नमस्कार दोस्तों , आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि paytm से किसी के बैंक अकाउंट में
पैसे कैसे ट्रांसफर करे।
अब समय ऑनलाइन payment और ऑनलाइन transaction का है।
ऐसे में यदि आप अभी भी manually payment और transcations करते है तो
कहीं ना कहीं आप इस तेज़ रफ़्तार वाली जिंदगी में बहुत पीछे रह जायेगे।
जिन कामों के लिए पहले लम्बी लम्बी लाइनें लगनी होती थी ,
अब वही काम लोग घर बैठे अपने मोबाइल से बहुत आसानी से कर लेते है।
यदि आपके हाथ में भी एक स्मार्टफोन है तो आप भी इसका इस्तेमाल करके बहुत सारी
सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
Paytm ka use kaise kare
यदि आप paytm का इस्तेमाल कर रहे है अपने मोबाइल पर , तो आपको पता ही होगा कि
paytm में कितनी सारी सुविधाएं मिल जाती है। आप घर बैठे बिजली का बिल भर सकते है।
मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। बस , ट्रैन , फ्लाइट की टिकेटे खरीद सकते है।
ऐसे बहुत से काम आप आसानी से घर बैठे कर लेंगे जिनके लिए पहले आपको
कितना मेहनत और समय देना पड़ता था।
इस कड़ी में आप paytm से किसी को भी पैसे भेज सकते कुछ सेकंड में वो भी अपने मोबाइल से घर बैठे।
इसके लिए आपको बैंक का चक्कर काटने की जरूर ही नहीं है। आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
अब आप अपनों से कितनी ही दुरी पर क्यों ना हो , दुनिया के किसी भी कोने में हो।
पैसे लेन -देन की समस्या अब ख़त्म हो चुकी है।
paytm से बैंक में पैसे कैसे transfer करे ?
किसी को भी paytm से पैसे भेजना बहुत आसान है। जब सामने वाला यानि ,
जिनको आप पैसा भेजना चाहते है यदि वो भी अपने फ़ोन में paytm इस्तेमाल करता हो तो।
लेकिन यदि जिनको आप पैसा भेजना चाहते है उनके पास paytm नहीं है तो थोड़ी सी दिक्कत आ जाती है।
ऐसे में आपको उनके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने पड़ जाते है। तो चलिए जान लेते है कि paytm
से किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे कैसे transfer करे।
बैंक अकाउंट में पैसे transfer करने के लिए आपको इस चीज़ो की जरुरत पड़ेगी।
1 . आपके फ़ोन में paytm का app होना चाहिए। और paytm में आपने अपने
बैंक अकाउंट का डिटेल भरा हो।
यदि आपने अभी तक paytm अपने फ़ोन में डाउनलोड नहीं किये है , तो इस लिंक पर क्लिक करके अभी डाउनलोड कर ले।
👇👇👇
इस लिंक से डाउनलोड करेंगे तो आपको 100 रूपए का कैशबैक मिलेगा ।
जब आप अपने paytm से पहला transaction पूरा कर लेते है। जैसे ही पहली बार आप अपने paytm से किसी को भी पेमेंट करेंगे , वैसे ही आपको कैशबैक के जरिये 100 रूपए आपके paytm अकाउंट में आपको मिल जायेगे।
2 . जिनको आप पैसा भेजना चाहते है , उनका बैंक अकाउंट नंबर आपके पास होना चाहिए।
3 . जिस किसी बैंक में भी आप पैसा भेजना चाह रहे है, उस बैंक का आई एफ एस सी कोड आपके पास होना चाहिए।
4 . जिस व्यक्ति के नाम से आप पैसा भेजना चाहते है ,यानि कि जिस व्यक्ति का अकाउंट नम्बर आपके पास है उनका नाम आपको पता होना चाहिए।
5 . उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए , हालाँकि यह बिलकुल भी जरुरी नहीं है। यदि नंबर है तो अच्छी बात है और यदि नहीं तो भी कोई दिक्कत नहीं है।
Paytm से बैंक अकाउंट में पैसे transfer करे step by step
ये सारी चीज़े होने के बाद अब आपको Paytm ओपन करना है।
ओपन करने के बाद कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा , जैसे कि आप निचे देख सकते है।
यहाँ आपको send money to bank A /C पर क्लिक करना है।
इसके बाद कुछ इस तरह का पेज खुल कर आएगा। यदि आप अपने ही किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजना चाहते है तो
to your own A /C पर क्लिक करे। ☝☝
यदि दूसरे किसी के अकाउंट में भेजना चाहते है तो to bank account के ऑप्शन पर क्लिक करे।☝☝
इस बाद कुछ इस तरह का पेज खुल कर आएगा , जैसा आप निचे देख रहे है।👇👇
यहाँ आपको उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर डालना है जिनको आप पैसे भेजना चाहते है। उसके निचे IFSC कोड डाले।
उसके निचे मोबाइल नंबर। यही है तो दे सकते है अन्यथा छोड़ दे , ये जरुरी नहीं है।
उसके निचे अकाउंट होल्डर का नाम , जिनके नाम से अकाउंट है उनका नाम डालना है।
ठीक उसके निचे proceed पर क्लिक कर देना है।
अब नए पेज पर पहुंच जायेगे , यहाँ दुबारा से आपको वही बैंक अकाउंट नंबर डालना है . फिर confirm पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको amount (रकम ) डालना है , जितना पैसा आप भेजन चाहते है।
उसके बाद निचे pay पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जायेगे। जहाँ आपको आपने password डालना होगा।
अपने paytm का upi pin डालना है। जैसे ही आप पिन डालते हो आपका पैसे कुछ सेकंड में
उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में चला जायेगा , जिनको आप पैसे भेजना चाहते हो।
तो देखा आपने कितनी आसानी से घर बैठे आप अपने फ़ोन से
कुछ step follow करके किसी के भी बैंक में पैसे भेज सकते है।
उम्मीद है ये पोस्ट ( Paytm से बैंक में पैसे कैसे transfer करे )आपके काम आई होगी।
यह भी पढ़े - TRUECALLER में अपना नाम कैसे चेंज करे