Instagram पर online स्टेटस को कैसे hide करे

 Instagram पर online स्टेटस को कैसे hide करे

instagram
दोस्तों आप में से Instagram तो हर कोई 

जरूर यूज़ करते होंगे। Instagram अभी के 

समय में सबसे ज्यादा शार्ट वीडियो देखने के लिए 

इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे तो Instagram के

 बहुत से uses है। हर कोई अपने तरीके से इसे 

यूज़ करते है। कोई इसमें creater बनकर वीडियो 

अपलोड करते है तो कोई उस वीडियो को सिर्फ मनोरंजन के लिए देखते है। कोई Instagram 

को बिज़नेस की तरह इस्तेमाल कर रहा है तो कोई इसके द्वारा लोगो में अपनी पहचान बना रहा है। 

सबका अपना मकसद है ।

Instagram पर लोग सिर्फ रील या IGTV videos देखने के लिए नहीं आते बल्कि यहाँ से लोग

 chatting भी करते है। फेसबुक और व्हाट्सप्प की तरह यहाँ से आप वीडियो कॉल भी कर सकते है। 

इतना ही नहीं यहाँ लोग लाइव भी आ कर बाते करते है। फेसबुक की तरह यहाँ स्टोरी और पोस्ट 

भी कर सकते है। इन सब बातो से आप सब वकीप है। लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको 

ये बताने जा रहे है कि Instagram पर online स्टेटस को कैसे hide करे। कई बार ऐसा होता

 है कि आप Instagram यूज़ कर रहे होते है ऐसे में लोग जब आपको ऑनलाइन देख पाते है तो

 आपको मैसेज करने लगते है।

Why you should hide online status on Instagram

लेकिन आप उस समय बात नहीं करना चाहते किसी से। आपका मूड नहीं होता उस समय 

और फिर कोई भी और वजह हो सकती है ना बात करने की। आप Instagram पर कुछ काम 

कर रहे होते हो , ऐसे में भी आपको ऑनलाइन देखकर लोग मैसेज करने लगते है। और आप

 उनका रिप्लाई नहीं दे पाते हो। ऐसे में मैसेज भेजने वाले को बुरा feel होता है। कि मानो आप 

उन्हें ignore कर रहे हो। एक गलत भावना पहुँचती है सामने वाले तक।

इसलिए ऐसे में आपको चाहिए कि जब भी आप Instagram पर आओ। चाहे आप कुछ भी कर 

रहे हो , लोग आपको ऑनलाइन ना देख पाए। इसके लिए आपको अपने Instagram के ऑनलाइन 

स्टेटस को हाईड करके रखना होगा। ये आपके प्राइवेसी का एक हिस्सा है। चलिए आइये जल्दी से 

सीख लेते है कि कैसे Instagram पर online स्टेटस को कैसे hide करे ।

How to hide online status on Instagram

इसके लिए सबसे पहले आपको Instagram एप्प को ओपन कर लेना है। ओपन करने के बाद 

दाहिने तरफ सबसे निचे अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।


क्लिक करने पर आप अपने प्रोफाइल पर पहुंच जायेगे।


यहाँ आपको दाहिने तरफ हेमबेर्गेर मेनू ( 3 dot ) पर क्लिक करना है।


इसके बाद आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।


ऊपर से निचे की तरफ आएंगे तो तीसरे नंबर पर आपको प्राइवेसी का ऑप्शन दिख रहा होगा 

इस पर आपको क्लिक कर देना है।


इस पर क्लिक करने के बाद निचे की तरफ आना है। यहाँ आपको activity status पर क्लिक कर

 देना है। इसके बाद आपको show activity status का ऑप्शन दिख जायेगा। जो by default off 

रहता है। इसे on कर दीजिये।


इसके बाद आपको और कुछ नहीं करना है। सीधे back आ जाना है। और इस तरह आपके सवाल 

का जवाब आपको मिल गया होगा कि Instagram पर online स्टेटस को कैसे हाईड करे।

e sim क्या है ?

 e sim क्या है ?

