covid के बाद गूगल मीट में users सबसे ज्यादा आने लगे है। सभी शिक्षण संस्थान भी गूगल
मीट ही recomment करते है। ऐसे में लाजमी है कि सभी विद्यार्थी भी गूगल मीट ही डाउनलोड करेंगे।
सभी ऑफिस के कामो में भी employe को गूगल मीट पर ही meetings दी जा रही है। जिसकी
वजह से पिछले कुछ सालो में गूगल मीट प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने
वाला एप्प बन गया है।
Google Meet
लेकिन गूगल मीट सबके लिए नया है। ऑनलाइन classes और काम सबके लिए नया है।
इस वजह से गूगल मीट को डाउनलोड करने के बाद भी लोगो को इसमें कुछ परेशानियां आ रही है।
जैसे गूगल मीट में अपना प्रोफाइल फोटो कैसे लगाए। मीटिंग कैसे ज्वाइन करे। मीटिंग create
कैसे करे ? गूगल मीट में स्क्रीन शेयर कैसे करे। Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज करे।
इस तरह की तमाम परेशानियां आ रही है। जिसको लेकर लोगो के पास सवाल रहते है।
इसलिए आज की इस पोस्ट में हम ऐसे ही एक समस्या का समाधान आपको बताने जा रहे है।
अक्सर जब हम गूगल मीट में पहली बार sign up करते है तो हमें email id माँगा जाता है।
ऐसे में हमने अपने email id जिस नाम से बनाया हुआ है। वही नाम हमारे गूगल मीट के
प्रोफाइल में भी शो करता है। हो सकता है हमने किसी और के email id से गूगल मीट में
sign up किया हो। तो हमें उसी का नाम प्रोफाइल में शो होता है। या हम एक से ज्यादा
multiple email id इस्तेमाल करते है , और सब email में अलग अलग नाम रखा है तो
ऐसे में जिस ईमेल से हमने log in कर लिया है गूगल मीट में वही नाम दीखता है।
ऐसे में हमें प्रोफाइल में नाम चेंज करने की जरुरत पड़ती है। क्यूंकि हम ऑनलाइन क्लास
करते है तो वहां attendence बनती है और यदि हमारा सही नाम प्रोफाइल पर ना दिखाया
जाए तो attendence में दिक्कत आ सकती है। और यही दिक्कत हमारे ऑफिस वाले मीटिंग
में भी हो सकती है। इसलिए हमें नाम चेंज करने की जरुरत पड़ती है। तो आज हम यहाँ
अपने पोस्ट के जरिये इसको जानेगे कि
Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज करे
इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल मीट एप्प को ओपन करना है।
ओपन करने के बाद दांये तरफ सबसे ऊपर आपको अपना प्रोफाइल दिख रहा होगा उस
पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको आपका नाम और ईमेल
दिख जायेगा। उसके निचे manage your google account का ऑप्शन दिखा रहा होगा।
उस पर क्लिक करना है
आप google account के पेज पर पहुंच जायेगे। यहाँ निचे की तरह आपको होम के बगल
में personal information का ऑप्शन दिखा रहा होगा। उस पर क्लिक करना है।
फिर आप एक नए पेज पर होंगे यहाँ आपकी बेसिक information दी गई होगी , जैसे name ,
date of birth , gender . आपको name वाले option को क्लिक करना है।
उसेक बाद आपके सामने आपका first name और last name लिखा दिख जायेगा।
यहाँ पर आपको आपका नाम चेंज करना है। पहले के नाम को डिलीट करके अभी जो आप
नाम रखना चाहते है। उसको लिख दे। उसके बाद निचे save के option पर क्लिक कर दे।
बस इतना ही करना है और back आ जाना है। कुछ समय wait करना है15 - 20 मिनट।
इस तरह आपका गूगल मीट में नाम चेंज हो गया। और Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज
करे ये परेशानी ख़तम हुई।
goole meet me screen share kaise kare