How to make money from YouTube

 YouTube से पैसा कैसे कमाए ?


How to make money from YouTube
यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए (How to make money 

from YouTube) ये जानने से पहले हम थोड़ा सा ये जान

 ले कि आखिर यूट्यूब है क्या ? ऐसे तो आज के समय में 

शायद ही ऐसा कोई हो जो यूट्यूब को ना जानता हो। 

आज पूरी दुनिया में यूट्यूब के users है। हर एक नई

 फ़ोन में YouTube का एप्लीकेशन by default आपको मिल जाता है। आज के समय 

में फ़ोन में वीडियो देखने के लिए पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा YouTube को ही इस्तेमाल 

में लाया जाता है। असल में YouTube ,Google का ही प्रोडक्ट है। यह एक अमेरिकी कंपनी है। 

YouTube एक सोशल मीडिया और वीडियो शेयरिंग और live streaming एप्प है।

यहाँ आपको हर तरह की वीडियो मिल जाएगी चाहे वो technical हो या entertainment,

 music, sports, education, animation, cooking, business, movies, news, और

 vlogs,और बहुत कुछ। इसे आप Creater और viewer दोनों की तरह use कर सकते है।

 कुछ समय पहले तक YouTube मात्र एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म हुआ करता था। लेकिन

 आज ऐसा नहीं है। YouTube आज एक बिज़नेस मॉडल हो गया है। अब लोग जानना चाहते

 है कि How to make money from YouTube. यहाँ से आज लोग लाखो करोडो कमा रहे है।

 साथ ही लोगो को एक फेम मिल रहा है। YouTube पर अब लोग मार्केटिंग कर रहे है।


YouTube पर पहले सिर्फ कुछ ही creater हुआ करते थे। लेकिन आज के समय में ना 

केवल creaters की संख्या में बढ़ोतरी हुई है बल्कि बड़ी बड़ी कंपनियों ने भी YouTube

 पर अपना चैनल खोल दिया है। चाहे वो सरकारी हो या निजी। चाहे वो न्यूज़ चैनल हो या 

टेलीविज़न चैनल। गूगल paytm जैसे कंपनी के भी YouTube चैनल बने हुए है।

YouTube से पैसा कमाने का तरीका


इसके लिए सबसे पहले आपको अपना YouTube चैनल बनाने की जरुरत है , 

जो की बिलकुल मुफ्त में और आसानी से YouTube में ही बन जाता है। चैनल बनाने 

के बाद आपको टॉपिक सोचने की जरुरत है। आप YouTube पर किस तरह का वीडियो 

बनायेगे। आपमें क्या talent है ? आप क्या दिखा या समझा या सीखा सकते है। आपको

 किस चीज़ में रूचि है। ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि YouTube में बाकि लोग जो कर रहे है

 आपको भी वही करना है। आप उनके जैसा भी कर सकते है।

और उनसे हट कर भी। आप जितना अलग तरीके का टॉपिक लेकर आएंगे उतना ही जल्दी 

आप YouTube पर ग्रो करेंगे। क्यूंकि आज के समय में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है।