दोस्तों सिम कार्ड को तो हम सब अच्छे से जानते है। 

बिना सिम कार्ड के फ़ोन का कोई मतलब ही नहीं रह जाता है।

 किसी भी टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क इस्तेमाल करने के

 लिए हमें उस टेलीकॉम कंपनी का सिम खरीद कर अपने 

फ़ोन में लगाना होता है। तभी हम उस कंपनी की सारी 

सुविधाएं ले पाते है। कॉल कर सकते है , इंटरनेट यूज़ कर सकते है। 

फ़ोन के शुरुआती समय में एक फ़ोन में एक ही सिम कार्ड लगाया जा सकता था। लेकिन समय

 के साथ अभी के सभी फ़ोन में ड्यूल सिम का स्लॉट दिया जाता है। जिसकी वजह से हम एक

 साथ 2 टेलीकॉम कंपनी का इस्तेमाल कर पाते है। लेकिन एक साथ नहीं बल्कि एक एक करके स्विच करके।


अब सिम कार्ड का नया generation आ गया है e sim card . e sim card एक वर्चुअल sim 

होता है। इसे आप physically खुद से नहीं लगा पाएंगे। इसे आपको खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी। 

मोबाइल manufacturing कंपनी आपके फ़ोन में पहले से सिम चिप लगा कर आपको देगी।

 जिसे सॉफ्टवेयर के जरिये आपके फ़ोन में इनस्टॉल कर दिया जायेगा। जिसे आप खुद से 

निकाल या लगा नहीं पाएंगे। e sim card के होते हुए भी आप फिजिकल सिम का भी इस्तेमाल

 कर सकते है। e sim card के होते हुए भी फिजिकल सिम के लिए फ़ोन में सिम इन्सर्ट के 

लिए स्लॉट छोड़ दी जाती है।

e sim card के फायदे

हर सिक्के के 2 पहलू होते है। इसी तरह e sim card के भी फायदे और नुकसान दोनों है। 

चलिए एक एक करके दोनों को देखते है। सबसे पहले देखेंगे इसके फायदे क्या क्या है।


सबसे बड़ा फायदा जो दिखता है e sim card का वो ये है कि आप एक फ़ोन में बिना सिम बदले 

एक ही सिम से एक से ज्यादा टेलीकॉम कंपनी की नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है। एक से 

ज्यादा यानि 1 - 2 नहीं बल्कि आप 10 सिम कार्ड को एक ही फ़ोन में यूज़ कर सकते है e sim card के द्वारा ।


दूसरी चीज़ आपका सिम खोने या गुम हो जाने या damage होने की चिंता ख़त्म हो जायेगी ।


तीसरा अलग अलग टेलीकॉम कंपनी का सिम इस्तेमाल करने के लिए आपको हर बार अलग 

सिम खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

e sim card के नुकसान


इसका पहला नुकसान तो ये होगा कि अगर आपका फ़ोन ख़राब हो गया तो आपका सिम भी 

आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। फिर से आपको दूसरा फ़ोन खरीदना होगा।


दूसरा स्विच ऑफ होने पर आप अपना सिम निकाल कर दूसरे फ़ोन में लगाकर इस्तेमाल में नहीं ला

 सकते है। जब तक आपका फ़ोन स्विच on नहीं हो जाता आप इस्तेमाल नहीं कर सकते। ऐसे में 

इमरजेंसी के समय में ये तकलीफ दे सकती है।


फ़ोन के चोरी या गुम होने पर भी ये आपके फोन के साथ ही चला जायेगा।


फ़ोन के e sim card को अलग अलग नेटवर्क में रजिस्टर करने के लिए अलग अलग टेलीकॉम 

कंपनी में जा कर रजिस्टर करना पड़ेगा।

उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि e sim क्या है ? 

YouTube Shorts कितना फायदेमंद ?

 

YouTube Shorts
YouTube Shorts कितना फायदेमंद ? आज के समय

 में यूट्यूब को कौन नहीं जानता। हर रोज हर कोई दिन में 

एक ना एक बार अपने फ़ोन में यूट्यूब को जरूर से चलाते 

ही है। या तो कोई जानकारी लेने के लिए या मनोरंजन के लिए। 

आज यूट्यूब सिर्फ एक सोशल मीडिया और वीडियो 

uploading प्लेटफार्म नहीं रहा। बल्कि आज ये एक बिज़नेस मॉडल हो गया है। नॉलेज लेने की 

जगह हो गई है। प्रमोशन करने का प्लेटफार्म हो गया है। टेलीविज़न की जगह अब यूट्यूब पर

 लोग न्यूज़ देखना पसंद करते है। यूट्यूब यूट्यूब creaters के लिए पैसे छापने की मशीन हो गई है।


YouTube Shorts क्यों असफल है ?

