How to get back a stolen phone?

    चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?



चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?
अगर आपका फ़ोन चोरी हो जाए तो आप उसे वापस जरूर पा सकते है। चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?

और ऐसा करने के लिए गूगल खुद आपकी मदद करेगा। फ़ोन चोरी होने के बाद हमें क्या करना है ? 

और चोरी होने से बचाने के लिए क्या करना चाहिए सारी बाते जानेगे इस पोस्ट में।आज के

 समय में हम सब जानते है कि हम सब के लिए हमारा फ़ोन कितना महत्वपूर्ण है।फ़ोन में 

हमारी कितनी important चीज़े होती है। हमारे बैंक हमारे फ़ोन से लिंक होता है।


हम मान सकते है कि फ़ोन हमारे लिए एक छोटा बैंक है। इतना ही नहीं बल्कि फ़ोन में हम

अपनी बहुत से जरुरी डाक्यूमेंट्स रखते है। जिनके गुम हो जाने पर हमारा चिंतित होना लाजमी है।

हमारा फ़ोन यदि किसी और के हाथ में लग जाए तो आप समझ सकते है हमारी कितनी बड़ी

जानकारियां हम किसी और के हाथ में दे देते है। हमारी डॉक्यूमेंट का बहुत गलत इस्तेमाल हो सकता है।

और हमारी हमारी बैंकिंग के साथ छेड़ - छाड़ की जा सकती है ।

मतलब हमारी प्राइवेसी की पूरी तरह दाजिया उड़ सकती है। सिर्फ हमारे फ़ोन के चोरी या गम हो जाने से।

चोरी या गुम हुए फ़ोन को खोजने में गूगल करेगा आपकी मदद।

जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना खुद गूगल हमारी मदद करेगा हमारे चोरी किये हुए फ़ोन को 

वापस लाने में। आपको गूगल की इस सर्विस को जरूर लेना चाहिए। जो की बिलकुल मुफ्त है 

और बहुत बड़े जोखिम से आपको बचा सकता है। इसके लिए क्या करने की जरुरत है ?

आपको अपने फ़ोन में गूगल की एक बहुत ही जरुरी और कमाल की एप्लीकेशन इनस्टॉल 

करने की जरुरत है। इस एप्प का नाम है गूगल find my device .ये एप्लीकेशन आपको प्ले 

स्टोर में आसानी से मिल जायेगा। जो सिर्फ 1.8 Mb का एप्लीकेशन है।

google find my device को प्ले स्टोर पर १०० मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

आप भी इस एप्लीकेशन को जरूर से डाउनलोड करे।


Google find my device कैसे काम करता है ?


आपका फ़ोन चोरी या गुम होने पर आप Google find my device अप्प के जरिये अपने 

चोरी या गुम हुए फ़ोन का लोकेशन ट्रैक कर सकते है साथ ही आपके फ़ोन में कितनी बैटरी है

 इसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी। चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?

तीन मुख्य ऑप्शन होते है google find my device में। चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?

पहला play sound , दूसरा : - secure device और तीसरा :- erase डिवाइस। यदि आपने 

अपने फ़ोन में google find my device अप्प को इंस्टॉल कर रखा है और आपका फ़ोन चोरी हो जाता है।

या फिर आपका फ़ोन गुम हो जाता है। तो ऐसे में आपको अपना दूसरा फ़ोन या अपने किसी 

दोस्त का फ़ोन लेकर उसमे google find my device अप्प को इनस्टॉल करना है और उसी 

ईमेल से sign up करना है जिस ईमेल id से आपने अपने फ़ोन में इस अप्प को इनस्टॉल किया हुआ है।


कैसे करे इस्तेमाल ? चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?


इसके बाद प्ले साउंड के ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें जाकर आपको अपने 

फ़ोन नंबर को डायल करना है। जिससे आपका फ़ोन रिंग होने लगेगा। चाहे आपका फ़ोन बंद हो तब भी।

इससे यदि अभी तुरंत आपका फ़ोन चोरी या गुम हुआ है , और आप किसी क्लास में या हॉल में है तो 

आपको आपके फ़ोन की रिंग सुनाई दे देगी। चाहे चोर ने आपका फ़ोन स्विच ऑफ ही क्यों ना कर दिया हो।

दूसरा ऑप्शन है सिक्योर डिवाइस का : इसके जरिये आप चोर को मैसेज भेज सकते है कि

 वह आपके फ़ोन को वापस कर दे।

तीसरा तरीका है erase डिवाइस का : यदि सारी कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है तो 

आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके जरिये आप अपने फ़ोन के सभी जरुरी 

डाक्यूमेंट्स और फ़ोल्डर्स को डिलीट कर सकते है।

आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है : - नया मोबाइल खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

Previous Post
Next Post
Related Posts