicate charger

किसी भी स्मार्टफोन के लिए चार्जर उतना ही जरुरी है जितना इंसान के लिए खाना। 

इस लिए सभी स्मार्टफोन के साथ चार्जर जरूर दिया जाता है। Apple जैसे कुछ 

कंपनियों को छोड़ कर। जब आप पहली बार चार्जर लेते है तो आपको मोबाइल 

कंपनी असली चार्जर देती है। लेकिन क्या होता है जब किसी कारणवश आपका चार्जर

 ख़राब हो जाता है। ऐसे में आपको नए चार्जर की जरुरत होती है। और आप इसके 

लिए मार्किट का रुख करते है। लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि आप जो चार्जर 

खरीद कर लाएंगे वो असली होगा या नकली।

कैसे करेंगे असली चार्जर की पहचान। आज की इस पोस्ट में हम जानेगे कि कैसे हम 

असली और नकली चार्जर की पहचान कर पाएंगे।

नकली चार्जर का नुकसान ।


इससे पहले की हम असली चार्जर की पहचान करे। हमें नकली चार्जर के नुकसान

 भी जान लेने चाहिए। अक्सर हम अपने फ़ोन को किसी भी चार्जर से चार्ज कर लेते है।

 लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। ये हमारे फ़ोन के लिए सही नहीं है। फ़ोन की बैटरी

 को ख़राब कर सकता है साथ ही चार्जर स्लॉट को भी। नकली चार्जर से जब हम अपने 

फ़ोन को चार्ज करते है तो आपने ध्यान दिया होगा कि फ़ोन बहुत जल्दी गर्म हो जाता है।

 साथ ही चार्जर का adopter भी गर्म हो जाता है। आप जानते ही होंगे कि फ़ोन के heat 

करने की वजह से कितनी बार फ़ोन ब्लास्ट होने की खबरे आए दिन आती रहती है। 

इससे फ़ोन और व्यक्ति दोनों को नुकसान हो जाता है। इसलिए ये जानना बहुत ही जरुरी

 हो जाता है कि जब भी हम अपने फ़ोन के लिए कोई नया चार्जर ले रहे है तो इस बात का

 जरूर से ख्याल रहे कि चार्जर ओरिजिनल हो।

कैसे करे असली चार्जर की पहचान ?


पहला :- चार्जर की क्वालिटी


जब आप फ़ोन की चार्जर खरीदने जाओ तो सबसे पहले चार्जर की क्वालिटी पर ध्यान दे। 

यदि चार्जर की बनावट सस्ती प्लास्टिक से बनी हो तो आप उसे बिलकुल भी ना ख़रीदे।

 क्यूंकि वो असली चार्जर नहीं है। और दुकानदार आपसे असली चार्जर के पैसे ले लेगा।


दूसरा : - ऑन दी स्पॉट चेक


चार्जर खरीदने से पहले चार्जर को ऑन दी स्पॉट चेक कर ले अपने फ़ोन में insert करके।

 क्या चार्जर आपके फ़ोन को सपोर्ट कर रहा है। यदि कर रहा है तो चार्जिंग की स्पीड देखिये। 

3 -4 % चार्जर करके देखिये अपने फ़ोन को यदि स्पीड स्लो है तो बिलकुल भी उस चार्जर को ना ले।


तीसरा :- ब्रांड नाम


ब्रांड नाम भी एक जरुरी चीज़ होती है असली चार्जर की पहचान में। इसलिए जब आप 

चार्जर खरीदने जाए तो अपने साथ अपने पुराने चार्जर को जरूर लेकर जाए। ब्रांड के नाम 

को मैच करे। हो सकता है नाम एक सा हो , लेकिन फिर भी नाम का फॉण्ट चेंज हो सकता है।

 या फिर मिलता जुलता नाम हो सकता है तो इस पर जरूर ध्यान दे।


चौथा : - चार्जर की डिज़ाइन


अपने साथ अपने पुराने चार्जर को जरूर लेकर जाए जब आप अपना नया चार्जर खरीदने 

जा रहे है। ओरिजिनल चार्जर की पहचान के लिए आपके चार्जर की डिज़ाइन भी same

 होनी चाहिए। क्यूंकि नकली चार्जर बनाने वाले मिलता जुलता डिज़ाइन का चार्जर बना तो लेते है। 

