Video Call पर अच्छा दिखना है । तो इन टिप्स का रखे ख्याल ।
एक लम्बे समय से lockdown हमें देखने को मिल रहा है।
सभी चीज़े ऑनलाइन हो गई है। स्कूल , कॉलेज , ऑफिस सबको
बंद तो नहीं किया जा सकता। इसलिए ये सभी चीज़े ऑनलाइन
चल रही है। जब ऑनलाइन आने की बात होती है। तो ज्यादातर
लोग कैमरा फेस करना पसंद नहीं करते।
कुछ लोग ऐसे भी होते है जो पहली बार वीडियो कॉल पर आ रहे होते है। भले ही उन्होंने अपनी
सेल्फी क्लिक की हो। अपने फोटोज क्लिक करे हो। लेकिन फिर भी कैमरा में लोगो के सामने
आना एक अलग अनुभव होता है। लोग थोड़े से नर्वस होते है। कि पता नहीं मैं कैमरे पर कैसा दिख
रहा हूँ। मेरी वौइस् कैसे आ रही है। मेरा बैकग्राउंड कैसा दिख रहा है। मेरा रूम का लाइटिंग तो
ठीक है ना ? इस तरह के बहुत से सवाल मन में आने लगते है।
बात चाहे ऑफलाइन की हो या ऑनलाइन लोग हमेसा अच्छा और बेहतर दिखना चाहते है। हाँ कुछ
स्कूल , कॉलेज या ऑफिस के मीटिंग ऐसे हो सकते है , जिनमे आपको अपना कैमरा on रखना
जरुरी नहीं नहीं। इसमें आपको अपना फेस दिखाना जरुरी नहीं है। ऐसे में कैमरा फेस करने का
झमेला ख़त्म हो जाता है। लेकिन जहाँ आपको फेस दिखाना जरुरी कर दिया गया है , वहां तो कोई
उपाय नहीं है। लेकिन भले ही कुछ जगह पर आपको फेस दिखाने की जरुरत नहीं पड़ती ,
लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आपको Video Call में कभी भी किसी भी वीडियो कॉल में
फेस दिखाना नहीं पड़ेगा।
Why you should face the camera
ऑफिसियल Video Call के आलावा भी जैसे अपने दोस्तों के साथ आप कॉल पर है। या अपने
फॅमिली मेंबर्स के साथ या अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ तो आपको फेस तो दिखाना ही होगा।
ऐसा नहीं होगा कि आप उनसे भी अनजान लोगो की तरह कैमरा off करके बात करे। फिर वीडियो
कॉल का मतलब ही क्या रहा गया। इसलिए आज जो टिप्स हम आपको इस पोस्ट के जरिये देने जा
रहे है। वो सब जगह और हमेशा आपके काम आएगा।
सबसे पहले अपने रूम पर लाइट का ध्यान दे।
वीडियो कॉल करने से पहले अपने रूम या ऑफिस या जहा कहीं से भी आप मीटिंग ज्वाइन करने
वाले हो। उस जगह की लाइट को देख ले। यदि आप घर में है। तो घर के ऐसे रूम में या जगह पर
चले जाए , जहाँ लाइट अच्छी मिल रही हो। लाइट पर आने के बाद भी आपको ये बात ध्यान में रखना
है कि आप लाइट की तरफ फेस करके बैठे। लाइट आपके पीछे से नहीं आनी चाहिए। आपके फेस
पर लाइट पड़नी चाहिए। बहुत ज्यादा भी नहीं बस नार्मल लाइट।
Video Call tips .video call me acche kaise dikhe
यदि आप चश्मा पहनते है तो अपने फ़ोन या लैपटॉप जिससे आप वीडियो कॉल कर रहे है। उसकी