चैनल बना लिया आपने , वीडियो का टॉपिक सोच लिया आपने। अब आपको वीडियो बनाना 

है और एडिट करके YouTube पर upload कर देना है। यहाँ ध्यान देने वाली कुछ बाते है।


आप वीडियो किसी से भी बना सकते है चाहे आप फ़ोन से बनाओ या कैमरे से। आपके पास 

जो है आप उससे शुरुआत कर सकते है। आप वीडियो में अपना फेस दिखा भी सकते है और

 बिना फेस दिखाए भी बना सकते है।

YouTube पर 1000 subscriber और 4000 घंटे watch time


YouTube पर वीडियो एक बार upload कर देने के बाद आपके चैनल के टॉपिक पर ही 

और भी वीडियो बना के उसी तरह अपलोड करते रहे।


वीडियो upload करने की कोई समय सीमा नहीं है। आप जब चाहे वीडियो बना के 

अपलोड कर सकते है।


अब YouTube की एक criteria है कि जब तक आपके चैनल पर 1000 subscriber 

और 4000 घंटे का watch time नहीं हो जाता। तब तक आप YouTube से पैसा नहीं कमा सकते। 

जैसे ही आप YouTube की इस criteria को पूरा कर लेते है वैसे ही आपकी कमाई YouTube 

से शुरू हो जाती है। आपके द्वारा बनाए गए वीडियो पर जब views आएंगे लोग देखेंगे।

लोगो के द्वारा आपकी वीडियो देखने के दौरान जितनी बार YouTube द्वारा लगाए गए ads

 आएंगे। उतनी बार आपको हर ads के पैसे मिलेंगे। ये सारे पैसे महीने बर आपके google 

Adsense अकाउंट में जमा होते रहेंगे। और जैसे ही 100$ के ज्यादा इसकी रकम को जाएगी

 महीने के अंत में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।
ये तो सिर्फ एक तरीका हुआ YouTubeसे पैसा कमाने का। इसके आलावा और भी बहुत से तरीके

 है जिससे आप पैसे कमा पाओगे।

जैसे जैसे YouTube पर आपके subscribers और views बढ़ते जायेगे। वैसे वैसे आपको 

कंपनियों के sponsers आने शुरू हो जायेगे। कंपनियों के प्रोडक्ट्स और सर्विस का प्रमोशन 

आप अपने चैनल पर करके भी उनसे पैसे कमा सकते है। किसी एक प्रमोशन पर कितना 

पैसा लेंगे ये आपके और कंपनी के बीच decide होगा।

ये दूसरा तरीका हुआ YouTube से पैसे कमाने का। इस तरह और भी बहुत से तरीके है। 

जिनके जरिये आप आसानी से YouTube से घर बैठे पैसे कमा सकते है। How to make

 money from YouTube की अगली पोस्ट में हम जानेगे बाकी तरीको को 

CCTV Camera


cam 360
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको एक कमाल 

का गैजेट ( CCTV Camera) देखने को मिलेगा। 

जो आज के समय में बहुत काम की चीज़ है। 

बहुत महँगी नहीं है लेकिन इसके ना होने पर 

चीज़े बहुत महँगी पड़ सकती है। जी हाँ मैं बात 

कर रहा हूँ CCTV Camera की।


यदि आपके पास कोई दुकान है चाहे वो छोटा हो या बड़ा , आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। 

सुरक्षा की जरुरत हर जगह होती है।

बात सिर्फ दुकान की नहीं है इसे आप अपने घर में भी इस्तेमाल कर सकते है , इससे 

आप चोरी जैसे समस्या से निजात पा सकते है।

ऐसा नहीं है कि इससे चोरी नहीं होगी , लेकिन हाँ चोरी होने के बावजूद आपको आपका 

सामान वापस दिलवा सकता है। CCTV Camera तो आप कोई भी ले सकते है लेकिन 

आज जो कैमरा हम आपको unbox करके दिखाएंगे। उसकी ख़ास बाते भी हम आपको बतायेगे।

Camera feature

Proudly Indian : क्यूबो स्मार्ट कैम 360 CCTV Camera को भारत में डिजाइन और 

निर्मित किया गया है। भारतीय बाजार की सुरक्षा आवश्यकताओं के लिए इंजीनियर।


Trust of Hero Group : हमारा चौबीसों घंटे ग्राहक सेवा और वाइड फील्ड नेटवर्क 

न केवल आपकी सभी चिंताओं और प्रश्नों का समाधान करता है बल्कि जीवन भर के 

लिए मन की पूर्ण शांति सुनिश्चित करता है।


360 Coverage : लेंस का बहु-दिशा रोटेशन सुनिश्चित करता है कि कोई अंधा धब्बे नहीं हैं।


Theft Proof Cloud Storage : भारत में स्थित क्लाउड स्टोरेज पर अपनी सभी रिकॉर्डिंग 

सुरक्षित करें। डिवाइस चोरी हो जाने पर भी आपके निजी घरेलू क्षण आपके साथ रहते हैं।


Intruder Alarm : उन्नत एआई क्षमताएं जो किसी व्यक्ति का पता चलने पर स्मार्ट तरीके 

से पता लगा सकती हैं और सूचित कर सकती हैं। घुसपैठ की स्थिति में आप एक स्वचालित 

लाउड सायरन भी बजा सकते हैं।


Motion Tracking : इंटेलिजेंट एआई स्वचालित रूप से एक चलती वस्तु को पहचानता है

 और वास्तविक समय में वस्तु को ट्रैक करता है।


Continious recording : 24x7 निरंतर रिकॉर्डिंग के साथ कभी भी एक क्षण न चूकें। बस इसे

