Samsung Galaxy A32


samsung galaxy a32
Samsung galaxy A32 , samsung के A सीरीज की एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। आज की इस पोस्ट में हम इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से देखेंगे। इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे कि Samsung galaxy A32 फ़ोन कैसा है ? इसकी कीमत क्या है ? फ़ोन में क्या खास है , जो इसे दूसरे फ़ोन से अलग बनाती है ? और फ़ोन में क्या कमी नजर आती है। क्या ये फ़ोन आपको लेना चाहिए या नहीं ? ये सारी बाते हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है।


साथ ही सैमसंग गैलेक्सी a ३२ की unboxing भी हमने अपने youtube चैनल पर कर दिया है। तो आप इसकी unboxing वाली वीडियो भी देख सकते है।
वीडियो का लिंक मैं आपको निचे दे दूंगा।



                samsung galaxy A32 स्पेसिफिकेशन


आइये जानते है samsung galaxy A32 के स्पेसिफिकेशन के बारे में। सबसे पहले बात करेंगे फ़ोन के लुक ,

डिज़ाइन और डिस्प्ले की।
फ़ोन के लुक की बात करे तो , फ़ोन काफी कूल और प्रीमियम लुक देता है।

फ़ोन आपके हाथ में होगी तो देखने लायक होगा। हाँ , लेकिन इसमें बैककवर लगाने के बाद इसकी

खूबसूरती ढक जाती है। बैक कवर लगाने के बाद ये बाकि के सामान्य फ़ोन की तरह दिखने लगता है।
फ़ोन की डिज़ाइन भी काफी अच्छी नजर आती है। फ़ोन के चारो किनारे curve है।

जिससे फ़ोन का बेहतरीन लुक बनता है।
इसके डिस्प्ले की बात करे तो , samsung galaxy A32 display 6.4 इंच की है।

इसमें amoled डिस्प्ले आपको देखने को मिल जायेगा , जिससे इमेज और वीडियो Quality

का experiance मजेदार होता है। इसमें आपको गोरिला गिलास भी मिलता है जो

आपके फ़ोन के स्क्रीन को हलकी - पुलकी चोट से बचाता है।
फ़ोन के बैक साइड पर नजर गुमाये तो पीछे की तरफ प्लास्टिक का मटेरियल है।

ऐसे भी सैमसंग अपने सभी फ़ोन में प्लास्टिक का ही मटेरियल फ़ोन के बैक में use करती है। samsung galaxy s 21 जैसे सैमसंग के महंगे फ़ोन में भी सैमसंग प्लास्टिक बॉडी ही देती है।

samsung galaxy A32 storage


RAM की बात करे तो samsung galaxy A32 में सिर्फ एक ही वेरिएंट है , और वो है 6 Gb RAM वाली। storage आपको 128 G b मिल जाएगी। फ़ोन के storage को ओवरआल देखा जाए तो ठीक - ठाक है। लेकिन और ज्यादा RAM इसमें दिया जा सकता था। ऐसा होता तो फ़ोन की डिमांड अच्छी - खासी हो सकती थी।

samsung galaxy A32 Processor


MediaTek Helio G80 प्रोसेसर samsung galaxy A32 में देखने को मिलता है। जो कि काफी निराश करती है। MediaTek Helio G80 प्रोसेसर तो 10 - 12 हजार रूपए वाले स्मार्टफोन में मिल जाता है। जबकि इसकी कीमत बहुत अधिक है। तो कीमत के हिसाब से ये प्रोसेसर बिलकुल भी justify नहीं करता। samsung galaxy A32 की प्रोसेसर इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है। क्यूंकि हम सब जानते है प्रोसेसर किसी भी फ़ोन का दिल होता है। प्रोसेसर अच्छा है तो पूरा फ़ोन अच्छा माना जाता है। इसमें कम से कम octa core processor तो मिलना ही चाहिए था। फ़ोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती करती है।


samsung galaxy A32 camera


कैमरा की बात करे तो samsung galaxy A32 में quad rear camera setup है। इसमें आपको रेयर कैमरा 5 मेगापिक्सेल का मिलेगा साथ में अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सेल का होगा। मैं कैमरा 64 मेगापिक्सेल मिल जाता है।

और depth कैमरा 5 मेगापिक्सेल का मिल जायेगा। और फ्रंट कैमरा यानि सेल्फी कैमरा के रूप में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। samsung galaxy A32 के कैमरे में कोई शिकायत नहीं है। कैमरा अच्छा है। लेकिन बावजूद इसके इमेज और वीडियो की क्वालिटी दूसरे 64 मेगापिक्सेल वाले फ़ोन के क्वालिटी के हिसाब से थोड़ी काम लग सकती है। क्यूंकि इसका प्रोसेसर काफी कम है। इसमें कैमरा अच्छा है लेकिन इसके प्रोसेसर की वजह से इसके कैमरा क्वालिटी में भी फर्क पड़ सकता है।




samsung galaxy A32 battery



इसमें 5000 mah की बैटरी आपको इस्तेमाल करने को मिलेगी। जो कि काफी अच्छा है। साथ ही आपको 15 w का फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा। बैटरी को लेकर एक अच्छी चीज देखने को मिलती है कि 5000 mah की बैटरी होने के बावजूद फ़ोन काफी slim और light weight ( हल्का ) है। इसके weight की बात करे तो ये 180 g का फ़ोन है।

