Jio Phone Next Specification and Features

 

रिलायंस की 44वीं एजीएम में जियो फोन के आने की  जानकारी दी गई।  इसके बाद jio phone next को लेकर लोगो में काफी उत्सुकता है , jio phone next की कीमत  क्या होगी ? क्या कुछ नया देखने को मिलेगा इस फ़ोन में ? jio phone next की स्पेसिफिकेशन क्या - क्या है ? तो आज की  पोस्ट में हम आपको ये सारी जानकारी देने वाले है।  

Jio Phone next


यह आगामी स्मार्टफोन Google के सहयोग से बनाया गया है और

Android 11 पर ये फ़ोन काम करेगी।

और इसे दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन होने का दावा किया जा रहा है।

जिओ ने जब अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था , तो आपको याद होगा कि फ़ोन बाजार में कितनी तेजी से बिकने लगे थे।  जबकि जिओ ने अपना पहला फ़ोन keypad में निकाला था।  बावजूद इसके फ़ोन मार्केट में बहुत तेजी से दूसरे फ़ोन को पछाड़ते हुए बिक रही थी।  

और एक बार फिर उसी तरह की उथल पुतल देखने को मिलने वाली है।  इस बार तो जिओ ने 4 G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रखी है।  वो भी बहुत ही किफायती दामों में।    

हम आपको बता  दे कि JioPhone next दो कंपनी Relince और  Google ने मिल कर बनाया है। Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने जून में  रिलायंस एजीएम के दौरान इस बात की  पुष्टि की थी। JioPhone next के निर्माण में गूगल का भी साथ है तो जाहिर सी बात है कि फ़ोन में Google के applications जैसे google assistant , google drive जरूर मौजूद होंगे। साथ में google की security भी इस फ़ोन में मिलने वाली है।    रिलायंस ने यह भी उल्लेख किया कि स्मार्टफोन में प्ले स्टोर, वॉयस असिस्टेंट, ओएस-वाइड रीड अलाउड और ट्रांसलेट की सुविधा होगी।


Jio Phone Next video 

Jio phone next and google

jio phone next specifications

जहां जियो के बैनर तले दो फीचर फोन हैं, वहीं जियोफोन नेक्स्ट ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा।

उस ने कहा, यह पता लगाना दिलचस्प होगा कि स्मार्टफोन में क्या ऑफर होगा।

JioPhone Next को 10 सितंबर को खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए,

हमने इस किफायती स्मार्टफोन के बारे में अब तक ज्ञात सभी चीजों को विस्तार से बताने का फैसला किया है।

JioPhone Next Specification and Features 

भारत में बहुत सारी आबादी अभी भी 2जी नेटवर्क पर अटकी हुई है, और ऐसा इसलिए है क्योंकि एक बुनियादी 4जी फोन भी इन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि जियो का यह नया 4जी स्मार्टफोन अपनी बेहद किफायती कीमत के साथ इस अंतर को पाट देगा। JioPhone next के लॉन्च होने के बाद भारत में हर मध्यम और न्यूनतम वर्ग के लोगो तक इंटरनेट और एक स्मार्टफोन की पहुंच होगी।  जिसके बाद भारत में इंटरनेट users की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Jio phone next specs and features

JioPhone next में सबसे पहले इसकी डिस्प्ले की बात करते है।  इसमें आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिल जाएगी।  जो एक अच्छी वीडियो experience देगी JioPhone users को।  

Display की बाद बात करते है फ़ोन के कैमरे की।  इसमें आपको रियर कैमरा यानी की main camera 13 मेगापिक्सेल का मिलने वाला है , और front camera  यानि की सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सेल देखने को मिल जाएगी।  तो जाहिर सी बात है  कैमरा Quality बहुत बढ़िया तो नहीं होने वाली है।  लेकिन काम चलाने लायक तो बिलकुल है।  

इसके बाद देखते है फ़ोन को processer को , JioPhone next में आप Qualcom Snapdragon 215 processer इस्तेमाल कर पाएंगे।  

फ़ोन में RAM की बात करे तो JioPhone next दो varient में फ़ोन को लॉन्च करेगी।  जहाँ आपको 2 G b  RAM और 3  G b  RAM वाली दो varient मिलेगी।  

2 GB  RAM वाले फ़ोन में 16 GB का स्टोरेज मिलेगा और 3  GB   RAM वाले फ़ोन में 32  GB का स्टोरेज मिलेगा।  

आखिर में देखेंगे फ़ोन की बैटरी कितनी मिलने वाली है।  JioPhone next  में बैटरी आपको

2500Mah की मिल सकती है।  हाँ , बैटरी capacity कम है , लेकिन इस फ़ोन के लिए काफी है। 

क्यूंकि इसकी डिस्प्ले दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले  बहुत बड़ी नहीं है।  इस वजह से बैटरी

की खपत भी कम होगी।  RAM भी बहुत ज्यादा नहीं है जिसकी वजह से pubg जैसे

बड़े गेम इसमें आप नहीं खेल सकते।  यदि खेलना चाहे तो खेल सकते है , लेकिन

बहुत जल्द फ़ोन आपका हैंग करना शुरू कर देगा।  फ़ोन के हिसाब से फ़ोन की बैटरी काफी है।  

Jio Phone Next Launch Date



रिलायंस ने 44वें रिलायंस एजीएम के दौरान जियोफोन नेक्स्ट की घोषणा की।

ब्रांड ने यह भी बताया कि यह गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर 10 सितंबर

से खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

Jio Phone Next Price

जियोफोन नेक्स्ट की कीमत फिलहाल अज्ञात है। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन

मुकेश अंबानी ने कहा कि यह स्मार्टफोन दुनिया का सबसे किफायती 4जी स्मार्टफोन होगा।

वर्तमान में, iTel A53 Pro भारत का सबसे सस्ता 4G फोन है जिसकी कीमत 4,999 रुपये है।

तो, संभावना जताई जा रही है कि JioPhone Next की कीमत 4,000 रुपये से कम हो सकती है।

 यह तो इसकी कीमत 3,999 रूपए होगी या फिर 3,499 रूपए होगी।  इसकी कीमत  4,000 रुपये के अंदर ही होगी।  

Previous Post
Next Post
Related Posts