 ऐप सेटिंग में सक्षम करें और हमेशा जानकारी में रहें।


Full colour in low light : उन्नत कम रोशनी तकनीक आपको कम रोशनी की स्थिति में भी 

रंग देखने की अनुमति देती है।


2-way talk : रियल लाइफ-लाइक क्लैरिटी द्वारा संचालित बिल्ट-इन माइक्रोफोन और 

स्पीकर के साथ निर्बाध रूप से सुनें और बात करें।

CCTV Camera Works with Alexa and Google


बड़ी स्मार्ट स्क्रीन पर स्पष्ट विवरण देखें जो वॉयस कमांड की सुविधा के साथ एलेक्सा या गूगल

असिस्टेंट के साथ काम करते हैं।


Data storage : 256GB तक एसडी कार्ड स्टोरेज सपोर्ट।


डिवाइस को सुचारू रूप से काम करने के लिए, नीचे दिए गए विनिर्देशों के साथ वाईफाई 

की आवश्यकता है -2.4Ghz वाई-फाई (802.11 / b / g / n) नेटवर्क, 2Mbps से अधिक 

नेटवर्क अपलोड गति और RSSI शक्ति -50dBm से अधिक 

Cryptocurrency

 

cryptocurrency
आज के समय में यदि आप online मार्किट को समझते है। cryptocurrency 

ऑनलाइन काम करके पैसे earning चाहते है तो आज की ये पोस्ट आपकी जरूर

 से मदद कर सकता है। ऑनलाइन एक बहुत बड़ा मार्किट हो गया है। जिसमे काम 

करके earning के बहुत से जरिये है। उन्ही में से एक जरिये की आज हम बात करने जा रहे है।

 हम बात कर रहे है क्रीपोकररेन्सी में इन्वेस्ट करने की । कैसे करना है ? क्या करना है ? 

सब जानेगे आज की इस पोस्ट में।


यदि आप online  पैसे कमाने के तरीको के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते है या 

ऑनलाइन एक्टिव रहते है तो आपके लिए ये क्रिप्टोकोर्रेंसी शब्द बिलकुल भी नया नहीं होगा। 

आप इससे अच्छी तरह से वकीप होंगे।


या आपने कभी online money  कमाने के बारे में गूगल पर सर्च किया हो या किसी से पूछा हो। 

तौभी क्रिप्टोकोर्रेंसी का जिक्र जरूर हुआ होगा।

What is Cryptocurrency ?


क्रिप्टोकोर्रेंसी एक करेंसी ही है जो digital होती है। इसे दूसरे करेंसी की तरह हाथ 

से लेंन - देन नहीं किया जा सकता। इसे आप किसी coin या नोट के रूप में नहीं देख सकते 

और ना ही इसकी कहीं printing होती है। इस पर किसी भी देश या goverment का नियंत्रण नहीं होता।

 यह डिजिटल होती है जिसकी वैल्यू घटती बढ़ती रहती है।

पुरे विश्व से आप कहीं से भी इसे buy और sell कर सकते है। हालाँकि कुछ देशो ने इसे पूरी

 तरीके से Ban कर दिया है। लेकिन वहीँ कुछ देशो से इसे करेंसी के रूप में स्वीकार कर लिया है।

 वहीँ कुछ देश करेंसी के रूप में इसे स्वीकार तो नहीं कर पाए है लेकिन बैन भी नहीं किया है।

 यानि आप इसमें इन्वेस्ट करके मुनाफा तो कर सकते है लेकिन करेंसी के रूप में इस्तेमाल 

करके चीज़ो की खरीद - बिक्री नहीं कर सकते। क्रप्टोकोर्रेंसी को लेकर सभी देशो में अभी

 हलचल है। क्रिप्टोकोर्रेंसी में एक नहीं बल्कि बहुत से कॉइन है आज के समय में जैसे 

Bitcoin , Ethereum, Tron और बहुत कुछ।

क्रिप्टोकोर्रेंसी से पैसे कैसे कमाए ?