samsung galaxy a32 price in india

 आप हमारे इस पोस्ट को पढ़  सकते है --  BEST SMARTPHONE UNDER 15000


ऐसा कहा जाता है कि सैमसंग के A सीरीज के फ़ोन बाजार में ऑफलाइन मिल जाते है। लेकिन बाकि के सीरीज जैसे m सीरीज और s सीरीज ऑफलाइन बाजार में नहीं मिलते। कंपनी इनको सिर्फऑनलाइन बेचती है , जिसकी वजह से इसके दाम भी बहुत ज्यादा होते है। लेकिन ये सिर्फ कहने की बात है , सभी फ़ोन में हमें launch होने के कुछ दिनों बाद अपने नजदीकी फ़ोन स्टोर पर मिल ही जाते है। ऐसा करके कम्पनिया ग्राहक को लूटने का काम करती है। उनका कहना है हम अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच रहे है जो सीधे हमारे पास से आपके हाथो में जायेगा। इससे आपको डुप्लीकेट प्रोडक्ट मिलने जैसे फ्रॉड से बचा रहे है , और ऑनलाइन प्रोडक्ट में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी ऐड कर रहे है।


लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ नहीं होता। फ़ोन launch होने के कुछ दिन बाद ही कंपनी अपने डीलर्स को m और s सीरीज के फ़ोन भी बेच देती है। और एक्स्ट्रा फीचर्स के नाम पर अपने एप्लीकेशन भर देते है।
इसलिए जब आप फ़ोन ऑफलाइन बाजार में जाकर ख़रीदे तो तोल - मोल जरूर करे। अब samsung galaxy a32 price in india 21,244 रु है। जो आपको 20000 रु तक में मिल सकता है।ये फ़ोन आपको 4 अलग - अलग कलर में मिलेंगे।

samsung galaxy a32 Review

अब पारी हमारे रिव्यु की samsung galaxy a32 value for money है या नहीं ?
तो हमारा जवाब है --
यदि आप सैमसंग का ही फ़ोन लेना चाहते है , और एक अच्छा डिज़ाइन और लुक वाला फ़ोन चाहते है

तो आप इसे जरूर ले सकते है। यदि आपको एक अच्छा कैमरा वाला सैमसंग का फ़ोन चाहिए तब भी

आप यह फ़ोन ले सकते है। आज के समय में फ़ोन हर कोई बहुत ज्यादा इस्तेमाल में लाते है।

और यदि आप एक अच्छा बैकअप वाले सैमसंग फ़ोन देख रहे है तब भी आप इसे ले सकते है।


लेकिन यदि आप मोबाइल में गेमिंग करते है या एक अच्छे प्रोसेसर की उम्मीद करते है

तो ये फ़ोन आपके उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगी। फ़ोन का प्रोसेसर बेशक निराश करता है।

और दूसरी कमी इसकी जो हमें लगती है वो है इसकी कीमत। इसकी कीमत काफी ज्यादा है।

दूसरे कंपनी के फ़ोन इससे कम कीमत में ये सारी फीचर्स आपको दे देते है। इस हिसाब

से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। लेकिन यदि आपके लिए प्रोसेसर उतना महत्वपूर्ण नहीं है।

और 20000 के अंदर में सैमसंग का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो , आप इसे ले सकते है.

निचे मैं आपको फ़ोन का लिंक दे रहा हूँ।  आप इसपर क्लिक करके officially खरीद सकते है।  

Samsung Galaxy A 32 Buy Link


Best smartphone under 15000

Best smartphone under 15000


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम देखेंगे की 15000 के अंदर सबसे अच्छा स्मार्टफोन

यदि  हम लेना चाहे तो वो कौन सा फ़ोन होगा। आप जानते ही होंगे कि भारतीय बाजार

में स्मार्टफोन कंपनिया बहुत तेजी से एक से बड़ कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है।

जब हम किसी फ़ोन पर नज़र रखते है और बस उसे खरीदने का मन बना ही रहे होते है ,

कि उसको देती हुई एक नई फ़ोन लॉन्च हो जाती है। ऐसे में हम बड़े असामंजस्य में पड़

जाते है। इसलिए इस असामंजस्य को दूर करने के लिए हम यहाँ आपको बेस्ट स्मार्टफोन जो

15000 के अंदर होगी वो बताने वाले है। हम यहाँ आपको एक 1 नहीं , 2 नहीं बल्कि 5 स्मार्टफोन

आपके सामने रखेंगे। इससे आप अच्छी तरह अपने नए फ़ोन लेने के निर्णय को ले पाएंगे।

हम यहाँ 5 स्मार्टफोन इसलिए लेकर आ रहे है , क्यूंकि सभी 5 स्मार्टफोन की अपनी -अपनी

खासियत है। किसी में बैटरी बहुत अच्छी है , तो किसी का कैमरा लाजबाव है। किसी का processer

अच्छा है , तो किसी का डिस्प्ले हमें ज्यादा पसंद आता है। किसी का price हमें सही लगेगा और

किसी का डिज़ाइन हमें पसंद आ जायेगा। इस 5 स्मार्टफोन को top 5 smartphone under 15000

में रैंकिंग करना बहुत मुश्किल काम है। हो सकता है आप कोई अच्छा कैमरा वाला फ़ोन लेना चाह रहे है ,

या फिर कैमरा आपके उतना जरुरी नहीं है जितना की उसका बैटरी। या हो सकता है

आप एक बेस्ट प्रोसेसेर स्मार्टफोन चाहते है। तो हम यहाँ अपनी तरफ से best 5 smartphone under 15000

आपको बताएंगे . आप इसे अपने हिसाब से भी रैंकिंग करके हमें कमेंट में जरूर बताइयेगा ।

