YouTube Shorts कितना फायदेमंद ?

 

YouTube Shorts
YouTube Shorts कितना फायदेमंद ? आज के समय

 में यूट्यूब को कौन नहीं जानता। हर रोज हर कोई दिन में 

एक ना एक बार अपने फ़ोन में यूट्यूब को जरूर से चलाते 

ही है। या तो कोई जानकारी लेने के लिए या मनोरंजन के लिए। 

आज यूट्यूब सिर्फ एक सोशल मीडिया और वीडियो 

uploading प्लेटफार्म नहीं रहा। बल्कि आज ये एक बिज़नेस मॉडल हो गया है। नॉलेज लेने की 

जगह हो गई है। प्रमोशन करने का प्लेटफार्म हो गया है। टेलीविज़न की जगह अब यूट्यूब पर

 लोग न्यूज़ देखना पसंद करते है। यूट्यूब यूट्यूब creaters के लिए पैसे छापने की मशीन हो गई है।


YouTube Shorts क्यों असफल है ?

लेकिन जब से यूट्यूब ने यूट्यूब शॉर्ट्स को लांच किया है। शॉर्ट्स वीडियो का यूट्यूब पर 

जगह दी है और उसका प्रमोशन किया है। तब से यूट्यूब पर अब मजा आना बंद हो गया। 

अब यूट्यूब पर वो पहले वाली क्वालिटी और content वाली बात नहीं रही। creaters भी 

इससे काफी नाराज है। यूट्यूब भी बंद हो चुके tik tok की तरह होता जा रहा है। ऐसे में यूट्यूब

 पर सिर्फ कचरा ही मिलेगा और कुछ नहीं। क्यूंकि देखा गया है कि यूट्यूब में नए creaters 

को जो सही तरह से काम करना चाह रहे है। किसी एक टॉपिक को लेकर काम कर रहे है वो 

ग्रो नहीं कर पाते।  जब कि ऐसे चैनल जल्दी ग्रो कर जाते है जो किसी के भी 

वीडियो को या कुछ भी अपने चैनल में डाल देते है। साथ ही YouTube Shorts को लेकर 

काफी नाराजगी है, जो YouTube के quality को गिरा रही है। 

आज के समय में YouTube एक बिज़नेस मॉडल है। information source है , जहाँ 

लोग अपनी एक ब्रांड बिल्ड कर सकते है , YouTube पर काम करने वाले youtubers को 

समाज में एक अच्छा दर्जा मिल रहा है। यहाँ एक छोटे individual creaters से लेकर बड़े ग्रुप 

ऑफ़ कंपनी भी YouTube पर अपना चैनल बना रहे है। जिसकी वजह से YouTube एक 

अच्छे पॉजिटिव way में ग्रो कर रहा है।

आपको क्या लगता है YouTube Shorts कितना फायदेमंद ?


YouTube Shorts tik tok से कुछ कम नहीं है। जिसको बहुत troll किया गया था। 

short video यदि यूट्यूब काम करना चाहती है तो मुझे लगता है कि YouTube Shorts 

 कोमें YouTube के content में नहीं मिलाना चाहिए। इसके लिए गूगल अलग से कुछ कर 

सकती थी। YouTube शॉर्ट्स धीरे धीरे पुरे YouTube के quality और content और 

brand को ख़त्म कर देगी। यूट्यूब शॉर्ट्स creaters ,viewers और खुद YouTube  के 

लिए धीरे धीरे विनाश का काम कर रही है। और पता नहीं क्यों यूट्यूब खुद इसको प्रमोट 

करने में लगा हुआ है ?

आपको क्या लगता है YouTube Shorts कितना फायदेमंद ?

Previous Post
Next Post
Related Posts