Best smartphone under 15000

Best smartphone under 15000


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम देखेंगे की 15000 के अंदर सबसे अच्छा स्मार्टफोन

यदि  हम लेना चाहे तो वो कौन सा फ़ोन होगा। आप जानते ही होंगे कि भारतीय बाजार

में स्मार्टफोन कंपनिया बहुत तेजी से एक से बड़ कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है।

जब हम किसी फ़ोन पर नज़र रखते है और बस उसे खरीदने का मन बना ही रहे होते है ,

कि उसको देती हुई एक नई फ़ोन लॉन्च हो जाती है। ऐसे में हम बड़े असामंजस्य में पड़

जाते है। इसलिए इस असामंजस्य को दूर करने के लिए हम यहाँ आपको बेस्ट स्मार्टफोन जो

15000 के अंदर होगी वो बताने वाले है। हम यहाँ आपको एक 1 नहीं , 2 नहीं बल्कि 5 स्मार्टफोन

आपके सामने रखेंगे। इससे आप अच्छी तरह अपने नए फ़ोन लेने के निर्णय को ले पाएंगे।

हम यहाँ 5 स्मार्टफोन इसलिए लेकर आ रहे है , क्यूंकि सभी 5 स्मार्टफोन की अपनी -अपनी

खासियत है। किसी में बैटरी बहुत अच्छी है , तो किसी का कैमरा लाजबाव है। किसी का processer

अच्छा है , तो किसी का डिस्प्ले हमें ज्यादा पसंद आता है। किसी का price हमें सही लगेगा और

किसी का डिज़ाइन हमें पसंद आ जायेगा। इस 5 स्मार्टफोन को top 5 smartphone under 15000

में रैंकिंग करना बहुत मुश्किल काम है। हो सकता है आप कोई अच्छा कैमरा वाला फ़ोन लेना चाह रहे है ,

या फिर कैमरा आपके उतना जरुरी नहीं है जितना की उसका बैटरी। या हो सकता है

आप एक बेस्ट प्रोसेसेर स्मार्टफोन चाहते है। तो हम यहाँ अपनी तरफ से best 5 smartphone under 15000

आपको बताएंगे . आप इसे अपने हिसाब से भी रैंकिंग करके हमें कमेंट में जरूर बताइयेगा ।

नंबर 5 पर जो स्मार्टफोन हम आपके लिए लेकर आए है वो है 

#5   MI Poco M2 

MI Poco M2


इसमें आपको 4GB और 6GB दोनों वेरिएंट के फ़ोन मिल जाएंगे।  

  • हम इसमें से 6GB RAM वाले फ़ोन की बात कर रहे है।  इसमें आपको 64GB का स्टोरेज मिल जायेगा।  
          इसमें  6.53 inch की full HD डिस्प्ले  मिलेगी।  

  • कैमरे में आपको Quad rear camera set up मिल जायेगा।  13MP + 8MP + 5MP + 2MP . front camera में 8MP मिल जायेगा।  
  • 5000 mAh Lithium Polymer की Battery मिलेगी।  
  •  Processor में आपको MediaTek Helio G80 Processor देखने को मिल जायेगा। 
  • इसकी कीमत की बात करे तो ये 12,990 रु से start होती है।  

  पूरी details के लिए यहाँ  क्लिक करे 👉  MI Poco M2


इसके बाद अगला फ़ोन जो हम आपके लिए लेकर आए है 15000 की कीमत में।  वो है 

#4  Realme narzo 20 pro

Realme narzo 20 pro


  • realme narzo 20 pro में 6GB RAM  और  64GB का स्टोरेज मिल जायेगा।  इसकी 8GB RAM  और  128 GB  स्टोरेज वेरिएंट वाली फ़ोन भी आती है।  लेकिन उसकी कीमत 15000 से अधिक होने की वजह से हम उसे इस लिस्ट में नहीं ले  रहे है।  
  • इसके डिस्प्ले की बात करे तो 6.52-inch (16.56 centimeter) HD+ LCD in-cell display with 1600 x 720 pixels resolution में मिल जाएगी।  
  • कैमरा की बात करे तो 48MP (Primary) + 8MP (Wide Angle) + 2MP (Macro) Rear Camera Setup मिल जायेगा।  
  • 4500mAH lithium-ion battery मिलेगी।  poco m2 के मुकाबले इसकी बैटरी थोड़ी कम है , लेकिन 4500mAH की बैटरी भी काफी है।  एडवांटेज ये है कि इसमें आपको 65W Super Dart Charger मिल जायेगा।  
  • Processor में आपको MediaTek Helio G85 देखने को मिल जायेगा।  जो गेमिंग के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।  
  • इसकी कीमत 15,775 के आसपास है।  