नंबर 5 पर जो स्मार्टफोन हम आपके लिए लेकर आए है वो है 

#5   MI Poco M2 

MI Poco M2


इसमें आपको 4GB और 6GB दोनों वेरिएंट के फ़ोन मिल जाएंगे।  

  • हम इसमें से 6GB RAM वाले फ़ोन की बात कर रहे है।  इसमें आपको 64GB का स्टोरेज मिल जायेगा।  
          इसमें  6.53 inch की full HD डिस्प्ले  मिलेगी।  

  • कैमरे में आपको Quad rear camera set up मिल जायेगा।  13MP + 8MP + 5MP + 2MP . front camera में 8MP मिल जायेगा।  
  • 5000 mAh Lithium Polymer की Battery मिलेगी।  
  •  Processor में आपको MediaTek Helio G80 Processor देखने को मिल जायेगा। 
  • इसकी कीमत की बात करे तो ये 12,990 रु से start होती है।  

  पूरी details के लिए यहाँ  क्लिक करे 👉  MI Poco M2


इसके बाद अगला फ़ोन जो हम आपके लिए लेकर आए है 15000 की कीमत में।  वो है 

#4  Realme narzo 20 pro

Realme narzo 20 pro


  • realme narzo 20 pro में 6GB RAM  और  64GB का स्टोरेज मिल जायेगा।  इसकी 8GB RAM  और  128 GB  स्टोरेज वेरिएंट वाली फ़ोन भी आती है।  लेकिन उसकी कीमत 15000 से अधिक होने की वजह से हम उसे इस लिस्ट में नहीं ले  रहे है।  
  • इसके डिस्प्ले की बात करे तो 6.52-inch (16.56 centimeter) HD+ LCD in-cell display with 1600 x 720 pixels resolution में मिल जाएगी।  
  • कैमरा की बात करे तो 48MP (Primary) + 8MP (Wide Angle) + 2MP (Macro) Rear Camera Setup मिल जायेगा।  
  • 4500mAH lithium-ion battery मिलेगी।  poco m2 के मुकाबले इसकी बैटरी थोड़ी कम है , लेकिन 4500mAH की बैटरी भी काफी है।  एडवांटेज ये है कि इसमें आपको 65W Super Dart Charger मिल जायेगा।  
  • Processor में आपको MediaTek Helio G85 देखने को मिल जायेगा।  जो गेमिंग के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।  
  • इसकी कीमत 15,775 के आसपास है।  

पूरी Details के लिए यहाँ  क्लिक करे  👉 Realme Narzo 20 Pro (Black Ninja, 6GB RAM, 64GB )


नंबर 3 पर जिस फ़ोन को हमने लिस्ट किया है वो है Redmi note 10 
#3 Redmi note 10
Redmi note 10



Redmi note  सीरीज में note 10 pro भी बाजार में उपलब्ध है लेकिन इसकी कीमत 17, 999 यानि लगभग 18000 रु है।  इसलिए हमने इसे हमारे इस best phone under 15000 की लिस्ट में शामिल नहीं किया है।  
  •  redmi note 10 में 4GB और 6GB का स्टोरेज मिलेगा।  
  • Display: FHD+ (1080x2400) AMOLED Dot display; 16.33 centimeters (6.43 inch)
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 678 with Kryo 460 Octa-core
  • कैमरा में आपको 48 MP Quad Rear camera with 8MP Ultra-wide, 2MP Macro and Portrait lens| 13 MP Front camera मिल जायेगा।  
  • बैटरी में आपको 5000 mAh large battery मिलेगी  33W fast charger के साथ। जिसमे आपको  Type-C connectivity मिलेगी।  
  • इसकी कीमत अब तक की फ़ोन में सबसे कम है , redmi note 10 आपको 12,999 रु की कीमत में आपके हाथ में मिल जाएगी।  
पूरी details के लिए यहाँ  क्लिक करे 👉 Redmi note 10 


दूसरे नंबर पर  जो स्मार्टफोन है 15000 के कीमत में वो है mi का  poco x3 
#2  Poco x3 

Poco x3



  • poco x3  को हमने दूसरे नंबर पर लिस्ट किया है , लेकिन आप इसे पहले नंबर पर रख सकते है। इसमें आपको 6GB RAM और  64GB का Storage मिलेगा।  
  • डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 16.94 cm (6.67 inch)  का Full HD+ Display मिल जायेगा।
  • कैमरा आपको Rear Camera Lens 64 megapixel मिल जायेगा।  
  • 6000 mAh Lithium-ion Polymer की  Battery देखने को मिल जाएगी।  
  • Processor में Qualcomm Snapdragon 732G Processor होगा , जो की कमाल का user experience देगा।  
इसकी कीमत ऊपर निचे हो रही है तो बेहतर होगा आप इसे offer period में लेने का प्रयास करे।  

पूरी Details के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 MI X3 Shadow Gray, 6GB RAM, 64GB Storage


 तो अब पारी है 15000 की कीमत में नंबर 1 स्मार्टफोन की । नंबर  1 पर  जो स्मार्टफोन है 
15000 के कीमत में वो है Realme 8
#1  Realme 8 




Realme 8  को हमने  नंबर 1 पर लिस्ट किया है , लेकिन आप इसकी जगह Realme narzo 30 pro भी ले सकते है।  ये आपके लिए एक option हो सकता है।  
  • Realme 8 में आपको 4GB RAM और  128GB का Storage मिलेगा।  
  • डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको  6.5 inches (16.51 cm)
  •   का AMOLED डिस्प्ले मिल जायेगा।
  • कैमरा आपको Rear Camera (64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP) मिल जायेगा।  
  • 5000 mAh Lithium-ion Polymer की  Battery देखने को मिल जाएगी।  
  • Processor में Qualcomm  Processor होगा , जो की कमाल का user experience देगा। 
पूरी Details के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 Realme 8