लेकिन जब से यूट्यूब ने यूट्यूब शॉर्ट्स को लांच किया है। शॉर्ट्स वीडियो का यूट्यूब पर 

जगह दी है और उसका प्रमोशन किया है। तब से यूट्यूब पर अब मजा आना बंद हो गया। 

अब यूट्यूब पर वो पहले वाली क्वालिटी और content वाली बात नहीं रही। creaters भी 

इससे काफी नाराज है। यूट्यूब भी बंद हो चुके tik tok की तरह होता जा रहा है। ऐसे में यूट्यूब

 पर सिर्फ कचरा ही मिलेगा और कुछ नहीं। क्यूंकि देखा गया है कि यूट्यूब में नए creaters 

को जो सही तरह से काम करना चाह रहे है। किसी एक टॉपिक को लेकर काम कर रहे है वो 

ग्रो नहीं कर पाते।  जब कि ऐसे चैनल जल्दी ग्रो कर जाते है जो किसी के भी 

वीडियो को या कुछ भी अपने चैनल में डाल देते है। साथ ही YouTube Shorts को लेकर 

काफी नाराजगी है, जो YouTube के quality को गिरा रही है। 

आज के समय में YouTube एक बिज़नेस मॉडल है। information source है , जहाँ 

लोग अपनी एक ब्रांड बिल्ड कर सकते है , YouTube पर काम करने वाले youtubers को 

समाज में एक अच्छा दर्जा मिल रहा है। यहाँ एक छोटे individual creaters से लेकर बड़े ग्रुप 

ऑफ़ कंपनी भी YouTube पर अपना चैनल बना रहे है। जिसकी वजह से YouTube एक 

अच्छे पॉजिटिव way में ग्रो कर रहा है।

आपको क्या लगता है YouTube Shorts कितना फायदेमंद ?


YouTube Shorts tik tok से कुछ कम नहीं है। जिसको बहुत troll किया गया था। 

short video यदि यूट्यूब काम करना चाहती है तो मुझे लगता है कि YouTube Shorts 

 कोमें YouTube के content में नहीं मिलाना चाहिए। इसके लिए गूगल अलग से कुछ कर 

सकती थी। YouTube शॉर्ट्स धीरे धीरे पुरे YouTube के quality और content और 

brand को ख़त्म कर देगी। यूट्यूब शॉर्ट्स creaters ,viewers और खुद YouTube  के 

लिए धीरे धीरे विनाश का काम कर रही है। और पता नहीं क्यों यूट्यूब खुद इसको प्रमोट 

करने में लगा हुआ है ?

आपको क्या लगता है YouTube Shorts कितना फायदेमंद ?

Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज करे

 


Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज करे
Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज करे . आज के समय

 में जब से covid ने दस्तक दी है। सब कुछ ऑनलाइन हो गया है।

 चाहे वो पढ़ाई हो या काम। खरीदारी हो या कुछ बेचना हो। 

सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। ऐसे में ऑनलाइन भी हम किसी 

ना किसी एप्प ही जरिये ही आते है। तो अलग अलग कामो के लिए 

अलग अलग एप्प इस्तेमाल में आते है। आपने देखा होगा कि किसी भी ऑनलाइन पढ़ाई या काम में 

ऑनलाइन मीटिंग के लिए सबसे ज्यादा गूगल मीट का ही इस्तेमाल होता है।

covid के बाद गूगल मीट में users सबसे ज्यादा आने लगे है। सभी शिक्षण संस्थान भी गूगल

मीट ही recomment करते है। ऐसे में लाजमी है कि सभी विद्यार्थी भी गूगल मीट ही डाउनलोड करेंगे।

सभी ऑफिस के कामो में भी employe को गूगल मीट पर ही meetings दी जा रही है। जिसकी

वजह से पिछले कुछ सालो में गूगल मीट प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने

वाला एप्प बन गया है।

Google Meet


लेकिन गूगल मीट सबके लिए नया है। ऑनलाइन classes और काम सबके लिए नया है।

इस वजह से गूगल मीट को डाउनलोड करने के बाद भी लोगो को इसमें कुछ परेशानियां आ रही है।

जैसे गूगल मीट में अपना प्रोफाइल फोटो कैसे लगाए। मीटिंग कैसे ज्वाइन करे। मीटिंग create

कैसे करे ? गूगल मीट में स्क्रीन शेयर कैसे करे। Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज करे।

इस तरह की तमाम परेशानियां आ रही है। जिसको लेकर लोगो के पास सवाल रहते है।

इसलिए आज की इस पोस्ट में हम ऐसे ही एक समस्या का समाधान आपको बताने जा रहे है।


अक्सर जब हम गूगल मीट में पहली बार sign up करते है तो हमें email id माँगा जाता है।

ऐसे में हमने अपने email id जिस नाम से बनाया हुआ है। वही नाम हमारे गूगल मीट के

प्रोफाइल में भी शो करता है। हो सकता है हमने किसी और के email id से गूगल मीट में

sign up किया हो। तो हमें उसी का नाम प्रोफाइल में शो होता है। या हम एक से ज्यादा

multiple email id इस्तेमाल करते है , और सब email में अलग अलग नाम रखा है तो

ऐसे में जिस ईमेल से हमने log in कर लिया है गूगल मीट में वही नाम दीखता है।

ऐसे में हमें प्रोफाइल में नाम चेंज करने की जरुरत पड़ती है। क्यूंकि हम ऑनलाइन क्लास

करते है तो वहां attendence बनती है और यदि हमारा सही नाम प्रोफाइल पर ना दिखाया

जाए तो attendence में दिक्कत आ सकती है। और यही दिक्कत हमारे ऑफिस वाले मीटिंग

में भी हो सकती है। इसलिए हमें नाम चेंज करने की जरुरत पड़ती है। तो आज हम यहाँ

अपने पोस्ट के जरिये इसको जानेगे कि

Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज करे

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल मीट एप्प को ओपन करना है।

ओपन करने के बाद दांये तरफ सबसे ऊपर आपको अपना प्रोफाइल दिख रहा होगा उस

पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको आपका नाम और ईमेल

दिख जायेगा। उसके निचे manage your google account का ऑप्शन दिखा रहा होगा।

उस पर क्लिक करना है


आप google account के पेज पर पहुंच जायेगे। यहाँ निचे की तरह आपको होम के बगल

में personal information का ऑप्शन दिखा रहा होगा। उस पर क्लिक करना है।


फिर आप एक नए पेज पर होंगे यहाँ आपकी बेसिक information दी गई होगी , जैसे name ,

date of birth , gender . आपको name वाले option को क्लिक करना है।


उसेक बाद आपके सामने आपका first name और last name लिखा दिख जायेगा।

यहाँ पर आपको आपका नाम चेंज करना है। पहले के नाम को डिलीट करके अभी जो आप

नाम रखना चाहते है। उसको लिख दे। उसके बाद निचे save के option पर क्लिक कर दे।

बस इतना ही करना है और back आ जाना है। कुछ समय wait करना है15 - 20 मिनट।


इस तरह आपका गूगल मीट में नाम चेंज हो गया। और Google Meet में अपना नाम कैसे चेंज

करे ये परेशानी ख़तम हुई।

goole meet me screen share kaise kare



Best earning app.इस App से पैसे कमाए



Best earning appदोस्तों कैसा होगा यदि आप रोज का 500 से 1000 रु

 अपने मोबाइल से कमा सको। जी हाँ आप ऐसा कर 

सकते है Best earning app से । चाहे आप कुछ भी

 करते हो। यदि आप कहीं नौकरी कर रहे हो या आप

 विद्यार्थी हो। पैसे कमाने का ये तरीका सबके लिए है।

 और इसके लिए आपको दिन भर या बहुत ज्यादा समय 

देने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है। सिर्फ दिन के कुछ मिनटों में आप ये कर सकते है।

जब फ्री होते है। ऑफिस से घर आते वक्त आपके पास यदि समय रहता है तो आप इतने कम 

समय में भी ये पैसे कमा सकते है। या फिर आप चाय पीते - पीते भी इस काम को कर के रोज पैसा