पूरी Details के लिए यहाँ  क्लिक करे  👉 Realme Narzo 20 Pro (Black Ninja, 6GB RAM, 64GB )


नंबर 3 पर जिस फ़ोन को हमने लिस्ट किया है वो है Redmi note 10 
#3 Redmi note 10
Redmi note 10



Redmi note  सीरीज में note 10 pro भी बाजार में उपलब्ध है लेकिन इसकी कीमत 17, 999 यानि लगभग 18000 रु है।  इसलिए हमने इसे हमारे इस best phone under 15000 की लिस्ट में शामिल नहीं किया है।  
  •  redmi note 10 में 4GB और 6GB का स्टोरेज मिलेगा।  
  • Display: FHD+ (1080x2400) AMOLED Dot display; 16.33 centimeters (6.43 inch)
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 678 with Kryo 460 Octa-core
  • कैमरा में आपको 48 MP Quad Rear camera with 8MP Ultra-wide, 2MP Macro and Portrait lens| 13 MP Front camera मिल जायेगा।  
  • बैटरी में आपको 5000 mAh large battery मिलेगी  33W fast charger के साथ। जिसमे आपको  Type-C connectivity मिलेगी।  
  • इसकी कीमत अब तक की फ़ोन में सबसे कम है , redmi note 10 आपको 12,999 रु की कीमत में आपके हाथ में मिल जाएगी।  
पूरी details के लिए यहाँ  क्लिक करे 👉 Redmi note 10 


दूसरे नंबर पर  जो स्मार्टफोन है 15000 के कीमत में वो है mi का  poco x3 
#2  Poco x3 

Poco x3



  • poco x3  को हमने दूसरे नंबर पर लिस्ट किया है , लेकिन आप इसे पहले नंबर पर रख सकते है। इसमें आपको 6GB RAM और  64GB का Storage मिलेगा।  
  • डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 16.94 cm (6.67 inch)  का Full HD+ Display मिल जायेगा।
  • कैमरा आपको Rear Camera Lens 64 megapixel मिल जायेगा।  
  • 6000 mAh Lithium-ion Polymer की  Battery देखने को मिल जाएगी।  
  • Processor में Qualcomm Snapdragon 732G Processor होगा , जो की कमाल का user experience देगा।  
इसकी कीमत ऊपर निचे हो रही है तो बेहतर होगा आप इसे offer period में लेने का प्रयास करे।  

पूरी Details के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 MI X3 Shadow Gray, 6GB RAM, 64GB Storage


 तो अब पारी है 15000 की कीमत में नंबर 1 स्मार्टफोन की । नंबर  1 पर  जो स्मार्टफोन है 
15000 के कीमत में वो है Realme 8
#1  Realme 8 




Realme 8  को हमने  नंबर 1 पर लिस्ट किया है , लेकिन आप इसकी जगह Realme narzo 30 pro भी ले सकते है।  ये आपके लिए एक option हो सकता है।  
  • Realme 8 में आपको 4GB RAM और  128GB का Storage मिलेगा।  
  • डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको  6.5 inches (16.51 cm)
  •   का AMOLED डिस्प्ले मिल जायेगा।
  • कैमरा आपको Rear Camera (64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP) मिल जायेगा।  
  • 5000 mAh Lithium-ion Polymer की  Battery देखने को मिल जाएगी।  
  • Processor में Qualcomm  Processor होगा , जो की कमाल का user experience देगा। 
पूरी Details के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 Realme 8

इसके अलावा आप इस रेंज में realme narzo 30 pro को भी देख सकते है। 

Previous Post
Next Post
Related Posts