लेकिन बिलकुल same design का नहीं बना पाते। तो इस तरह आप डिज़ाइन के द्वारा भी 

पहचान सकते असली और नकली चार्जर को।


ये थे वो 4 तरीके जिनसे आप ओरिजिनल चार्जर खरीदने जाओ तो आप ओरिजिनल की 

पहचान कर पाएंगे। और नकली चार्जर लेने से बच जायेगे। और आपके पैसे का सही उपयोग ही पायेगा।


उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आई होगी।

WhatsApp में voice message preview का ऐसे करे इस्तेमाल

 

WhatsApp voice message preview
WhatsApp पर आए दिन कुछ न कुछ Update आते रहते है।  कुछ अपडेट बहुत पसंद आते  है।  

कुछ बिलकुल ही बकवास होते है।  आज हम WhatsApp  की एक ऐसे ही नए अपडेट के

 बारे में बात करने जा रहे है।  WhatsApp voice message preview एक अपडेट के रूप में 

WhatsApp  ने लांच कर दिया है। आज की इस पोस्ट में हम जानेगे कि ये अपडेट क्या है ?

और कैसे काम करता है ? 

WhatsApp ने वौइस् मैसेज प्रीव्यू को वेब और डेस्कटॉप पर दिया है और Android और IOS पर तो

बिलकुल से ये अपडेट काम आने वाली है। 

क्या है WhatsApp voice message preview ?

आपको WhatsApp पर वौइस् मैसेज का ऑप्शन तो मिलता ही है , जिसको आपने जरूर

 से इस्तेमाल भी किया होगा।  इसमें आप वौइस् मैसेज के माइक को प्रेस करके रखते है 

जब तक आप अपनी बातो को पूरी नहीं कर लेते है।  

जैसे ही आपका मैसेज आप बोल कर कम्पलीट कर लेते है तो आप माइक को 

रिलीज़ कर देते है।  और आपका मैसेज sent हो जाता है।  इसमें आप अपने रिकॉर्ड किये 

हुए वौइस् को भेजने से पहले सुन ही नहीं पाते है।  

और कुछ गलती होने पर हम उसमे सुधार भी नहीं कर पाते।  इस वजह कई  बार सामने 

वाले को गलत मैसेज पहुँचता है , जो बुरा अनुभव देता है।  इसी कमी को पूरा करते हुए  

WhatsApp नया अपडेट लेकर आया है। 

जिसे WhatsApp voice message preview के नाम से लांच किया गया है।  

इस नए अपडेट के बाद अब WhatsApp के वौइस् मैसेज को भेजने से पहले आप एक बार

 प्रीव्यू कर पाएंगे।  यानि आप एक बार अपनी रिकॉर्ड की हुई आवाज को सुन सकते है 

भेजने से पहले।  इससे आप अपनी गलती को पहचान पाएंगे और उसमे सुधार भी कर  पाएंगे।

  साथ ही आप अपनी आवाज क्वालिटी को भी जाँच पाएंगे।

WhatsApp voice message preview का कैसे करे इस्तेमाल ? 

ये अपडेट सभी फ़ोन में अपने आप आ जाएगी , जैसे बाकी updates आ जाते है।  पर ध्यान दे 

WhatsApp की इस अपडेट को पाने के लिए आपके पास WhatsApp एप्प का अपडेट

 version होना चाहिए।  यदि आपने WhatsApp को अपडेट कर लिया है तो इसके बाद आपको 

chat सेक्शन को ओपन करना है।  

ओपन करने के बाद आपको माइक्रोफोन पर टैब करके होल्ड करना है।  यदि हैंड फ्री 

रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो स्लाइड करे।  वेब और डेस्कटॉप version पर स्लाइड करने

 की जरुरत नहीं होती है।  क्यूंकि ये पहले से हैंड फ्री होते है।  

इसके बाद आप बोलना शुरू करे।  

और कम्पलीट होने पर स्टॉप बटन प्रेस करे।  

अब आप अपने रिकॉर्ड किये हुए  वौइस् को सुन सकते है प्ले बटन पर क्लिक करके। 

आप seek bar पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग के किसी भी हिस्से में जा सकते है।  और वहां से 

 इसे डिलीट या एडिट  कर सकते है।   

अपनी रिकॉर्डिंग सुनने के बाद यदि सब सही है तो आप सेंड बटन पर क्लिक कर दे।  

जिससे आपका वौइस् मैसेज चला जायेगा। 

और इस तरह और वौइस् मैसेज के लिए भी इस क्रम को दोहरा सकते है।  

you can read also this post : - WhatsApp call recording app

Best smartphone under 15000

Best smartphone under 15000


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम देखेंगे की 15000 के अंदर सबसे अच्छा स्मार्टफोन