 कमा सकते है। इसके लिए आपके पास बहुत ज्यादा स्किल होने की जरुरत नहीं है। सिर्फ आपके

 पास आपका फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

विद्यार्थी अपने लिए यहाँ खर्चा निकाल सकते है। और जो काम करते है पहले से वो 

भी इस काम के जरिये अपनी सैलरी में कुछ एक्स्ट्रा पैसे जोड़ सकता है। एक्स्ट्रा पैसा कमाने के

 लिए कुछ लोग कोचिंग पढ़ाते है। तो कोई कहीं पार्ट टाइम जॉब कर लेता है। लेकिन यहाँ 

आपको इतनी मेहनत नहीं पड़ेगी। आप बैठे अपने मोबाइल से एक्स्ट्रा समय में इस पैसे कमा सकते हो।


तो आज की इस पोस्ट में चलिए हम जानते है कि करना है।


Premise App - Best earning app


दरअसल आप रोज का 500 से 1000 रु बना सकते है एक एप्प के जरिये। इस एप्प का

 नाम है Premise App . इस एप्प में आपको सर्वे करने का पैसा मिलता है। ये सर्वे आपको 

ऑनलाइन ही करना है। इसके लिए आपके पास सिर्फ आपका फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन

 होना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें तो बहुत समय लगेगा।

तो हम आपको बता दे कि इसमें समय बिलकुल भी नहीं लगेगा। ये कुछ मिनटों में ही हो जाता है। 

इसलिए हमने आपको पहले ही कहा कि आप इसे चाय पीते हुए भी कर सकते है। दूसरा सवाल 

आपका ये हो सकता है की इसमें data बहुत ज्यादा चला जायेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

 यहाँ data की खपत बहुत कम है। जैसे आपके दूसरे एप्प की खपत है उससे भी कम। तीसरा 

सवाल ये हो सकता है आपका कि हमें तो कुछ आता ही नहीं तो हम कैसे सर्वे करे।

तो हम आपको बता दे कि इसे कोई भी कर सकता है। इसमें बहुत ही सिंपल से सवाल पूछे जाते है। 

इसलिए हमने आपको पहले ही बताया था कि इसके लिए आपको बहुत स्किल होने की जरुरत नहीं है।

कैसे कमाए ?


इसके लिए सबसे पहले आपको इस अप्प को ( Premise App ) प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना 

होगा। इसमें आपको sign up करने के लिए अकाउंट बनाना होगा। जिसे आप अपने ईमेल id

 से बना सकते है। अकाउंट क्रिएट करते ही आपको यहाँ कुछ बोनस मिल जायेगे , जो सीधे 

आपके एप्प के अकाउंट में जमा होते रहेंगे। यहाँ पर आप जो भी पैसा कमाएंगे उसको अपने बैंक 

अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपको यहाँ सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को ऐड करना होना।

ताकि एक बार जब आपके वॉलेट में पैसा आ जाए तो आप उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर

 कर सको। इन सबको करने के बाद आपको यहाँ पैसे कमाने के लिए सर्वे के सेक्शन में जाना होगा। 

यहाँ आपको पेड सर्वे करके ऑप्शन दिख जायेगे। इस पर क्लिक करके आपको सर्वे को शुरू कर 

लेना है। कुछ ही मिनटों में आपका सर्वे कम्पलीट हो जायेगा। उसके बाद आपका सर्वे रिव्यु के

 लिए जायेगा। इसके लिए आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा। जैसे ही आपका रिव्यु अप्रूवल हो 

जायेगा। आपके पैसे आपके अकाउंट में पहुंच जायेगे।


यदि आपको कुछ सवाल है best earning app से तो आप निचे कमेंट कर सकते है।

Masked Aadhaar क्या है ? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?

Masked Aadhaar
Masked Aadhaar क्या है ? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?