इसके अलावा आप इस रेंज में realme narzo 30 pro को भी देख सकते है। 

Jio Phone Next Specification and Features

 

रिलायंस की 44वीं एजीएम में जियो फोन के आने की  जानकारी दी गई।  इसके बाद jio phone next को लेकर लोगो में काफी उत्सुकता है , jio phone next की कीमत  क्या होगी ? क्या कुछ नया देखने को मिलेगा इस फ़ोन में ? jio phone next की स्पेसिफिकेशन क्या - क्या है ? तो आज की  पोस्ट में हम आपको ये सारी जानकारी देने वाले है।  

Jio Phone next


यह आगामी स्मार्टफोन Google के सहयोग से बनाया गया है और

Android 11 पर ये फ़ोन काम करेगी।

और इसे दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन होने का दावा किया जा रहा है।

जिओ ने जब अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था , तो आपको याद होगा कि फ़ोन बाजार में कितनी तेजी से बिकने लगे थे।  जबकि जिओ ने अपना पहला फ़ोन keypad में निकाला था।  बावजूद इसके फ़ोन मार्केट में बहुत तेजी से दूसरे फ़ोन को पछाड़ते हुए बिक रही थी।  

और एक बार फिर उसी तरह की उथल पुतल देखने को मिलने वाली है।  इस बार तो जिओ ने 4 G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रखी है।  वो भी बहुत ही किफायती दामों में।    

हम आपको बता  दे कि JioPhone next दो कंपनी Relince और  Google ने मिल कर बनाया है। Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने जून में  रिलायंस एजीएम के दौरान इस बात की  पुष्टि की थी। JioPhone next के निर्माण में गूगल का भी साथ है तो जाहिर सी बात है कि फ़ोन में Google के applications जैसे google assistant , google drive जरूर मौजूद होंगे। साथ में google की security भी इस फ़ोन में मिलने वाली है।    रिलायंस ने यह भी उल्लेख किया कि स्मार्टफोन में प्ले स्टोर, वॉयस असिस्टेंट, ओएस-वाइड रीड अलाउड और ट्रांसलेट की सुविधा होगी।


Jio Phone Next video 

Jio phone next and google

jio phone next specifications

जहां जियो के बैनर तले दो फीचर फोन हैं, वहीं जियोफोन नेक्स्ट ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा।

उस ने कहा, यह पता लगाना दिलचस्प होगा कि स्मार्टफोन में क्या ऑफर होगा।

JioPhone Next को 10 सितंबर को खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए,

हमने इस किफायती स्मार्टफोन के बारे में अब तक ज्ञात सभी चीजों को विस्तार से बताने का फैसला किया है।

JioPhone Next Specification and Features 

भारत में बहुत सारी आबादी अभी भी 2जी नेटवर्क पर अटकी हुई है, और ऐसा इसलिए है क्योंकि एक बुनियादी 4जी फोन भी इन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि जियो का यह नया 4जी स्मार्टफोन अपनी बेहद किफायती कीमत के साथ इस अंतर को पाट देगा। JioPhone next के लॉन्च होने के बाद भारत में हर मध्यम और न्यूनतम वर्ग के लोगो तक इंटरनेट और एक स्मार्टफोन की पहुंच होगी।  जिसके बाद भारत में इंटरनेट users की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Jio phone next specs and features

JioPhone next में सबसे पहले इसकी डिस्प्ले की बात करते है।  इसमें आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिल जाएगी।  जो एक अच्छी वीडियो experience देगी JioPhone users को।  

Display की बाद बात करते है फ़ोन के कैमरे की।  इसमें आपको रियर कैमरा यानी की main camera 13 मेगापिक्सेल का मिलने वाला है , और front camera  यानि की सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सेल देखने को मिल जाएगी।  तो जाहिर सी बात है  कैमरा Quality बहुत बढ़िया तो नहीं होने वाली है।  लेकिन काम चलाने लायक तो बिलकुल है।  

इसके बाद देखते है फ़ोन को processer को , JioPhone next में आप Qualcom Snapdragon 215 processer इस्तेमाल कर पाएंगे।  

फ़ोन में RAM की बात करे तो JioPhone next दो varient में फ़ोन को लॉन्च करेगी।  जहाँ आपको 2 G b  RAM और 3  G b  RAM वाली दो varient मिलेगी।  

2 GB  RAM वाले फ़ोन में 16 GB का स्टोरेज मिलेगा और 3  GB   RAM वाले फ़ोन में 32  GB का स्टोरेज मिलेगा।  

आखिर में देखेंगे फ़ोन की बैटरी कितनी मिलने वाली है।  JioPhone next  में बैटरी आपको

2500Mah की मिल सकती है।  हाँ , बैटरी capacity कम है , लेकिन इस फ़ोन के लिए काफी है। 

क्यूंकि इसकी डिस्प्ले दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले  बहुत बड़ी नहीं है।  इस वजह से बैटरी

की खपत भी कम होगी।  RAM भी बहुत ज्यादा नहीं है जिसकी वजह से pubg जैसे

बड़े गेम इसमें आप नहीं खेल सकते।  यदि खेलना चाहे तो खेल सकते है , लेकिन

बहुत जल्द फ़ोन आपका हैंग करना शुरू कर देगा।  फ़ोन के हिसाब से फ़ोन की बैटरी काफी है।  

Jio Phone Next Launch Date



रिलायंस ने 44वें रिलायंस एजीएम के दौरान जियोफोन नेक्स्ट की घोषणा की।

ब्रांड ने यह भी बताया कि यह गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर 10 सितंबर

से खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

Jio Phone Next Price

जियोफोन नेक्स्ट की कीमत फिलहाल अज्ञात है। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन

मुकेश अंबानी ने कहा कि यह स्मार्टफोन दुनिया का सबसे किफायती 4जी स्मार्टफोन होगा।

वर्तमान में, iTel A53 Pro भारत का सबसे सस्ता 4G फोन है जिसकी कीमत 4,999 रुपये है।

तो, संभावना जताई जा रही है कि JioPhone Next की कीमत 4,000 रुपये से कम हो सकती है।

 यह तो इसकी कीमत 3,999 रूपए होगी या फिर 3,499 रूपए होगी।  इसकी कीमत  4,000 रुपये के अंदर ही होगी।  

Jio ka sabse sasta recharge plan

 


 दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे jio ka sabse sasta recharge plan 

रिलाइंस इंडस्ट्री हमेशा से न्यूनतम और मध्यम वर्ग के लोगो तक इंटरनेट की सुविधा 


सबसे किफायती दामों में पहुचाने में लगी रहती है।  जिओ ने जब से सबसे सस्ता इंटरनेट का प्लान शुरू किया है ,


 भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।  जिओ ने ना केवल सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान की सुविधा दी ,


 बल्कि  सबसे सस्ता जिओ फ़ोन भी भारतीय बाजार में लेकर आई।  जिस से भारत का हर एक आम नागरिक


 इंटरनेट से जुड़ पाया और अब भी बहुत से लोग जुड़ रहे है।  jio ka sabse sasta recharge plan निचे दी गए है।


 विस्तार से पूरी जानकारी निचे की पंक्तियों में मिलेगी।

jio ka sabse sasta recharge plan



jio recharge plan 2021 list 




  •  Jio ka sabse sasta recharge plan 39 रु 
  • 69 रु वाला प्लान है जिओ फ़ोन का दूसरा सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान
  • जिओ फ़ोन का तीसरा सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान 75 रु


हालाँकि जिओ टेलीकॉम के आने से सिर्फ भारतीय मध्यम वर्ग के लोगो का जितना फायदा हुआ।

 उससे कहीं ज्यादा जिओ कंपनी को हुआ।  


भले ही रिलाइंस इंडस्ट्री ने सस्ते इंटरनेट की सुविधा  अपने फायदे के लिए दी , लेकिन इससे कहीं ना कहीं 


देश की आम जनता इंटरनेट की सेवा लेने में सक्षम हो पाया है। 


रिलाइंस इंडस्ट्री में जिओ ने ना केवल सस्ते इंटरनेट की सुविधा प्रधान कराई , 


बल्कि सबसे सस्ता कॉलिंग और मैसेज की सुविधा भी दी।  इससे दूसरे टेलीकॉम कंपनी जैसे एयरटेल ,


 वोडाफोन की कमर तो टूटी लेकिन लोगो ने जिओ का इस्तेमाल कमर कस कर किया।  


जिओ के रिचार्ज प्लान हमेशा से दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते ही होते है।  चाहे 28 दिन का 


प्लान हो या 84 दिन का।  जिओ प्रीपेड के पास 2 तरह की रिचार्ज प्लान है।  पहला जिओ फ़ोन के लिए 


और दूसरा सभी फ़ोन के लिए।  


यानि कि  यदि आपके पास जिओ का सिम है और आप उसे जिओ के ही फ़ोन में चलाते है तो


 आपको अलग और सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान मिलेंगे।  और आप दूसरे स्मार्टफोन में जिओ का सिम चलाते है


 तो आपको अलग रिचार्ज प्लान मिलेगा।  दूसरे स्मार्टफोन के रिचार्ज प्लान के मुकाबले जिओ फ़ोन के


 रिचार्ज प्लान सस्ते होते है . चलिए सबसे पहले देखते है 


Jio phone ke sabse saste recharge plan 

 


यदि आपके पास जिओ फ़ोन है और आप jio ka sabse sasta recharge plan खोज रहे है ।


तो ये आपको मिल जायेगा 39 रु में।  


इस प्लान में आपको अनलिमिटेड  कॉलिंग मिलेगी वो भी सभी नेटवर्क पर।  इसके साथ ही आपको 1400 mb डाटा मिलेगा।  यानि की एक दिन में आपको 100 mb डाटा की सुविधा मिलेगी।  डाटा समाप्त होने के बाद आपके इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 kbps हो जाएगी। इसमें आपको जिओ के सभी एप्प का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।    जिओ फ़ोन के 39 रु वाले इस प्लान की वैधता 14 दिनों की होगी।  


   इसके बाद जिओ फ़ोन के लिए जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 69 रु में मिल जायेगा।  इस प्लान में भी आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा  मिलेगी।  और 500 mb डाटा मिलेगा।  और साथ ही जिओ के सभी एप्प का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।  लेकिन इसकी वैद्यता भी सिर्फ 14 दिनों की होगी।  


यदि आप इसे 28 दिनों के लिए लेना चाहते है तो , इसके लिए आपको 75 रु का प्लान लेना होगा।  इसमें 500 mb डाटा के साथ + 200 mb  एक्स्ट्रा मिलेगा। और कॉलिंग की सुविधा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड ही रहेगी।  और जिओ के सभी एप्प  के सब्सक्रिप्शन की भी चिंता ना करे , ये भी आपको मिल जाएगी।  

यह भी पढ़े >> TRUECALLER में अपना नाम कैसे चेंज करे 


Google Pay account कैसे बनाये ?

Google Pay क्या है ?

