Google Pay क्या है ?
Google Pay एक ऑनलाइन पेमेंट app है , जो पेमेंट के लिए ( UPI ) unified payments interface का इस्तेमाल करती है।
आप जानते ही होंगे Google Pay गूगल का अपना product है। जिसकी वजह से हम इस पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते है।
क्यूंकि हम और आप जानते है गूगल को , कि कितनी बड़ी कंपनी है ।
पुरे दुनिये में काम करती है गूगल। इसलिए Google Pay का इस्तेमाल सुऱक्षित और भरोसेमंद माना जा सकता है।
ऐसे बहुत से ऑनलाइन पेमेंट app है बाजार में। लेकिन आए दिन कुछ ना कुछ डाटा चोरी को
लेकर बहुत सी खबरे हमें सुनने को मिलती है। लेकिन Google Pay के साथ भरोसा दिखा सकते है।
Google Pay account कैसे बनाये ?
play store पर आपको Google Pay app आसानी से मिल जाएगी। सबसे पहले इसे डाउनलोड ले।
आप हमारा refferal code का इस्तेमाल कर सकते है , जिससे आपको 21 रु मिल जायेगे।
👇👇👇👇👇👇👇👇
2q0zh57
Google pay Download Link -- https://g.co/payinvite/2q0zh57
डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे। ओपन होने के बाद आपको इसमें अपना
मोबाइल नंबर डालना है countru code के साथ। उचित यही होगा कि आपके बैंक में
जो मोबाइल नंबर आपने दिया है , उसी नंबर को यहाँ भी डाले।
इसके बाद अगले पेज पर पहुंच जायेगे जहाँ आपको अपना ईमेल अकाउंट select करने कहा जायेगा।
जिस ईमेल अकाउंट को आप देना चाहते है उसे यहाँ select कर ले।
इसके बाद Google Pay के सारे term & conditions आपको देखने मिल जायेगे।
यदि आप चाहे तो इसे पढ़ सकते है। इसके बाद accept and continue पर क्लिक कर देना है।
accept and continue पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा।
जो 6 अंको का होगा। इसे भर दे। OTP verify होने के बाद अगले पेज पर पहुंच जायेगे।
इस पेज पर आपको पासवर्ड लगाने का option मिलेगा। यहाँ 2 option मिलेंगे पासवर्ड लगाने के लिए।
1 . use your screen lock : यदि आप चाहते है कि आपके फ़ोन में फ़ोन के screen को ऑन करने के लिए जो पासवर्ड आपने लगाया हुवा है, उसी पासवर्ड को Google Pay app को ऑन करने के लिए लगाना चाहते है। तो पहले option पर ( use your screen lock ) क्लिक करे।
2. और यदि आप चाहते है कि Google Pay app के लिए अलग से पासवर्ड बनाये , तो दूसरे option ( create google pay ) पर क्लिक करेंगे।
select करने के बाद continue पर क्लिक करना है।
continue करने के बाद फ़ोन के contact को allow करने के लिए आपसे परमिशन माँगा जायेगा। इसपर allow पर क्लिक कर दे।
और इस तरह आपका Google Pay अकाउंट बन चूका। जिसका होम पेज कुछ इस तरह नजर आएगा।
आप इसे भी पढ़ सकते है - PAYTM से बैंक में पैसे कैसे TRANSFER करे
आप youtube पर हमारा वीडियो भी देख सकते है।
Google Pay का इस्तेमाल कैसे करें ?
जैसा कि आप जानते है Google Pay ऑनलाइन पेमेंट app है। तो
इसके जरिये आप हर तरह के पेमेंट कर सकते है। जैसे कि
मोबाइल रिचार्ज , बिजली बिल का पेमेंट वो भी घर बैठे अपने फ़ोन से।
बस , रेल और हवाईजहाज की टिकट भी बुक कर सकते है। साथ ही
अपने आस पास स्थानीय इलाको में भी किसी भी दुकान में खरीदारी के
बाद अपना बिल ऑनलाइन दे सकते है Google Pay से।
आप Zomato , Swiggy जैसे aap से अपना पसंदीता खाना आर्डर कर
सकते है। आप amazon , flipkart जैसे वेबसाइट से मनचाहा खरीदारी
कर के Google Pay से पेमेंट कर सकते है।
आप किसी को भी घर बैठे अपने मोबाइल से Google Pay के जरिये पैसे
भेज सकते है। जिसे आप पैसा भेजना चाह रहे है , यदि वो व्यक्ति
Google Pay का इस्तेमाल नहीं करता , तौभी आप उसे पैसे भेज सकते
है। ऐसे में आपको उसके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने पड़ेगे। जिसे
आप Google Pay के जरिये ही बहुत आसानी से घर बैठे ही भेज सकते है।
Google Pay से पैसे कैसे कमाए ?
online payment app ( Google Pay ) से पैसे कमाने के ऐसे तो बहुत से
तरीके है। लेकिन मैं यहाँ आपको सिर्फ वही तरीका बताउंगा जो सबसे आसान
, उचित और ज्यादा फायदेमंद है। बाकि तरीके इतने विश्वासजनक नहीं है , इसलिए उन तरीको की बात यहाँ नहीं करेंगे। मैं जो तरीके आपको बताने जा रहा हूँ , वो तरीका खुद Google Pay हमें देता है। ताकि उसके यूजर भी Google Pay से कुछ पैसे कमा सके।
1 . पहला तरीका है - Google Pay app को अपने दोस्तों को share करके। आपको Google Pay एक invitation लिंक देगी , जिसके जरिये आप अपने
दोस्तों को invite कर सकते हो। जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए लिंक से
Google Pay को डाउनलोड करेगा। और डाउनलोड करने के बाद जैसे ही वो व्यक्ति अपना पहला पेमेंट किसी को भी Google Pay के जरिये करता है ,
तो आपको आपके Google Pay अकाउंट में 125 रु तुरंत मिल जायेगे। आप सोच सकते है एक व्यक्ति के डाउनलोड से आपको 125 रु मिल रहे है। तो आप कितना ज्यादा कमा कर सकते है। इसके लिए सिर्फ आपके पास बहुत से लोग होने चाहिए।
2 . दूसरा तरीका है --- Google Pay reward . जब भी किसी को अपने Google Pay से पेमेंट करते हो , जैसे आपने बिजली का बिल ऑनलाइन भर दिया। किसी दुकान पर कुछ भी खरीदने के बाद cash पैसो का इस्तेमाल करने के बजाएं ऑनलाइन आपने भुगतान कर दिया। किसी को आपने पैसे भेज दिए। मतलब जितनी बार आप Google Pay का इस्तेमाल करके ऑनलाइन कुछ भी भुगतान
करेंगे , उतनी बार हर भुगतान पर हमें Google Pay की तरफ से कैशबैक मिलेगा।
या कैशबैक की जगह कुछ न कुछ reward मिलते रहेंगे। तो इस तरह आप जितना ज्यादा Google Pay का इस्तेमाल करेंगे , उतना ज्यादा पैसे बना सकते है।