हम सब आधार कार्ड से अच्छी तरह से वाकिब है। और हो भी क्यों ना , आज के

 समय में आधार को इतना महत्वपूर्ण बना ही दिया है। हर जगह हर काम में आपको

 आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी। मोबाइल के लिए सिम कार्ड खरीदने से लेकर 

जमीन जायदाद खरीदने तक हर जगह आधार कार्ड चाहिए। बैंक में अकाउंट खोलना हो

 या स्कूल में एडमिशन लेनी हो। हॉस्पिटल में भर्ती होना हो या ट्रैन का टिकट बुक करना हो 

हर जगह हमें इसकी जरुरत पड रही है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति भारत में होगा जिसे 

आधार कार्ड के बारे में जानकारी नहीं होगी।
हम समझ चुके है कि आज के समय में आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण हो चूका है हम सभी के

 लिए। इस वजह से इसके गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर हमारी हालत ख़राब हो सकती है।

 साथ ही हर काम में आधार कार्ड की जरुरत को देखते हुए हम लगभग हर छोटी बड़ी 

जगहों पर अपना आधार नंबर शेयर कर देते है। इससे हमारी प्राइवेसी को भी खतरा हो सकता है।

 क्यूंकि हमारा बैंक हमारी सारी जानकारियां आधार से जुडी होती है इसलिए हम अपना आधार 

किसी के साथ भी जल्दी साझा करने से हिचकिचाते है। और हो भी क्यों ना आज के समय में 

फ्रॉड के मामले बढ़ते ही जा रहे है। Masked Aadhaar क्या है ? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?

Masked Aadhaar क्या है ?

इसी हिचकिचाहट और डर को दूर करने के लिए ही Masked Aadhaar बनाया गया है। 

Masked Aadhaar बिलकुल आधार कार्ड की ही तरह होता है , सिर्फ इसमें फर्क ये होता है

 कि Masked Aadhaar में जो आधार नंबर होता है वो पूरा नहीं दिखता। आधार नंबर 12 

अंको का होता है , Masked Aadhaar में 12 में से 8 अंको पर मास्क लगा होगा। केवल

 आखरी के 4 नंबर ही दिखेंगे। Masked Aadhaar को अब कहीं पर शेयर करेंगे तो 

आपको डरने की जरुरत बिलकुल भी नहीं होगी। क्यूंकि सामने वाले को पूरा आधार नंबर

 दिखेगा ही नहीं। जिससे वो इसका मिसयूज नहीं कर पायेगा।


अब आप सोच रहे होंगे कि अगर आधार नंबर पूरा दिखेगा ही नहीं तो क्या इसे 

एक्सेप्ट किया जायेगा। तो इसका जबाव है जी हाँ बिलकुल किया जायेगा। क्यूंकि Masked 

Aadhaar भारत सरकार की तरफ से ही निकला गया है। इसका इस्तेमाल आप हर जगह 

कर सकते है। एयरपोर्ट से लेकर किसी सरकारी या गैर सरकारी जगहों पर आप इसका 

इस्तेमाल कर सकते है।

Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?


इसको डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। 

या आप इसे आधार सेंटर से भी ले सकते है।


इसे डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI के वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।


यहाँ आपको My Aadhaar का option मिलेगा। इस पर जाना है।


आपके सामने dropdown होकर option आएगा जिसमे आपको download आधार के ऑप्शन को

 सेलेक्ट करना है।


यहाँ पर आपको 12 अंको का आधार नंबर या Vartual ID या Enrollment number माँगा जायेगा।


इसके बाद आपको Masked Aadhaar के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।


फिर Captcha code भरने को कहा जायेगा। इसके बाद OTP वेरिफिकेशन होगा।


आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।


इसके बाद आप Masked Aadhaar को डाउनलोड कर सकते है।

Masked Aadhaar क्या है ? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करे ?

असली और नकली चार्जर में कैसे करे पहचान ? original and duplicate charger

 

original and duplicate charger

किसी भी स्मार्टफोन के लिए चार्जर उतना ही जरुरी है जितना इंसान के लिए खाना। 

इस लिए सभी स्मार्टफोन के साथ चार्जर जरूर दिया जाता है। Apple जैसे कुछ 

कंपनियों को छोड़ कर। जब आप पहली बार चार्जर लेते है तो आपको मोबाइल 

कंपनी असली चार्जर देती है। लेकिन क्या होता है जब किसी कारणवश आपका चार्जर

 ख़राब हो जाता है। ऐसे में आपको नए चार्जर की जरुरत होती है। और आप इसके 

लिए मार्किट का रुख करते है। लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि आप जो चार्जर 