यदि  हम लेना चाहे तो वो कौन सा फ़ोन होगा। आप जानते ही होंगे कि भारतीय बाजार

में स्मार्टफोन कंपनिया बहुत तेजी से एक से बड़ कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है।

जब हम किसी फ़ोन पर नज़र रखते है और बस उसे खरीदने का मन बना ही रहे होते है ,

कि उसको देती हुई एक नई फ़ोन लॉन्च हो जाती है। ऐसे में हम बड़े असामंजस्य में पड़

जाते है। इसलिए इस असामंजस्य को दूर करने के लिए हम यहाँ आपको बेस्ट स्मार्टफोन जो

15000 के अंदर होगी वो बताने वाले है। हम यहाँ आपको एक 1 नहीं , 2 नहीं बल्कि 5 स्मार्टफोन

आपके सामने रखेंगे। इससे आप अच्छी तरह अपने नए फ़ोन लेने के निर्णय को ले पाएंगे।

हम यहाँ 5 स्मार्टफोन इसलिए लेकर आ रहे है , क्यूंकि सभी 5 स्मार्टफोन की अपनी -अपनी

खासियत है। किसी में बैटरी बहुत अच्छी है , तो किसी का कैमरा लाजबाव है। किसी का processer

अच्छा है , तो किसी का डिस्प्ले हमें ज्यादा पसंद आता है। किसी का price हमें सही लगेगा और

किसी का डिज़ाइन हमें पसंद आ जायेगा। इस 5 स्मार्टफोन को top 5 smartphone under 15000

में रैंकिंग करना बहुत मुश्किल काम है। हो सकता है आप कोई अच्छा कैमरा वाला फ़ोन लेना चाह रहे है ,

या फिर कैमरा आपके उतना जरुरी नहीं है जितना की उसका बैटरी। या हो सकता है

आप एक बेस्ट प्रोसेसेर स्मार्टफोन चाहते है। तो हम यहाँ अपनी तरफ से best 5 smartphone under 15000

आपको बताएंगे . आप इसे अपने हिसाब से भी रैंकिंग करके हमें कमेंट में जरूर बताइयेगा ।

नंबर 5 पर जो स्मार्टफोन हम आपके लिए लेकर आए है वो है 

#5   MI Poco M2 

MI Poco M2


इसमें आपको 4GB और 6GB दोनों वेरिएंट के फ़ोन मिल जाएंगे।  

  • हम इसमें से 6GB RAM वाले फ़ोन की बात कर रहे है।  इसमें आपको 64GB का स्टोरेज मिल जायेगा।  
          इसमें  6.53 inch की full HD डिस्प्ले  मिलेगी।  

  • कैमरे में आपको Quad rear camera set up मिल जायेगा।  13MP + 8MP + 5MP + 2MP . front camera में 8MP मिल जायेगा।  
  • 5000 mAh Lithium Polymer की Battery मिलेगी।  
  •  Processor में आपको MediaTek Helio G80 Processor देखने को मिल जायेगा। 
  • इसकी कीमत की बात करे तो ये 12,990 रु से start होती है।  

  पूरी details के लिए यहाँ  क्लिक करे 👉  MI Poco M2


इसके बाद अगला फ़ोन जो हम आपके लिए लेकर आए है 15000 की कीमत में।  वो है 

#4  Realme narzo 20 pro

Realme narzo 20 pro


  • realme narzo 20 pro में 6GB RAM  और  64GB का स्टोरेज मिल जायेगा।  इसकी 8GB RAM  और  128 GB  स्टोरेज वेरिएंट वाली फ़ोन भी आती है।  लेकिन उसकी कीमत 15000 से अधिक होने की वजह से हम उसे इस लिस्ट में नहीं ले  रहे है।  
  • इसके डिस्प्ले की बात करे तो 6.52-inch (16.56 centimeter) HD+ LCD in-cell display with 1600 x 720 pixels resolution में मिल जाएगी।  
  • कैमरा की बात करे तो 48MP (Primary) + 8MP (Wide Angle) + 2MP (Macro) Rear Camera Setup मिल जायेगा।  
  • 4500mAH lithium-ion battery मिलेगी।  poco m2 के मुकाबले इसकी बैटरी थोड़ी कम है , लेकिन 4500mAH की बैटरी भी काफी है।  एडवांटेज ये है कि इसमें आपको 65W Super Dart Charger मिल जायेगा।  
  • Processor में आपको MediaTek Helio G85 देखने को मिल जायेगा।  जो गेमिंग के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।  
  • इसकी कीमत 15,775 के आसपास है।  

