e sim क्या है ?
दोस्तों सिम कार्ड को तो हम सब अच्छे से जानते है।
बिना सिम कार्ड के फ़ोन का कोई मतलब ही नहीं रह जाता है।
किसी भी टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क इस्तेमाल करने के
लिए हमें उस टेलीकॉम कंपनी का सिम खरीद कर अपने
फ़ोन में लगाना होता है। तभी हम उस कंपनी की सारी
सुविधाएं ले पाते है। कॉल कर सकते है , इंटरनेट यूज़ कर सकते है।
फ़ोन के शुरुआती समय में एक फ़ोन में एक ही सिम कार्ड लगाया जा सकता था। लेकिन समय
के साथ अभी के सभी फ़ोन में ड्यूल सिम का स्लॉट दिया जाता है। जिसकी वजह से हम एक
साथ 2 टेलीकॉम कंपनी का इस्तेमाल कर पाते है। लेकिन एक साथ नहीं बल्कि एक एक करके स्विच करके।
अब सिम कार्ड का नया generation आ गया है e sim card . e sim card एक वर्चुअल sim
होता है। इसे आप physically खुद से नहीं लगा पाएंगे। इसे आपको खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
मोबाइल manufacturing कंपनी आपके फ़ोन में पहले से सिम चिप लगा कर आपको देगी।
जिसे सॉफ्टवेयर के जरिये आपके फ़ोन में इनस्टॉल कर दिया जायेगा। जिसे आप खुद से
निकाल या लगा नहीं पाएंगे। e sim card के होते हुए भी आप फिजिकल सिम का भी इस्तेमाल
कर सकते है। e sim card के होते हुए भी फिजिकल सिम के लिए फ़ोन में सिम इन्सर्ट के
लिए स्लॉट छोड़ दी जाती है।
e sim card के फायदे
हर सिक्के के 2 पहलू होते है। इसी तरह e sim card के भी फायदे और नुकसान दोनों है।
चलिए एक एक करके दोनों को देखते है। सबसे पहले देखेंगे इसके फायदे क्या क्या है।
सबसे बड़ा फायदा जो दिखता है e sim card का वो ये है कि आप एक फ़ोन में बिना सिम बदले
एक ही सिम से एक से ज्यादा टेलीकॉम कंपनी की नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है। एक से
ज्यादा यानि 1 - 2 नहीं बल्कि आप 10 सिम कार्ड को एक ही फ़ोन में यूज़ कर सकते है e sim card के द्वारा ।
दूसरी चीज़ आपका सिम खोने या गुम हो जाने या damage होने की चिंता ख़त्म हो जायेगी ।
तीसरा अलग अलग टेलीकॉम कंपनी का सिम इस्तेमाल करने के लिए आपको हर बार अलग
सिम खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
e sim card के नुकसान
इसका पहला नुकसान तो ये होगा कि अगर आपका फ़ोन ख़राब हो गया तो आपका सिम भी
आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। फिर से आपको दूसरा फ़ोन खरीदना होगा।
दूसरा स्विच ऑफ होने पर आप अपना सिम निकाल कर दूसरे फ़ोन में लगाकर इस्तेमाल में नहीं ला
सकते है। जब तक आपका फ़ोन स्विच on नहीं हो जाता आप इस्तेमाल नहीं कर सकते। ऐसे में
इमरजेंसी के समय में ये तकलीफ दे सकती है।
फ़ोन के चोरी या गुम होने पर भी ये आपके फोन के साथ ही चला जायेगा।
फ़ोन के e sim card को अलग अलग नेटवर्क में रजिस्टर करने के लिए अलग अलग टेलीकॉम
कंपनी में जा कर रजिस्टर करना पड़ेगा।
उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि e sim क्या है ?