WhatsApp में voice message preview का ऐसे करे इस्तेमाल

 

WhatsApp voice message preview
WhatsApp पर आए दिन कुछ न कुछ Update आते रहते है।  कुछ अपडेट बहुत पसंद आते  है।  

कुछ बिलकुल ही बकवास होते है।  आज हम WhatsApp  की एक ऐसे ही नए अपडेट के

 बारे में बात करने जा रहे है।  WhatsApp voice message preview एक अपडेट के रूप में 

WhatsApp  ने लांच कर दिया है। आज की इस पोस्ट में हम जानेगे कि ये अपडेट क्या है ?

और कैसे काम करता है ? 

WhatsApp ने वौइस् मैसेज प्रीव्यू को वेब और डेस्कटॉप पर दिया है और Android और IOS पर तो

बिलकुल से ये अपडेट काम आने वाली है। 

क्या है WhatsApp voice message preview ?

आपको WhatsApp पर वौइस् मैसेज का ऑप्शन तो मिलता ही है , जिसको आपने जरूर

 से इस्तेमाल भी किया होगा।  इसमें आप वौइस् मैसेज के माइक को प्रेस करके रखते है 

जब तक आप अपनी बातो को पूरी नहीं कर लेते है।  

जैसे ही आपका मैसेज आप बोल कर कम्पलीट कर लेते है तो आप माइक को 

रिलीज़ कर देते है।  और आपका मैसेज sent हो जाता है।  इसमें आप अपने रिकॉर्ड किये 

हुए वौइस् को भेजने से पहले सुन ही नहीं पाते है।  

और कुछ गलती होने पर हम उसमे सुधार भी नहीं कर पाते।  इस वजह कई  बार सामने 

वाले को गलत मैसेज पहुँचता है , जो बुरा अनुभव देता है।  इसी कमी को पूरा करते हुए  

WhatsApp नया अपडेट लेकर आया है। 

जिसे WhatsApp voice message preview के नाम से लांच किया गया है।  

इस नए अपडेट के बाद अब WhatsApp के वौइस् मैसेज को भेजने से पहले आप एक बार

 प्रीव्यू कर पाएंगे।  यानि आप एक बार अपनी रिकॉर्ड की हुई आवाज को सुन सकते है 

भेजने से पहले।  इससे आप अपनी गलती को पहचान पाएंगे और उसमे सुधार भी कर  पाएंगे।

  साथ ही आप अपनी आवाज क्वालिटी को भी जाँच पाएंगे।

WhatsApp voice message preview का कैसे करे इस्तेमाल ? 

ये अपडेट सभी फ़ोन में अपने आप आ जाएगी , जैसे बाकी updates आ जाते है।  पर ध्यान दे 

WhatsApp की इस अपडेट को पाने के लिए आपके पास WhatsApp एप्प का अपडेट

 version होना चाहिए।  यदि आपने WhatsApp को अपडेट कर लिया है तो इसके बाद आपको 

chat सेक्शन को ओपन करना है।  

ओपन करने के बाद आपको माइक्रोफोन पर टैब करके होल्ड करना है।  यदि हैंड फ्री 

रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो स्लाइड करे।  वेब और डेस्कटॉप version पर स्लाइड करने

 की जरुरत नहीं होती है।  क्यूंकि ये पहले से हैंड फ्री होते है।  

इसके बाद आप बोलना शुरू करे।  

और कम्पलीट होने पर स्टॉप बटन प्रेस करे।  

अब आप अपने रिकॉर्ड किये हुए  वौइस् को सुन सकते है प्ले बटन पर क्लिक करके। 

आप seek bar पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग के किसी भी हिस्से में जा सकते है।  और वहां से 

 इसे डिलीट या एडिट  कर सकते है।   

अपनी रिकॉर्डिंग सुनने के बाद यदि सब सही है तो आप सेंड बटन पर क्लिक कर दे।  

जिससे आपका वौइस् मैसेज चला जायेगा। 

और इस तरह और वौइस् मैसेज के लिए भी इस क्रम को दोहरा सकते है।  

you can read also this post : - WhatsApp call recording app

Previous Post
Next Post
Related Posts