जितनी भी क्रिप्टोकोइंस होती है मार्किट में उन सबको एक जगह लिस्ट किया जाता है। 

जो इनको एक जगह लिस्ट करके रखती है , उनको क्रिप्टो एक्सचेंज कहते है। 

Wazirx , CoinDCX, Coinswitch Kuber कुछ क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी है। यहाँ आपको सभी

 क्रिप्टो कोइंस मिल जायेगे। जिन पर आप trading कर सकते हो। सभी coins की डिटेल 

आपको मिल जायेगे। आप अपने हिसाब से किसी को क्रिप्टो को buy - sell कर सकते है।


यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आप भी trading कर सकते है। 

invest कर सकते है। और घर बैठे बहुत से पैसे बना सकते है।


मैं आपको recomment करता हूँ कि आप Coinswitch Kuber क्रिप्टो एक्सचेंज का इस्तेमाल करे। 

क्यूंकि मैं खुद इस एक्सचेंज का इस्तेमाल कर रहा हूँ। किसी भी नए इन्वेस्टर के लिए ये बिलकुल

 सही प्लेटफार्म है। इतना इंटरफ़ेस इतना अच्छा है कि कोई भी इसमें आसानी से समझ कर

 पैसे कमा सकता है। इसमें deposit और withdraw का process भी बहुत आसान है।

Coinswitch Kuber

और उससे भी बड़ी बात Coinswitch Kuber क्रिप्टो एक्सचेंज Indian cryptocurrency

 एक्सचेंज है। इसलिए भविष्य में यदि इसमें कोई अपडेट आता है तो वो हम इंडियन कस्टमर 

को मद्देनजर रखते हुए अपडेट लाया जायेगा। और हम यहाँ ज्यादा सुरक्षित और सरल महसूस करेंगे।


इतना ही नहीं यदि आप पहली बार Coinswitch Kuber एक्सचेंज में sign up कर रहे है 

तो आपको कुछ बिटकॉइन बोनस के तौर में दिए जायेगे।


यहाँ मैं आपको Coinswitch Kuber का लिंक दे रहा हूँ। क्लिक करके sign up कर ले। 

sign up करते ही आपको कुछ बिटकॉइन आपके वॉलेट में मिल जायेगे।

WhatsApp में voice message preview का ऐसे करे इस्तेमाल

 

WhatsApp voice message preview
WhatsApp पर आए दिन कुछ न कुछ Update आते रहते है।  कुछ अपडेट बहुत पसंद आते  है।  

कुछ बिलकुल ही बकवास होते है।  आज हम WhatsApp  की एक ऐसे ही नए अपडेट के

 बारे में बात करने जा रहे है।  WhatsApp voice message preview एक अपडेट के रूप में 

WhatsApp  ने लांच कर दिया है। आज की इस पोस्ट में हम जानेगे कि ये अपडेट क्या है ?

और कैसे काम करता है ? 

WhatsApp ने वौइस् मैसेज प्रीव्यू को वेब और डेस्कटॉप पर दिया है और Android और IOS पर तो

बिलकुल से ये अपडेट काम आने वाली है। 

क्या है WhatsApp voice message preview ?