खरीद कर लाएंगे वो असली होगा या नकली।

कैसे करेंगे असली चार्जर की पहचान। आज की इस पोस्ट में हम जानेगे कि कैसे हम 

असली और नकली चार्जर की पहचान कर पाएंगे।

नकली चार्जर का नुकसान ।


इससे पहले की हम असली चार्जर की पहचान करे। हमें नकली चार्जर के नुकसान

 भी जान लेने चाहिए। अक्सर हम अपने फ़ोन को किसी भी चार्जर से चार्ज कर लेते है।

 लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। ये हमारे फ़ोन के लिए सही नहीं है। फ़ोन की बैटरी

 को ख़राब कर सकता है साथ ही चार्जर स्लॉट को भी। नकली चार्जर से जब हम अपने 

फ़ोन को चार्ज करते है तो आपने ध्यान दिया होगा कि फ़ोन बहुत जल्दी गर्म हो जाता है।

 साथ ही चार्जर का adopter भी गर्म हो जाता है। आप जानते ही होंगे कि फ़ोन के heat 

करने की वजह से कितनी बार फ़ोन ब्लास्ट होने की खबरे आए दिन आती रहती है। 

इससे फ़ोन और व्यक्ति दोनों को नुकसान हो जाता है। इसलिए ये जानना बहुत ही जरुरी

 हो जाता है कि जब भी हम अपने फ़ोन के लिए कोई नया चार्जर ले रहे है तो इस बात का

 जरूर से ख्याल रहे कि चार्जर ओरिजिनल हो।

कैसे करे असली चार्जर की पहचान ?


पहला :- चार्जर की क्वालिटी


जब आप फ़ोन की चार्जर खरीदने जाओ तो सबसे पहले चार्जर की क्वालिटी पर ध्यान दे। 

यदि चार्जर की बनावट सस्ती प्लास्टिक से बनी हो तो आप उसे बिलकुल भी ना ख़रीदे।

 क्यूंकि वो असली चार्जर नहीं है। और दुकानदार आपसे असली चार्जर के पैसे ले लेगा।


दूसरा : - ऑन दी स्पॉट चेक


चार्जर खरीदने से पहले चार्जर को ऑन दी स्पॉट चेक कर ले अपने फ़ोन में insert करके।

 क्या चार्जर आपके फ़ोन को सपोर्ट कर रहा है। यदि कर रहा है तो चार्जिंग की स्पीड देखिये। 

3 -4 % चार्जर करके देखिये अपने फ़ोन को यदि स्पीड स्लो है तो बिलकुल भी उस चार्जर को ना ले।


तीसरा :- ब्रांड नाम


ब्रांड नाम भी एक जरुरी चीज़ होती है असली चार्जर की पहचान में। इसलिए जब आप 

चार्जर खरीदने जाए तो अपने साथ अपने पुराने चार्जर को जरूर लेकर जाए। ब्रांड के नाम 

को मैच करे। हो सकता है नाम एक सा हो , लेकिन फिर भी नाम का फॉण्ट चेंज हो सकता है।

 या फिर मिलता जुलता नाम हो सकता है तो इस पर जरूर ध्यान दे।


चौथा : - चार्जर की डिज़ाइन


अपने साथ अपने पुराने चार्जर को जरूर लेकर जाए जब आप अपना नया चार्जर खरीदने 

जा रहे है। ओरिजिनल चार्जर की पहचान के लिए आपके चार्जर की डिज़ाइन भी same

 होनी चाहिए। क्यूंकि नकली चार्जर बनाने वाले मिलता जुलता डिज़ाइन का चार्जर बना तो लेते है। 

लेकिन बिलकुल same design का नहीं बना पाते। तो इस तरह आप डिज़ाइन के द्वारा भी 

पहचान सकते असली और नकली चार्जर को।


ये थे वो 4 तरीके जिनसे आप ओरिजिनल चार्जर खरीदने जाओ तो आप ओरिजिनल की 

पहचान कर पाएंगे। और नकली चार्जर लेने से बच जायेगे। और आपके पैसे का सही उपयोग ही पायेगा।


उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आई होगी।