WhatsApp पर अपनी Profile Photo को कैसे Hide करे।

 

how to hide WhatsApp profile photo
WhatsApp पर अपनी Profile Photo को कैसे Hide करे। 

सबसे बड़े messaging एप्प में आज WhatsApp का नाम 

सबसे पहले आता है। आज WhatsApp हर यूजर की जरुरत 

हो गई है। क्यूंकि ये सिर्फ एक messaging app की तरह ही

 इस्तेमाल में नहीं लाया जाता बल्कि Document  Share  में भी 

बहुत काम आता है। हर रोज WhatsApp को डाउनलोड करने 

वाले लोगो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। WhatsApp पर मैसेज के आलावा कॉल , वीडियो कॉल ,

 स्टेटस भी डाला जाता है। इसमें emoji भी बहुत अच्छे अच्छे होते है। जो लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

WhatsApp Privacy Setting


कुछ समय पहले WhatsApp प्राइवेसी पालिसी को लेकर काफी चर्चा में रही। इसके बाद से 

WhatsApp ने अपने प्राइवेसी पालिसी को लेकर बहुत सारे अपडेट किये है। कुछ अपडेट आपको 

\अच्छे लग सकते है। और कुछ ना भी पसंद आए।

आप लगभग व्हाट्सप्प की हर फीचर हो अपने हिसाब से बना सकते है। जैसे आप अपना 

last seen लोगो को दिखाना चाहते है या नहीं। यदि दिखाना चाहते है तो कौन देख सकता है 

और कौन नहीं। इन सबको आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है। आपके स्टेटस को कौन देख सकता है। 

और आप किसे नहीं दिखाना चाहते सब कुछ सेट हो जाता है। आप चाहे तो आपके द्वारा भेजे गए मैसेज

 को भी आप एक निश्चित समय बाद डिलीट कर सकते है। जिनको आपने भेजा है उनकी तरफ से भी। 

मतलब आप उनका फ़ोन लिए बिना उनके फ़ोन से अपने भेजे हुए मैसेज डिलीट भी कर सकते है। 

है ना कमाल की बात।


इसी तरह आप अपने व्हाट्सप्प में अपनी प्रोफाइल फोटो को भी अपने हिसाब से सेट कर सकते है। 

आप जिनको अपना प्रोफाइल फोटो दिखाना चाहते है , वही लोग आपका WhatsApp में प्रोफइल 

फोटो देख पाएंगे। इस प्राइवेसी सेटिंग को इसलिए लाया गया है कि बहुत बार ऐसे अनजान लोग

 जिनके पास गलती से ही सही आपका नंबर चला गया है। तो वो जैसे ही अपने फ़ोन में आपका 

नंबर save करता है। उनको WhatsApp में आपकी प्रोफाइल फोटो दिख जाती है। मतलब जिन 

अनजान लोगो के पास आपका नंबर है वो आपका फोटो भी देख सकते है। लेकिन अब की सेटिंग 

के बाद ऐसा नहीं हो पायेगा।

How to hide WhatsApp Profile Photo Hide


इस सेटिंग को करने के लिए आपको 
WhatsApp को open करना है। open करने के बाद 

आपको right साइड सबसे ऊपर 3 डॉट पर  click करना है।


क्लिक करने पर आपको सबसे निचे सेटिंग का ऑप्शन दिख जायेगा। इस पर 
 click कर दे।


इसके बाद नया पेज खुलेगा आपके सामने। यहाँ आपको Account का ऑप्शन देखने को मिल 

जायेगा इस पर  click कर दे।


इसके बाद आपको सबसे ऊपर ही प्राइवेसी का ऑप्शन दिखेगा , उस पर click करे।


उसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो पर सेटिंग के लिए प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे। जहाँ आपको 

3 option देखने को मिल जायेगा।


पहला : everyone


दूसरा : my contacts


तीसरा : nobody


पहले ऑप्शन पर आप टिक करोगे तो आपका प्रोफाइल फोटो हर कोई देख सकेगा। दूसरे option 

पर टिक करके रखोगे तो आपके फ़ोन में जितने लोगो का नंबर आपने save करके रखा है। सिर्फ 

उन सबको आपका प्रोफाइल फोटो दिखेगा।


और तीसरे ऑप्शन पर टिक करने से आपका प्रोफाइल फोटो कोई भी नहीं देख पायेगा।

 WhatsApp पर अपनी Profile Photo को कैसे Hide करे।
उम्मीद है आपको सेटिंग करने में कोई असुविधा नहीं होगी। किसी भी सवाल निचे कमेंट कर सकते है। 

हम जरूर से आपको रिप्लाई करेंगे।

Previous Post
Next Post
Related Posts