आपको WhatsApp पर वौइस् मैसेज का ऑप्शन तो मिलता ही है , जिसको आपने जरूर

 से इस्तेमाल भी किया होगा।  इसमें आप वौइस् मैसेज के माइक को प्रेस करके रखते है 

जब तक आप अपनी बातो को पूरी नहीं कर लेते है।  

जैसे ही आपका मैसेज आप बोल कर कम्पलीट कर लेते है तो आप माइक को 

रिलीज़ कर देते है।  और आपका मैसेज sent हो जाता है।  इसमें आप अपने रिकॉर्ड किये 

हुए वौइस् को भेजने से पहले सुन ही नहीं पाते है।  

और कुछ गलती होने पर हम उसमे सुधार भी नहीं कर पाते।  इस वजह कई  बार सामने 

वाले को गलत मैसेज पहुँचता है , जो बुरा अनुभव देता है।  इसी कमी को पूरा करते हुए  

WhatsApp नया अपडेट लेकर आया है। 

जिसे WhatsApp voice message preview के नाम से लांच किया गया है।  

इस नए अपडेट के बाद अब WhatsApp के वौइस् मैसेज को भेजने से पहले आप एक बार

 प्रीव्यू कर पाएंगे।  यानि आप एक बार अपनी रिकॉर्ड की हुई आवाज को सुन सकते है 

भेजने से पहले।  इससे आप अपनी गलती को पहचान पाएंगे और उसमे सुधार भी कर  पाएंगे।

  साथ ही आप अपनी आवाज क्वालिटी को भी जाँच पाएंगे।

WhatsApp voice message preview का कैसे करे इस्तेमाल ? 

ये अपडेट सभी फ़ोन में अपने आप आ जाएगी , जैसे बाकी updates आ जाते है।  पर ध्यान दे 

WhatsApp की इस अपडेट को पाने के लिए आपके पास WhatsApp एप्प का अपडेट

 version होना चाहिए।  यदि आपने WhatsApp को अपडेट कर लिया है तो इसके बाद आपको 

chat सेक्शन को ओपन करना है।  

ओपन करने के बाद आपको माइक्रोफोन पर टैब करके होल्ड करना है।  यदि हैंड फ्री 

रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो स्लाइड करे।  वेब और डेस्कटॉप version पर स्लाइड करने

 की जरुरत नहीं होती है।  क्यूंकि ये पहले से हैंड फ्री होते है।  

इसके बाद आप बोलना शुरू करे।  

और कम्पलीट होने पर स्टॉप बटन प्रेस करे।  

अब आप अपने रिकॉर्ड किये हुए  वौइस् को सुन सकते है प्ले बटन पर क्लिक करके। 

आप seek bar पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग के किसी भी हिस्से में जा सकते है।  और वहां से 

 इसे डिलीट या एडिट  कर सकते है।   

अपनी रिकॉर्डिंग सुनने के बाद यदि सब सही है तो आप सेंड बटन पर क्लिक कर दे।  

जिससे आपका वौइस् मैसेज चला जायेगा। 

और इस तरह और वौइस् मैसेज के लिए भी इस क्रम को दोहरा सकते है।  

you can read also this post : - WhatsApp call recording app

How to get back a stolen phone?

    चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?



चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?
अगर आपका फ़ोन चोरी हो जाए तो आप उसे वापस जरूर पा सकते है। चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?

और ऐसा करने के लिए गूगल खुद आपकी मदद करेगा। फ़ोन चोरी होने के बाद हमें क्या करना है ? 

और चोरी होने से बचाने के लिए क्या करना चाहिए सारी बाते जानेगे इस पोस्ट में।आज के

 समय में हम सब जानते है कि हम सब के लिए हमारा फ़ोन कितना महत्वपूर्ण है।फ़ोन में 

हमारी कितनी important चीज़े होती है। हमारे बैंक हमारे फ़ोन से लिंक होता है।


हम मान सकते है कि फ़ोन हमारे लिए एक छोटा बैंक है। इतना ही नहीं बल्कि फ़ोन में हम

अपनी बहुत से जरुरी डाक्यूमेंट्स रखते है। जिनके गुम हो जाने पर हमारा चिंतित होना लाजमी है।

हमारा फ़ोन यदि किसी और के हाथ में लग जाए तो आप समझ सकते है हमारी कितनी बड़ी

जानकारियां हम किसी और के हाथ में दे देते है। हमारी डॉक्यूमेंट का बहुत गलत इस्तेमाल हो सकता है।

और हमारी हमारी बैंकिंग के साथ छेड़ - छाड़ की जा सकती है ।

मतलब हमारी प्राइवेसी की पूरी तरह दाजिया उड़ सकती है। सिर्फ हमारे फ़ोन के चोरी या गम हो जाने से।

चोरी या गुम हुए फ़ोन को खोजने में गूगल करेगा आपकी मदद।

जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना खुद गूगल हमारी मदद करेगा हमारे चोरी किये हुए फ़ोन को 

वापस लाने में। आपको गूगल की इस सर्विस को जरूर लेना चाहिए। जो की बिलकुल मुफ्त है 

और बहुत बड़े जोखिम से आपको बचा सकता है। इसके लिए क्या करने की जरुरत है ?