पूरी Details के लिए यहाँ  क्लिक करे  👉 Realme Narzo 20 Pro (Black Ninja, 6GB RAM, 64GB )


नंबर 3 पर जिस फ़ोन को हमने लिस्ट किया है वो है Redmi note 10 
#3 Redmi note 10
Redmi note 10



Redmi note  सीरीज में note 10 pro भी बाजार में उपलब्ध है लेकिन इसकी कीमत 17, 999 यानि लगभग 18000 रु है।  इसलिए हमने इसे हमारे इस best phone under 15000 की लिस्ट में शामिल नहीं किया है।  
  •  redmi note 10 में 4GB और 6GB का स्टोरेज मिलेगा।  
  • Display: FHD+ (1080x2400) AMOLED Dot display; 16.33 centimeters (6.43 inch)
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 678 with Kryo 460 Octa-core
  • कैमरा में आपको 48 MP Quad Rear camera with 8MP Ultra-wide, 2MP Macro and Portrait lens| 13 MP Front camera मिल जायेगा।  
  • बैटरी में आपको 5000 mAh large battery मिलेगी  33W fast charger के साथ। जिसमे आपको  Type-C connectivity मिलेगी।  
  • इसकी कीमत अब तक की फ़ोन में सबसे कम है , redmi note 10 आपको 12,999 रु की कीमत में आपके हाथ में मिल जाएगी।  
पूरी details के लिए यहाँ  क्लिक करे 👉 Redmi note 10 


दूसरे नंबर पर  जो स्मार्टफोन है 15000 के कीमत में वो है mi का  poco x3 
#2  Poco x3 

Poco x3



  • poco x3  को हमने दूसरे नंबर पर लिस्ट किया है , लेकिन आप इसे पहले नंबर पर रख सकते है। इसमें आपको 6GB RAM और  64GB का Storage मिलेगा।  
  • डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 16.94 cm (6.67 inch)  का Full HD+ Display मिल जायेगा।
  • कैमरा आपको Rear Camera Lens 64 megapixel मिल जायेगा।  
  • 6000 mAh Lithium-ion Polymer की  Battery देखने को मिल जाएगी।  
  • Processor में Qualcomm Snapdragon 732G Processor होगा , जो की कमाल का user experience देगा।  
इसकी कीमत ऊपर निचे हो रही है तो बेहतर होगा आप इसे offer period में लेने का प्रयास करे।  

पूरी Details के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 MI X3 Shadow Gray, 6GB RAM, 64GB Storage


 तो अब पारी है 15000 की कीमत में नंबर 1 स्मार्टफोन की । नंबर  1 पर  जो स्मार्टफोन है 
15000 के कीमत में वो है Realme 8
#1  Realme 8 




Realme 8  को हमने  नंबर 1 पर लिस्ट किया है , लेकिन आप इसकी जगह Realme narzo 30 pro भी ले सकते है।  ये आपके लिए एक option हो सकता है।  
  • Realme 8 में आपको 4GB RAM और  128GB का Storage मिलेगा।  
  • डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको  6.5 inches (16.51 cm)
  •   का AMOLED डिस्प्ले मिल जायेगा।
  • कैमरा आपको Rear Camera (64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP) मिल जायेगा।  
  • 5000 mAh Lithium-ion Polymer की  Battery देखने को मिल जाएगी।  
  • Processor में Qualcomm  Processor होगा , जो की कमाल का user experience देगा। 
पूरी Details के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 Realme 8

इसके अलावा आप इस रेंज में realme narzo 30 pro को भी देख सकते है। 

Jio ka sabse sasta recharge plan

 


 दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे jio ka sabse sasta recharge plan 

रिलाइंस इंडस्ट्री हमेशा से न्यूनतम और मध्यम वर्ग के लोगो तक इंटरनेट की सुविधा 


सबसे किफायती दामों में पहुचाने में लगी रहती है।  जिओ ने जब से सबसे सस्ता इंटरनेट का प्लान शुरू किया है ,


 भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।  जिओ ने ना केवल सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान की सुविधा दी ,


 बल्कि  सबसे सस्ता जिओ फ़ोन भी भारतीय बाजार में लेकर आई।  जिस से भारत का हर एक आम नागरिक


 इंटरनेट से जुड़ पाया और अब भी बहुत से लोग जुड़ रहे है।  jio ka sabse sasta recharge plan निचे दी गए है।


 विस्तार से पूरी जानकारी निचे की पंक्तियों में मिलेगी।

jio ka sabse sasta recharge plan



jio recharge plan 2021 list 




  •  Jio ka sabse sasta recharge plan 39 रु 
  • 69 रु वाला प्लान है जिओ फ़ोन का दूसरा सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान
  • जिओ फ़ोन का तीसरा सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान 75 रु


हालाँकि जिओ टेलीकॉम के आने से सिर्फ भारतीय मध्यम वर्ग के लोगो का जितना फायदा हुआ।

 उससे कहीं ज्यादा जिओ कंपनी को हुआ।  


भले ही रिलाइंस इंडस्ट्री ने सस्ते इंटरनेट की सुविधा  अपने फायदे के लिए दी , लेकिन इससे कहीं ना कहीं 


देश की आम जनता इंटरनेट की सेवा लेने में सक्षम हो पाया है। 


रिलाइंस इंडस्ट्री में जिओ ने ना केवल सस्ते इंटरनेट की सुविधा प्रधान कराई , 


बल्कि सबसे सस्ता कॉलिंग और मैसेज की सुविधा भी दी।  इससे दूसरे टेलीकॉम कंपनी जैसे एयरटेल ,


 वोडाफोन की कमर तो टूटी लेकिन लोगो ने जिओ का इस्तेमाल कमर कस कर किया।  


जिओ के रिचार्ज प्लान हमेशा से दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते ही होते है।  चाहे 28 दिन का 


प्लान हो या 84 दिन का।  जिओ प्रीपेड के पास 2 तरह की रिचार्ज प्लान है।  पहला जिओ फ़ोन के लिए 


और दूसरा सभी फ़ोन के लिए।  


यानि कि  यदि आपके पास जिओ का सिम है और आप उसे जिओ के ही फ़ोन में चलाते है तो


 आपको अलग और सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान मिलेंगे।  और आप दूसरे स्मार्टफोन में जिओ का सिम चलाते है


 तो आपको अलग रिचार्ज प्लान मिलेगा।  दूसरे स्मार्टफोन के रिचार्ज प्लान के मुकाबले जिओ फ़ोन के


 रिचार्ज प्लान सस्ते होते है . चलिए सबसे पहले देखते है 


Jio phone ke sabse saste recharge plan 

 


यदि आपके पास जिओ फ़ोन है और आप jio ka sabse sasta recharge plan खोज रहे है ।


तो ये आपको मिल जायेगा 39 रु में।  


इस प्लान में आपको अनलिमिटेड  कॉलिंग मिलेगी वो भी सभी नेटवर्क पर।  इसके साथ ही आपको 1400 mb डाटा मिलेगा।  यानि की एक दिन में आपको 100 mb डाटा की सुविधा मिलेगी।  डाटा समाप्त होने के बाद आपके इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 kbps हो जाएगी। इसमें आपको जिओ के सभी एप्प का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।    जिओ फ़ोन के 39 रु वाले इस प्लान की वैधता 14 दिनों की होगी।  


   इसके बाद जिओ फ़ोन के लिए जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 69 रु में मिल जायेगा।  इस प्लान में भी आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा  मिलेगी।  और 500 mb डाटा मिलेगा।  और साथ ही जिओ के सभी एप्प का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।  लेकिन इसकी वैद्यता भी सिर्फ 14 दिनों की होगी।  


यदि आप इसे 28 दिनों के लिए लेना चाहते है तो , इसके लिए आपको 75 रु का प्लान लेना होगा।  इसमें 500 mb डाटा के साथ + 200 mb  एक्स्ट्रा मिलेगा। और कॉलिंग की सुविधा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड ही रहेगी।  और जिओ के सभी एप्प  के सब्सक्रिप्शन की भी चिंता ना करे , ये भी आपको मिल जाएगी।  

यह भी पढ़े >> TRUECALLER में अपना नाम कैसे चेंज करे