 Google Pay  एक ऑनलाइन पेमेंट app है , जो पेमेंट के लिए ( UPI ) unified payments interface का इस्तेमाल करती है। 

आप जानते ही होंगे Google Pay   गूगल का अपना product है।  जिसकी वजह से हम इस पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते है। 

क्यूंकि हम और आप जानते है गूगल को , कि  कितनी बड़ी कंपनी है । 

पुरे दुनिये में काम करती है गूगल।  इसलिए Google Pay का इस्तेमाल सुऱक्षित और भरोसेमंद माना  जा सकता है। 

ऐसे बहुत से ऑनलाइन पेमेंट app है बाजार में।  लेकिन आए दिन कुछ ना कुछ डाटा चोरी को 

लेकर बहुत सी खबरे हमें सुनने  को मिलती है।  लेकिन Google Pay के साथ भरोसा दिखा सकते है। 

Google Pay account कैसे बनाये ?

 play store पर आपको Google Pay app आसानी से मिल जाएगी।  सबसे पहले इसे  डाउनलोड  ले। 

आप हमारा refferal code का इस्तेमाल कर सकते है , जिससे आपको 21 रु मिल जायेगे।    

        👇👇👇👇👇👇👇👇

                  2q0zh57

Google pay Download Link --  https://g.co/payinvite/2q0zh57

डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे।  ओपन होने के बाद आपको इसमें अपना

मोबाइल नंबर डालना है countru code के साथ।  उचित यही होगा कि आपके बैंक में

जो मोबाइल नंबर आपने दिया है , उसी नंबर को यहाँ भी डाले।  

इसके बाद अगले पेज पर पहुंच जायेगे जहाँ आपको अपना ईमेल अकाउंट select करने  कहा जायेगा। 

जिस ईमेल अकाउंट को आप देना चाहते है उसे यहाँ select कर ले।  

इसके बाद Google Pay के सारे term & conditions आपको देखने मिल जायेगे।

  यदि आप चाहे तो इसे पढ़ सकते है। इसके बाद accept and continue पर क्लिक कर देना है।  

accept and continue पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा। 

जो 6 अंको का होगा।  इसे भर दे।  OTP verify  होने के बाद अगले पेज पर पहुंच जायेगे।  

इस पेज पर आपको पासवर्ड लगाने का option मिलेगा।  यहाँ 2 option मिलेंगे पासवर्ड लगाने के लिए।  

1 . use your screen lock :  यदि आप चाहते है कि आपके फ़ोन में फ़ोन के screen को ऑन करने के लिए जो पासवर्ड आपने लगाया हुवा है, उसी पासवर्ड को Google Pay app को ऑन करने के लिए लगाना चाहते है।  तो पहले option पर  ( use your screen lock ) क्लिक करे।  

2. और यदि आप चाहते है कि  Google Pay app के लिए अलग से पासवर्ड बनाये , तो दूसरे option ( create google pay  ) पर क्लिक करेंगे।  

select करने के बाद  continue पर  क्लिक  करना है।  

continue करने के बाद फ़ोन के contact को allow करने के लिए आपसे परमिशन माँगा जायेगा।  इसपर allow पर क्लिक कर दे।  

और इस तरह आपका Google Pay अकाउंट बन चूका।  जिसका होम पेज कुछ इस तरह नजर आएगा। 

आप इसे भी पढ़ सकते है -   PAYTM से बैंक में पैसे कैसे TRANSFER करे  


google pay

आप youtube पर हमारा वीडियो भी देख सकते है।  



Google Pay का इस्तेमाल कैसे करें ?


जैसा कि आप जानते है Google Pay ऑनलाइन पेमेंट app है। तो
इसके जरिये आप हर तरह के पेमेंट कर सकते है। जैसे कि
मोबाइल रिचार्ज , बिजली बिल का पेमेंट वो भी घर बैठे अपने फ़ोन से।
बस , रेल और हवाईजहाज की टिकट भी बुक कर सकते है। साथ ही
अपने आस पास स्थानीय इलाको में भी किसी भी दुकान में खरीदारी के
बाद अपना बिल ऑनलाइन दे सकते है Google Pay से।


आप Zomato , Swiggy जैसे aap से अपना पसंदीता खाना आर्डर कर
सकते है। आप amazon , flipkart जैसे वेबसाइट से मनचाहा खरीदारी
कर के Google Pay से पेमेंट कर सकते है।
आप किसी को भी घर बैठे अपने मोबाइल से Google Pay के जरिये पैसे
भेज सकते है। जिसे आप पैसा भेजना चाह रहे है , यदि वो व्यक्ति
Google Pay का इस्तेमाल नहीं करता , तौभी आप उसे पैसे भेज सकते
है। ऐसे में आपको उसके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने पड़ेगे। जिसे
आप Google Pay के जरिये ही बहुत आसानी से घर बैठे ही भेज सकते है।

Google Pay से पैसे कैसे कमाए ?

online payment app ( Google Pay ) से पैसे कमाने के ऐसे तो बहुत से
तरीके है। लेकिन मैं यहाँ आपको सिर्फ वही तरीका बताउंगा जो सबसे आसान
, उचित और ज्यादा फायदेमंद है। बाकि तरीके इतने विश्वासजनक नहीं है , इसलिए उन तरीको की बात यहाँ नहीं करेंगे। मैं जो तरीके आपको बताने जा रहा हूँ , वो तरीका खुद Google Pay हमें देता है। ताकि उसके यूजर भी Google Pay से कुछ पैसे कमा सके।


1 . पहला तरीका है - Google Pay app को अपने दोस्तों को share करके। आपको Google Pay एक invitation लिंक देगी , जिसके जरिये आप अपने
दोस्तों को invite कर सकते हो। जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए लिंक से
Google Pay को डाउनलोड करेगा। और डाउनलोड करने के बाद जैसे ही वो व्यक्ति अपना पहला पेमेंट किसी को भी Google Pay के जरिये करता है ,