आपको अपने फ़ोन में गूगल की एक बहुत ही जरुरी और कमाल की एप्लीकेशन इनस्टॉल 

करने की जरुरत है। इस एप्प का नाम है गूगल find my device .ये एप्लीकेशन आपको प्ले 

स्टोर में आसानी से मिल जायेगा। जो सिर्फ 1.8 Mb का एप्लीकेशन है।

google find my device को प्ले स्टोर पर १०० मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

आप भी इस एप्लीकेशन को जरूर से डाउनलोड करे।


Google find my device कैसे काम करता है ?


आपका फ़ोन चोरी या गुम होने पर आप Google find my device अप्प के जरिये अपने 

चोरी या गुम हुए फ़ोन का लोकेशन ट्रैक कर सकते है साथ ही आपके फ़ोन में कितनी बैटरी है

 इसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी। चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?

तीन मुख्य ऑप्शन होते है google find my device में। चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?

पहला play sound , दूसरा : - secure device और तीसरा :- erase डिवाइस। यदि आपने 

अपने फ़ोन में google find my device अप्प को इंस्टॉल कर रखा है और आपका फ़ोन चोरी हो जाता है।

या फिर आपका फ़ोन गुम हो जाता है। तो ऐसे में आपको अपना दूसरा फ़ोन या अपने किसी 

दोस्त का फ़ोन लेकर उसमे google find my device अप्प को इनस्टॉल करना है और उसी 

ईमेल से sign up करना है जिस ईमेल id से आपने अपने फ़ोन में इस अप्प को इनस्टॉल किया हुआ है।


कैसे करे इस्तेमाल ? चोरी हुए फ़ोन को कैसे वापस पाए ?


इसके बाद प्ले साउंड के ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें जाकर आपको अपने 

फ़ोन नंबर को डायल करना है। जिससे आपका फ़ोन रिंग होने लगेगा। चाहे आपका फ़ोन बंद हो तब भी।

इससे यदि अभी तुरंत आपका फ़ोन चोरी या गुम हुआ है , और आप किसी क्लास में या हॉल में है तो 

आपको आपके फ़ोन की रिंग सुनाई दे देगी। चाहे चोर ने आपका फ़ोन स्विच ऑफ ही क्यों ना कर दिया हो।

दूसरा ऑप्शन है सिक्योर डिवाइस का : इसके जरिये आप चोर को मैसेज भेज सकते है कि

 वह आपके फ़ोन को वापस कर दे।

तीसरा तरीका है erase डिवाइस का : यदि सारी कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है तो 

आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके जरिये आप अपने फ़ोन के सभी जरुरी 

डाक्यूमेंट्स और फ़ोल्डर्स को डिलीट कर सकते है।

आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है : - नया मोबाइल खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

what is google drive

 


Friends, in today's post we will see what is google drive? How to use google drive. All of you must have heard about google drive, or you must have used it. I think everyone who has a smartphone has definitely used drive at some point or the other.

Still, those who are still unaware of it, or have little information. But there was never a need to know in details. Today, through this post, we will all become well acquainted with google drive.


Google Drive is Google's own product. Which was launched by Google on 24 April 2012. Google Drive is actually a cloud storage. Cloud storage means that Google provides you a storage, in which you can store your files, documents, photos, videos etc. And the storage is cloud. That is, you can use this storage from any corner of the world if you are using the same email address from which you have created an account in drive.

You can use it from any corner of the world, even if you don't have your phone or laptop with you. Can be accessed from any device. Only you need to have the email address and password from which you have created the account for google .


If you are in one corner of the world, and you want that your friend sitting in the other corner of the world can also use the things stored in your google drive. So you can give him your email address and password. So that your friend will be able to access it from there. That's why it is called cloud storage.

How to use google drive




All types of documents can be uploaded and kept in Google Drive. Like audio, video, image, pdf, file etc.


15 GB of storage is available in your Drive.


You will get Google Drive pre-installed in all Android phones. If you don't have it on your phone then you can download it from play store. Will get easily.


drive has 5 billion plus downloads from this it can be estimated that how much Drive is used.

