दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि truecaller में हम अपना नाम कैसे बदल सकते है। आज के समय में लगभग हर कोई truecaller एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में जरूर इस्तेमाल में लाता है। truecaller में हमें नॉर्मल कॉल लॉग की जगह एडवांस कॉल लॉग मिल जाता है जो बहुत काम आता है। और इस बढ़ते आधुनिक समय में हर कोई कुछ नया और ज्यादा इनफार्मेशन मिलने वाली चीज़ो का शौक़ीन रखता है।
truecaller कैसे काम आता है ?
नॉर्मल कॉल लॉग की जगह truecaller में हमें एडवांस फीचर्स मिलते है। truecaller को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद हमें किसी का भी कॉल आता है , तो हमें उसका नाम और लोकेशन truecaller में दिख जाता है। भले ही हमने उस कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर अपने फ़ोन में सेव नहीं किया हो फिर भी।
इससे हमें कोई भी नए नंबर से कॉल करता है तो हमें पता चल जाता है की किसने हमें कॉल किया था , और उसका लोकेशन क्या है।
दूसरा , इसमें हम देख सकते है कि हमारे फ़ोन के contact में जितने भी नंबर हमने सेव कर रखे है , उसमे से कौन अभी किसी दूसरे कॉल पर किसी से बात रहा है। truecaller के जरिये हम जान सकते कि कौन अभी कॉल पर busy है और कौन नहीं।
truecaller के जरिये हमें यह भी पता चल जाता है कि किसने अपना फ़ोन silent पर रखा है और किसने normal mode पर।
अब तो आप truecaller के जरिये लोन भी ले सकते है। जी हाँ truecaller लोन की भी सुविधा देता है।
आइए देखते है कि truecaller में अपना नाम कैसे चेंज करे
आप इस विषय में यूट्यूब पर हमारा वीडियो भी देख सकते है 👇👇👇
इसके लिए आपको truecaller को अपने फ़ोन में open कर लेना है। open करने के बाद truecaller का home पेज कुछ इस तरह का दिखाई देता है। आप आपको सबसे ऊपर बाईं तरफ ( left side ) सबसे ऊपर तीन लकीर वाला चिन्ह दिखाई दे रहा होगा इसपर क्लिक करना है।
इसपर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का ऑप्शन आपको खुल जायेगा। इसमें आपको सबसे ऊपर ही आपका मोबाइल नंबर और नाम दिख रहा होगा।
टिक उसके बगल में पेंसिल का चिन्ह मिलेगा। truecaller पर अपना नाम चेंज करने के लिए इस पर क्लिक कर दे।
क्लिक करने का बाद कुछ इस तरह का पेज आपके सामने आ जायेगा। यहाँ पर आपको first name , last name , phone number , email आदि का ऑप्शन दिख जाएगा। यहाँ पर आप अपना नाम बदल कर कुछ भी लिख सकते है। यह भी जान ले 👉 नया मोबाइल खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।
इस तरह truecaller में आपका नाम बदल जाएगा। इसके बाद से जब भी आप किसी को कॉल करोगे तो आपका असली नाम की जगह यही नाम दिखाएगा जो आपने यहाँ पर लिखा है।
इस तरह truecaller का इस्तेमाल करते हुए भी कोई भी आपका असली नाम पता नहीं कर पाएगा।