तो आपको आपके Google Pay अकाउंट में 125 रु तुरंत मिल जायेगे। आप सोच सकते है एक व्यक्ति के डाउनलोड से आपको 125 रु मिल रहे है। तो आप कितना ज्यादा कमा कर सकते है। इसके लिए सिर्फ आपके पास बहुत से लोग होने चाहिए।


2 . दूसरा तरीका है --- Google Pay reward . जब भी किसी को अपने Google Pay से पेमेंट करते हो , जैसे आपने बिजली का बिल ऑनलाइन भर दिया। किसी दुकान पर कुछ भी खरीदने के बाद cash पैसो का इस्तेमाल करने के बजाएं ऑनलाइन आपने भुगतान कर दिया। किसी को आपने पैसे भेज दिए। मतलब जितनी बार आप Google Pay का इस्तेमाल करके ऑनलाइन कुछ भी भुगतान
करेंगे , उतनी बार हर भुगतान पर हमें Google Pay की तरफ से कैशबैक मिलेगा।
या कैशबैक की जगह कुछ न कुछ reward मिलते रहेंगे। तो इस तरह आप जितना ज्यादा Google Pay का इस्तेमाल करेंगे , उतना ज्यादा पैसे बना सकते है।

Paytm से बैंक में पैसे कैसे transfer करे

 नमस्कार दोस्तों , आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि paytm से किसी के बैंक अकाउंट में 

पैसे कैसे ट्रांसफर करे।

अब समय ऑनलाइन payment और ऑनलाइन transaction का है।

ऐसे में यदि आप अभी भी manually payment और transcations करते है तो

कहीं ना कहीं आप इस तेज़ रफ़्तार वाली जिंदगी में बहुत पीछे रह जायेगे।


जिन कामों के लिए पहले लम्बी लम्बी लाइनें लगनी होती थी ,

अब वही काम लोग घर बैठे अपने मोबाइल से बहुत आसानी से कर लेते है।

यदि आपके हाथ में भी एक स्मार्टफोन है तो आप भी इसका इस्तेमाल करके बहुत सारी

सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

Paytm ka use kaise kare


यदि आप paytm का इस्तेमाल कर रहे है अपने मोबाइल पर , तो आपको पता ही होगा कि

paytm में कितनी सारी सुविधाएं मिल जाती है। आप घर बैठे बिजली का बिल भर सकते है।

मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। बस , ट्रैन , फ्लाइट की टिकेटे खरीद सकते है।

ऐसे बहुत से काम आप आसानी से घर बैठे कर लेंगे जिनके लिए पहले आपको

कितना मेहनत और समय देना पड़ता था।


इस कड़ी में आप paytm से किसी को भी पैसे भेज सकते कुछ सेकंड में वो भी अपने मोबाइल से घर बैठे।

इसके लिए आपको बैंक का चक्कर काटने की जरूर ही नहीं है। आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।

अब आप अपनों से कितनी ही दुरी पर क्यों ना हो , दुनिया के किसी भी कोने में हो।

पैसे लेन -देन की समस्या अब ख़त्म हो चुकी है।

paytm से बैंक में पैसे कैसे transfer करे ?


किसी को भी paytm से पैसे भेजना बहुत आसान है। जब सामने वाला यानि ,

जिनको आप पैसा भेजना चाहते है यदि वो भी अपने फ़ोन में paytm इस्तेमाल करता हो तो।

लेकिन यदि जिनको आप पैसा भेजना चाहते है उनके पास paytm नहीं है तो थोड़ी सी दिक्कत आ जाती है।

ऐसे में आपको उनके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने पड़ जाते है। तो चलिए जान लेते है कि paytm

से किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे कैसे transfer करे।




बैंक अकाउंट में पैसे transfer करने के लिए आपको इस चीज़ो की जरुरत पड़ेगी।

1 . आपके फ़ोन में paytm का app होना चाहिए। और paytm में आपने अपने
    बैंक अकाउंट का डिटेल भरा हो।


   यदि आपने अभी तक paytm अपने फ़ोन में डाउनलोड नहीं किये है , तो इस लिंक पर क्लिक करके अभी             डाउनलोड कर ले। 

                   👇👇👇

  Download Paytm  


   इस लिंक से डाउनलोड करेंगे तो आपको 100 रूपए का कैशबैक मिलेगा ।

  जब आप अपने paytm से पहला transaction पूरा कर लेते है। जैसे ही पहली बार आप अपने paytm से किसी    को भी पेमेंट करेंगे , वैसे ही आपको कैशबैक के जरिये 100 रूपए आपके paytm अकाउंट में आपको मिल           जायेगे।

2 . जिनको आप पैसा भेजना चाहते है , उनका बैंक अकाउंट नंबर आपके पास होना चाहिए।

 
3 . जिस किसी बैंक में भी आप पैसा भेजना चाह रहे है, उस बैंक का आई एफ एस सी कोड आपके पास होना              चाहिए।


4 . जिस व्यक्ति के नाम से आप पैसा भेजना चाहते है ,यानि कि जिस व्यक्ति का अकाउंट नम्बर आपके पास है             उनका नाम आपको पता होना चाहिए।


5 . उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए , हालाँकि यह बिलकुल भी जरुरी नहीं है। यदि नंबर है         तो अच्छी बात है और यदि नहीं तो भी कोई दिक्कत नहीं है।

