Masked Aadhaar क्या है ? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?

Masked Aadhaar
Masked Aadhaar क्या है ? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?

हम सब आधार कार्ड से अच्छी तरह से वाकिब है। और हो भी क्यों ना , आज के

 समय में आधार को इतना महत्वपूर्ण बना ही दिया है। हर जगह हर काम में आपको

 आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी। मोबाइल के लिए सिम कार्ड खरीदने से लेकर 

जमीन जायदाद खरीदने तक हर जगह आधार कार्ड चाहिए। बैंक में अकाउंट खोलना हो

 या स्कूल में एडमिशन लेनी हो। हॉस्पिटल में भर्ती होना हो या ट्रैन का टिकट बुक करना हो 

हर जगह हमें इसकी जरुरत पड रही है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति भारत में होगा जिसे 

आधार कार्ड के बारे में जानकारी नहीं होगी।
हम समझ चुके है कि आज के समय में आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण हो चूका है हम सभी के

 लिए। इस वजह से इसके गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर हमारी हालत ख़राब हो सकती है।

 साथ ही हर काम में आधार कार्ड की जरुरत को देखते हुए हम लगभग हर छोटी बड़ी 

जगहों पर अपना आधार नंबर शेयर कर देते है। इससे हमारी प्राइवेसी को भी खतरा हो सकता है।

 क्यूंकि हमारा बैंक हमारी सारी जानकारियां आधार से जुडी होती है इसलिए हम अपना आधार 

किसी के साथ भी जल्दी साझा करने से हिचकिचाते है। और हो भी क्यों ना आज के समय में 

फ्रॉड के मामले बढ़ते ही जा रहे है। Masked Aadhaar क्या है ? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?

Masked Aadhaar क्या है ?

इसी हिचकिचाहट और डर को दूर करने के लिए ही Masked Aadhaar बनाया गया है। 

Masked Aadhaar बिलकुल आधार कार्ड की ही तरह होता है , सिर्फ इसमें फर्क ये होता है

 कि Masked Aadhaar में जो आधार नंबर होता है वो पूरा नहीं दिखता। आधार नंबर 12 

अंको का होता है , Masked Aadhaar में 12 में से 8 अंको पर मास्क लगा होगा। केवल

 आखरी के 4 नंबर ही दिखेंगे। Masked Aadhaar को अब कहीं पर शेयर करेंगे तो 

आपको डरने की जरुरत बिलकुल भी नहीं होगी। क्यूंकि सामने वाले को पूरा आधार नंबर

 दिखेगा ही नहीं। जिससे वो इसका मिसयूज नहीं कर पायेगा।


अब आप सोच रहे होंगे कि अगर आधार नंबर पूरा दिखेगा ही नहीं तो क्या इसे 

एक्सेप्ट किया जायेगा। तो इसका जबाव है जी हाँ बिलकुल किया जायेगा। क्यूंकि Masked 

Aadhaar भारत सरकार की तरफ से ही निकला गया है। इसका इस्तेमाल आप हर जगह 

कर सकते है। एयरपोर्ट से लेकर किसी सरकारी या गैर सरकारी जगहों पर आप इसका 

इस्तेमाल कर सकते है।

Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?


इसको डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। 

या आप इसे आधार सेंटर से भी ले सकते है।


इसे डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI के वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।


यहाँ आपको My Aadhaar का option मिलेगा। इस पर जाना है।


आपके सामने dropdown होकर option आएगा जिसमे आपको download आधार के ऑप्शन को

 सेलेक्ट करना है।


यहाँ पर आपको 12 अंको का आधार नंबर या Vartual ID या Enrollment number माँगा जायेगा।


इसके बाद आपको Masked Aadhaar के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।


फिर Captcha code भरने को कहा जायेगा। इसके बाद OTP वेरिफिकेशन होगा।


आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।


इसके बाद आप Masked Aadhaar को डाउनलोड कर सकते है।

Masked Aadhaar क्या है ? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?

Previous Post
Next Post
Related Posts