To use Google Drive, open Google Drive. On opening you will get to see its home screen. In which you will get to see the documents uploaded by you so far. If you haven't uploaded anything to your Drive yet, you will get it blank.


In this on the top right side you will find your profile. In the same way, at the top left, you will get the option of 3 dots. From where you will be able to manage your Drive.
At the bottom you will see 4 icons. The first icon will be of Home. Next to it is the option of starred. After that, you will get the option of shared and finally files.


Home -- From here you'll be able to see your Google Drive home screen.

how to use drive to share files


starred --- If you have uploaded many documents in your Drive, and there are some documents that you need again and again. And it's hard to find him.

So by searching for that document and you will get the option of 3 dot under that document so click on it and click on add to starred.

Due to which your important documents will be saved in your this starred icon. Which you can use whenever you want and you will not have to search for it again.


shared -- In this icon you will find a list of documents that people have shared with you in Drive . Or have you shared with someone.


files - In this you will find all your files.


You will be able to see the plus + icon just above the files. By clicking on it, you can upload whatever you want to upload to Drive. Whatever is on your phone, you can upload it to Google Drive from here. Here you will get the upload option. If you have some hard copy, you can scan and upload it by clicking on the scan option from here.

You can also create a new folder by clicking on the folder option from here.

also you can read this post :- how to make money online

How to create telegram channel

 Friends, in today's post we will learn how to create telegram channel. This is a very easy way and creating a channel on Telegram is very beneficial in today's time.


Everyone of you must be using Telegram. There are many advantages of Telegram, like we can create a group on Telegram. You will say that groups can be created on WhatsApp too. Right now most of the people are active on WhatsApp, so why do we create a group on Telegram? Let us tell you that there are limits to adding group members on WhatsApp. Where only a group of 250 people can be formed. But unlimited members can be added to Telegram. There is no limit in this.

You can watch this video how to create telegram channel. 



That's why Telegram is used for many things. But mainly you can use Telegram in 4 ways.

What is telegram ?


First like a chat application. Like WhatsApp, Facebook and Instagram, we can talk to anyone through chat on Telegram too. Actually it is mainly a chat application.


Secondly, we can use Telegram as a search engine i.e. Google. By searching in Telegram, we can download movies, web series, videos and APK etc.
Thirdly, Telegram can be used as cloud storage. Here we can store many of our photos and videos.


We can use it like the fourth earning application. Here we can list our product or service by creating a channel. And you can earn a lot. That's why it is important to know that how to create telegram channel


We can also make calls via Telegram. You can chat with anyone. One special thing about Telegram is that in Telegram we get the username. Which we can make according to our own. Anyone can easily find you in Telegram with your username. Even if they don't have your mobile number. Telegram which you can run in laptop and pc apart from mobile.


Also, multiple accounts can be created and managed from one Telegram app. The most important thing about Telegram is that a channel can be created in Telegram. Which is being used more in today's time.
You can invite people to your channel by creating a Telegram channel. And this is how subscribers come to your channel.

Today Telegram channel has become a good source of business. Where people are promoting different types of services and products on their channel. You can share all kinds of things in Telegram channel. Like text, image, video, audio, gif, pdf, link, emoji etc. how to create telegram channel for business it is also important topic .

So let's quickly learn

How to make Telegram channel



First of all you have to open Telegram. If you haven't downloaded Telegram to your phone yet, then download it. You will easily find it in play store.


After this, that is, after opening it, the interface of Telegram will look something like this in front of you.
Here you are seeing a pencil icon on the bottom right side. You have to click on this icon. After clicking, a page like this will open in front of you. Here you can see from top to bottom in the third number. The option of new channel will be visible. Click on this.


After this you have to give the name of your Telegram channel. Below you can also write a description related to your channel. And you can also put profile photo of your channel from here. After everything is done, the icon of the right will be found on the top right side. Have to click on this. And thus your telegram channel was ready.
Now you can see it in your Telegram home page. And you can invite people to your channel from your phone contact.


So you saw how easy the channel of Telegram got ready. If you want to ask anything, you can ask us in the comment box below. If you have any opinion you are welcome.


You can also read this :-How to make money online .