Paytm से बैंक अकाउंट में पैसे transfer करे step by step

ये सारी चीज़े होने के बाद अब आपको Paytm ओपन करना है।

ओपन करने के बाद कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा , जैसे कि आप निचे देख सकते है।
यहाँ आपको send money to bank A /C पर क्लिक करना है।

paytm se bank me paise kaise transfer kare


इसके बाद कुछ इस तरह का पेज खुल कर आएगा। यदि आप अपने ही किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजना चाहते है तो

paytm se bank me paise kaise transfer kare


to your own A /C पर क्लिक करे। ☝☝
यदि दूसरे किसी के अकाउंट में भेजना चाहते है तो to bank account के ऑप्शन पर क्लिक करे।☝☝

इस बाद कुछ इस तरह का पेज खुल कर आएगा , जैसा आप निचे देख रहे है।👇👇

paytm se bank me paise kaise transfer kare


यहाँ आपको उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर डालना है जिनको आप पैसे भेजना चाहते है। उसके निचे IFSC कोड डाले।
उसके निचे मोबाइल नंबर। यही है तो दे सकते है अन्यथा छोड़ दे , ये जरुरी नहीं है।
उसके निचे अकाउंट होल्डर का नाम , जिनके नाम से अकाउंट है उनका नाम डालना है।

ठीक उसके निचे proceed पर क्लिक कर देना है।


अब नए पेज पर पहुंच जायेगे , यहाँ दुबारा से आपको वही बैंक अकाउंट नंबर डालना है . फिर confirm पर क्लिक करना है।

paytm se bank account me paise kaise bheje


इसके बाद आपको amount (रकम ) डालना है , जितना पैसा आप भेजन चाहते है।

paytm se paise kaise bheje



उसके बाद निचे pay पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जायेगे। जहाँ आपको आपने password डालना होगा।

अपने paytm का upi pin डालना है। जैसे ही आप पिन डालते हो आपका पैसे कुछ सेकंड में

उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में चला जायेगा , जिनको आप पैसे भेजना चाहते हो।

paytm se kisi ke bank account me paise kaise daale


तो देखा आपने कितनी आसानी से घर बैठे आप अपने फ़ोन से

कुछ step follow करके किसी के भी बैंक में पैसे भेज सकते है।
उम्मीद है ये पोस्ट ( Paytm से बैंक में पैसे कैसे transfer करे )आपके काम आई होगी।

यह भी पढ़े -   TRUECALLER में अपना नाम कैसे चेंज करे




truecaller में अपना नाम कैसे चेंज करे

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि truecaller में हम अपना नाम कैसे बदल सकते है। आज के समय में लगभग हर कोई truecaller एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में जरूर इस्तेमाल में लाता है। truecaller में हमें नॉर्मल कॉल लॉग की जगह एडवांस कॉल लॉग मिल जाता है जो बहुत काम आता है। और इस बढ़ते आधुनिक समय में हर कोई कुछ नया और ज्यादा इनफार्मेशन मिलने वाली चीज़ो का शौक़ीन रखता है।


truecaller कैसे काम आता है ?


नॉर्मल कॉल लॉग की जगह truecaller में हमें एडवांस फीचर्स मिलते है। truecaller को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद हमें किसी का भी कॉल आता है , तो हमें उसका नाम और लोकेशन truecaller में दिख जाता है। भले ही हमने उस कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर अपने फ़ोन में सेव नहीं किया हो फिर भी।


इससे हमें कोई भी नए नंबर से कॉल करता है तो हमें पता चल जाता है की किसने हमें कॉल किया था , और उसका लोकेशन क्या है।
दूसरा , इसमें हम देख सकते है कि हमारे फ़ोन के contact में जितने भी नंबर हमने सेव कर रखे है , उसमे से कौन अभी किसी दूसरे कॉल पर किसी से बात रहा है। truecaller के जरिये हम जान सकते कि कौन अभी कॉल पर busy है और कौन नहीं।
truecaller के जरिये हमें  यह भी पता चल जाता है कि किसने अपना फ़ोन silent पर रखा है और किसने normal mode पर।

अब तो आप truecaller के जरिये लोन भी ले सकते है। जी हाँ truecaller लोन की भी सुविधा देता है।

आइए देखते है कि truecaller में अपना नाम कैसे चेंज करे

आप इस विषय में यूट्यूब पर हमारा वीडियो भी देख सकते है  👇👇👇




इसके लिए आपको truecaller को अपने फ़ोन में open कर लेना है। open करने के बाद truecaller का home पेज कुछ इस तरह का दिखाई देता है। आप आपको सबसे ऊपर बाईं तरफ ( left side ) सबसे ऊपर तीन लकीर वाला चिन्ह दिखाई दे रहा होगा इसपर क्लिक करना है।


truecaller में अपना नाम कैसे चेंज करे

इसपर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का ऑप्शन आपको खुल जायेगा। इसमें आपको सबसे ऊपर ही आपका मोबाइल नंबर और नाम दिख रहा होगा।
टिक उसके बगल में पेंसिल का चिन्ह मिलेगा। truecaller पर अपना नाम चेंज करने के लिए इस पर क्लिक कर दे।


truecaller में अपना नाम कैसे चेंज करे


क्लिक करने का बाद कुछ इस तरह का पेज आपके सामने आ जायेगा। यहाँ पर आपको first name , last name , phone number , email आदि का ऑप्शन दिख जाएगा। यहाँ पर आप अपना नाम बदल कर कुछ भी लिख सकते है।  यह भी जान ले 👉  नया मोबाइल खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

truecaller में अपना नाम कैसे चेंज करे


इस तरह truecaller में आपका नाम बदल जाएगा। इसके बाद से जब भी आप किसी को कॉल करोगे तो आपका असली नाम की जगह यही नाम दिखाएगा जो आपने यहाँ पर लिखा है।

इस तरह truecaller का इस्तेमाल करते हुए भी कोई भी आपका असली नाम पता नहीं कर पाएगा।