ब्राइटनेस को काम कर दे। इससे आपके फ़ोन या लैपटॉप का रिफ्लेक्शन आपके चश्मे पर नहीं पड़ेगा।
कैमरा को अपने आँखों के समान्तर में रखे।
टेबल पर जब आप अपने फ़ोन या लैपटॉप को रखते है। तो उसे अपने आँखों के समान्तर में रखे।
कैमरा आपके फेस से निचे नहीं रखा होना चाहिए या फेस से ऊपर भी नहीं होना चाहिए। ऐसा होने
पर आप कैमरा पर अच्छे नहीं दिखोगे। इसलिए कैमरा हमेसा आपके आँखों के बराबर में रखे।
बैकग्राउंड पर भी ध्यान दे।
कही बार सब कुछ अच्छा होने के बावजूद बैकग्राउंड अच्छा ना होने की वजह से सारा इम्प्रैशन ख़राब
हो जाता है। इसलिए एक बार बैकग्राउंड पर भी नजर दौड़ा ले। बहुत कुछ करने की जरुरत नहीं है।
आपका बैकग्राउंड सिंपल और क्लीन ही रखे। पीछे की तरफ बहुत कुछ ताम जाम ना हो।
Preparation before going to live
ऑडियो क्वालिटी को भी चेक कर ले।
सब कुछ ठीक रहा लेकिन ऑडियो ही अच्छी नहीं आ रही आपकी तो सब कुछ बेकार सा लगता है।
इसलिए ऐसे रूम में ना बैठे जहाँ आपकी आवाज eco ( गूंज ) हो रही हो। कोशिश करे ईरफ़ोन यूज़
करने की। जिससे आवाज की क्वालिटी अच्छी आएगी। और बाहर का शोर कम आएगा। ऑडियो प्रीव्यू
का भी ऑप्शन होता है , यहाँ भी आप वीडियो कॉल से पहले अपनी वौइस् चेक कर सकते है।
वीडियो कॉल से पहले वीडियो क्वालिटी चेक कर ले।
लाइव आने से पहले आप अपनी वीडियो क्वालिटी को चेक ले। ज्यादातर वीडियो कॉल एप्लीकेशन में
वीडियो कॉल प्रीव्यू का ऑप्शन होता है। जिससे आप लाइव आने से पहले अपने आप को देख सकते है
कि आप कैसे लग रहे है Video Call पर।
Make your online meeting more official
सुव्यवस्थित तरीके से बैठे।
यदि आप मीटिंग पर है तो जैसे ऑफलाइन मीटिंग पर आप बैठते है बिलकुल वैसे ही behave करे।
ऐसा ना हो कि आप बार बार अपने कैमरे को सेट कर रहे हो। अपनी जगह से उठ कर कभी पानी के
लिए तो कभी चार्जर के लिये उठ रहे हो। तो ऐसा ना करे। इससे लोगो का ध्यान बेमतलब बार बार
आपकी तरफ जायेगा। जब आप कुछ ना बोल रहे हो तो अपनी माइक को बंद करके रखे। ताकी
आपके घर पर होने वाली बाते या शोर सबको सुनाई ना दे। मीटिंग में आने से पहले अपने साथ जो
जरुरी चीज़े है , जिनकी जरुरत आपको मीटिंग के समय हो सकती है। सबको पहले ही अपने साथ रख ले।
चाहे वो पानी की बॉटल हो , चार्जर हो या कॉपी पेन हो।
इन बातो का ध्यान रखे अपने वीडियो कॉल पर। यदि इन बातो का ख्याल रखते है तो यक़ीनन आप
लोगो को ऑनलाइन भी इम्प्रेस कर पाएंगे। जिससे आपका व्यक्तित्व और भी निखर कर नजर आएगा
लोगो के सामने। और आप अच्छे और attractive लगोगे वीडियो कॉल पर।
यकींन है आपको इस पोस्ट से कुछ मदद जरूर मिली होगी। कुछ पूछना या बताना चाहते है तो निचे कमेंट पर आ जाए।
you can read also this post :- google meet